भगवान झूलेलाल का चालीहा महोत्सव सम्पन्न

भगवान झूलेलाल का चालीहा महोत्सव सम्पन्न

देश का दर्पण दैनिक न्यूज़
 खैरथल संवाददाता
 अमित शर्मा






खैरथल, सिन्धी समुदाय का चेटीचण्ड के बाद दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव चालीहा साहिब का शनिवार को आरती व पल्लव पाकर समापन किया गया। झुलेलाल मंदिर के व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी एवं महेश आडतानी ने बताया की खैरथल में आनन्दनगर स्थित झूलेलाल मंदिर में बाबा शीतलदास लालवानी एवं किशनगढ़बास के बाबा बाबुलाल के सानिध्य में व पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा के नेतृत्व में आयोजित चालीहा साहब उत्सव 16 जुलाई से नियमित चल रहा था 40 दिन पूरे करने के बाद 24 अगस्त शनिवार को दोपहर 1 बजे भगवान झूलेलाल का विधि विधान से पूजन कर दोपहर 3 बजे अक्खो आदि परवान करने के लिए अलवर के नटनी का बारा के लिए निकले। सभी सेवादारो ने पूरी श्रद्धा के साथ स्नान ध्यान कर जल देवता की पूजा अर्चना कर अक्खो आदि परवान किया।
                           इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान खैरथल नगर परिषद सभापति हरीश रोघा ने झुलेलाल मंदिर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 100 कुर्सियां भेंट की। इस दौरान बाबा दयालदास प्रदनानी,पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा,स्वामी ध्यानगिरी सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद रोघा,बेबुराम बालानी,सेवक लालवानी,मुखी वासदेव दासवानी,मुखी अशोक महलवानी, मुखी टीकमदास मुरजानी,नत्थूमल रामनानी, बाबूलाल गोरवानी, गिरधारीलाल ज्ञानानी,बूलचंद मनवानी,मन्नू मंघवानी, तुलसीदास भूरानी, राजकुमार दादवानी,चतर ज्ञानवानी, किशोर माखीजा,नारू रोघा, धर्मदास तलरेजा,विजय मंघनानी,लीलाराम भगतानी, राजा मंगलानी सहित सैकडों की संख्यां में श्रद्धालु, पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल, भारतीय सिंधु सभा, झूलेलाल सेवा मण्डल के सेवादार मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता