पातेपुर (बिहार वैशाली) में भी भारत बंद का दिखा असर यातायात पूर्णतः बाधित।
पातेपुर में भी भारत बंद का दिखा असर यातायात पूर्णतः बाधित।
देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
एससी एसटी के आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर दिए पातेपुर में बंद का असर दिखा गया।आदेश के विरोध में भीम आर्मी सेना के द्वारा भारत बंद के आह्वान पर पातेपुर में भी कई स्थानों पर बंद रहा। महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग के विभिन्न चौक चौराहा पर दलित एवं महादलित के लोगों ने बीच सड़क पर त्रपाल बिछाकर एवम समयाना में बैठकर आवा गमन को पूर्णता बाधित रखा। जाम का असर सुबह 7:00 से दोपहर करीब 2:00 बजे तक देखा गया। बंद के दौरान कोठिया पुल के पास बहुआरा ,
मालपुर , बरडीहा डभैच्छ एवम चिकनौता एन एच 28 पर यातायात बंद किया। इसके साथ पातेपुर बाजार पर भी बंद का असर दिखा। प्रखंड क्षेत्र के पेट्रोल पंप ,लाइन होटल ,बस स्टैंड के साथ विभिन्न दुकानों पर भी बंद का असर दिखाई दिया। जिससे क्षेत्र में लाखों रुपए का नुकसान बताई जा रही है। भारत बंद के दौरान यहां यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई महिला पुरुष को पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाते देखा गया। कई जगहों पर मोटरसाइकिल छोटी वाहन एंबुलेंस के साथ पत्रकार को भी जाने से रोक दी गई ।जिस कारण यात्रियों एवं बंद समर्थकों के बीच झड़प देखने को मिला। वहीं कई स्थानों पर बंद समर्थकों द्वारा भीड़ को जुटाने के लिए नाबालिग बच्चों को भी सड़क जाम में शामिल किया गया।
इस मौके पर पातेपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सनोज पासवान एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व जिप सदस्य तारक चौधरी के नेतृत्व में पातेपुर बाजार के दुकान को बंद कराया गया। वहीं महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग के दभैछ में
लोजपा नेता राज बहादुर गिरी उर्फ ललन गिरी ,राजेश सिंह (लोजपा नेता.आर) बहादुर पासवान पूर्व मुखिया राजेंद्र राम पंचायत समिति कैलाश पासवान राम जीनस पंचायत समिति पासवान भविछन पासवान,जिला परिषद सागर साहनी की मौजूदगी में बंद का असर दिखा । वहीं समस्तीपुर जिला से वैशाली जिला में आने वाली मुख्य मार्ग के कोठिया पुल के पास संजय पासवान मुखिया प्रतिनिधि तारा पासवान, देव कुमार साहनी, पूर्व जिप प्रतिनिधि प्रमोद राम,संतोष पासवान , अभय पासवान, पप्पू पासवानआदि की मौजूदगी में बीच सड़क पर बांस
बल्ला लगाकर जामकर यातायात को बाधित किया । वहीं बंद समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश विरुद्ध जमकर नारा बड़ी किया।
Comments
Post a Comment