आईजीआरएस के कागजी निस्तारण में यूपी की बलिया पुलिस अव्वल

आईजीआरएस के कागजी निस्तारण में यूपी की बलिया पुलिस अव्वल 

लखनऊ 20 अगस्त (पीएमए) यूपी के सी एम योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण पोर्टल आईजीआरएस के कागजी निस्तारण में उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस प्रदेश में अव्वल दिख रही।
बलिया जनपद के चंदाडीह ग्राम सभा निवासी निर्मला यादव जो डोमेस्टिक वायोलेंस एक्शन ग्रुप उत्तर प्रदेश की प्रदेश महासचिव भी हैं के प्रकरण में थाना उभांव पुलिस ने आईजीआरएस अन्तर्गत जो रिपोर्ट दी है उसके आधार पर आईजीआरएस में बलिया पुलिस की करतूत जगजाहिर है। एक अन्य मामला कोतवाली सदर का प्रकाश में आया है।कोतवाली पुलिस के एस आई राजू कुमार की रिपोर्ट तो और कौतुहल से भरा है। सहरसपाली मौजा के एक जमीन पर कब्जा के मामले में दरोगा जी बिना मौका मोआइना किए ही रिपोर्ट दाखिल कर आईजीआरएस प्रकरण को निस्तारित कर वाहवाही लूट लिया। बलिया पी एम ए संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के अनेको मामले हैं जो आईजीआरएस मामले में बलिया पुलिस की रिपोर्ट आंकड़ो से साबित करती हैं कि बलिया की पुलिस आईजीआरएस के कागजी निस्तारण में उत्तर प्रदेश में अव्वल है।


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*