उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज, बीजेपी और आरएसएस की बड़ी बैठक में सीएम योगी समेत अन्य रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज, बीजेपी और आरएसएस की बड़ी बैठक में सीएम योगी समेत अन्य रहे मौजूद
लखनऊ 22 अगस्त (पीएमए) उत्तर प्रदेश के सी एम योगी की मौजूदगी में बुधवार को बीजेपी और आरएसएस के बीच हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई. उपचुनाव, संगठन और सरकार में सामंजस्य स्थापित करने को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक मुख्यमंत्री आवास पर रखी गई थी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र सिंह चौधरी की बीजेपी आलाकमान से मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी हलचल
उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय हलचल तेज हो गई, जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन से आलाकमान नाराज
लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इस बार योगी की अगुआई में एनडीए को केवल 36 सीटों पर जीत मिली, जबकि इंडिया गठबंधन ने 43 सीटों पर कब्जा जमाया. यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के अंदर नाराजगी चल रही है. बीच में तो नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट भी तेज हो गई थी।
Comments
Post a Comment