राजस्थान में होने वाले आगामी 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव की तैयारी हेतु आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा तथा खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम में लेकर संगठन को विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के मद्देनजर सक्रिय करने तथा आमजन को पार्टी के साथ जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए ।
जयपुर, 27 अगस्त। राजस्थान में होने वाले आगामी 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव की तैयारी हेतु आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा तथा खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम में लेकर संगठन को विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के मद्देनजर सक्रिय करने तथा आमजन को पार्टी के साथ जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए ।
बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने उपस्थित कांग्रेस नेताओं से संवाद करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये तथा संगठनात्मक सक्रियता हेतु पार्टी नेताओं को निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेतागण विधानसभा क्षेत्र में मंडल एवं ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर बूथ कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को सक्रिय करें तथा बीएलए की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को शीघ्र प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में पूर्णतया सक्रिय होकर आम जनता से संवाद कर राजस्थान की भाजपा सरकार तथा केंद्र सरकार की विफलताओं को आमजन के बीच उजागर करना होगा। उन्होंने कहा कि मंडल एवं ब्लॉक स्तर पर सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने हेतु ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी में स्थान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने देवली-उनियारा तथा खींवसर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां प्रदान की एवं 7 दिन में निर्देशों की पालना में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कल प्रातः 10.00 बजे विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक होगी। उसके पश्चात दोपहर 3.00 बजे दौसा के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक ली जाएगी। बैठक में विधानसभा उप-चुनाव हेतु संगठन कीे सक्रियता बढ़ाने हेतु गठित चार सदस्यीय समिति के सदस्यों के साथ ही क्षेत्र के स्थानीय प्रमुख कांग्रेसजन बैठक में भाग लेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज बैठक में प्राप्त फीडबैक के आधार पर खींवसर विधानसभा क्षेत्र के खींवसर ब्लॉक ‘‘ए’’ तथा खींवसर ब्लॉक ‘‘बी’’ के ब्लॉक अध्यक्ष, इसी के साथ ही खींवसर
विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा खींवसर विधानसभा क्षेत्र के मंडल कांग्रेस कमेटियों का गठन कर अध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश जारी किये।
चतुर्वेदी ने बताया कि खींवसर ब्लॉक ‘‘ए’’ के अध्यक्ष पद पर श्री पूसाराम आचार्य, खींवसर ब्लॉक ‘‘बी’’ के अध्यक्ष पद पर श्री राजेन्द्र फिड़ौदा, कुचेरा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर श्री इंसाफ खान को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मण्डल कांग्रेस कमेटियों में करनू-श्रीमती रामी देवी, पांचोड़ी-श्री श्रवण राम विश्नोई, भुन्डेल-श्री इकबाल, पांचला सिद्धा-श्री जालाराम थामड़िया, खींवसर-श्री जुगलकिशोर, खरनाल-श्री गणपत राम धोलिया, खजवाना-श्री कासम अली, संखवास-श्री बुद्धाराम मुण्डेल, हरसोलाव-श्री गणपत राम चौहान तथा नोखा चांदावता-श्री रामप्रकाश रियाड को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Comments
Post a Comment