प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने पर अगर आप अगर टोल टैक्स से गुजरे तो लगेगा रुपये जुर्माना।

प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने पर अगर आप अगर टोल टैक्स से गुजरे तो लगेगा रुपये जुर्माना।

  टोल प्लाजा से गुजरते ही वाहन मालिक के मोबाइल पर आ जाएगा चालान 
 *देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता, मुजफ्फरपुर* अपने वाहनों की फिटनेस, प्रदूषण या बीमा प्रमाण पत्र फेल है अथवा नहीं है और आप टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं तो आपका ऑनलाइन चालान कटेगा। एक सप्ताह पहले ही सभी टोल टैक्स पर यह नई व्यवस्था शुरू हुई है। शहर में कई लोगों के मोबाइल पर चालान की रसीद आ गई है। लोग इससे हैरान हैं। इस नई व्यवस्था से अगर वाहन का फिटनेस या बीमा नहीं है तो ऑनलाइन चालान कटना तय है। पीड़ित अंकित भारद्वाज ने बताया कि उनकी गाड़ी का प्रदूषण प्रमाण पत्र फेल हो गया था। जैसे ही वे मनियारी के टोल प्लाजा से गुजरे, आधे घंटे के अंदर ही उनके मोबाइल पर दस हजार रुपये का चालान आ गया। उन्हें इसकी पहले से जानकारी नहीं थी। अंकित भारद्वाज ने लोगों से अपील की है कि वे लोग इसका ध्यान रखें,सोशल मीडिया पर चालान की फोटो और पोस्ट के जरिए लोगों को सावधान किया है,वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं सभी अपडेट रखें, *ऐसे काम करता है टोल प्लाजा* 

यह व्यवस्था एक सप्ताह पहले सभी टोल टैक्स पर शुरू हो गई है। अगर वाहन का कोई दस्तावेज गायब है तो उसे तुरंत सही करवा लें ताकि आप जुर्माने से बच सकें।

 *सत्येंद्र यादव, डीटीओ* 

टोल प्लाजा में लगा सीसीटीवी कैमरा परिवहन विभाग के सर्वर से जुड़ा हुआ है। वहां पर ई-डिटेक्शन सेल है। जैसे ही कोई वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है। वहां लगा सीसीटीवी वाहन का नंबर लेकर परिवहन विभाग के सर्वर पर भेज देता है। इसके जरिए वाहन के बारे में पता चल जाता है कि वाहन की फिटनेस, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र अपडेट है या नहीं। कैमरा चालक की फोटो भी भेजता है, जिससे पता चलता है कि चालक बेल्ट लगाए हुए है या नहीं। परिवहन विभाग का सर्वर वाहन के नंबर से उसकी फिटनेस की जांच करता है और वाहन मालिक के मोबाइल पर तुरंत ऑनलाइन चालान भेज दिया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता