खैरथल निवासी राकेश शर्मा राज्यस्तर पर सम्मानित स्वास्थ्य निदेशक रविप्रकाश माथुर ने दिया प्रशस्ति -पत्र
खैरथल निवासी राकेश शर्मा राज्यस्तर पर सम्मानित स्वास्थ्य निदेशक रविप्रकाश माथुर ने दिया प्रशस्ति -पत्र
देश का दर्पण दैनिक
न्यूज़ खैरथल संवाददाता
अमित शर्मा
खैरथल-तिजारा: खैरथल निवासी राकेश शर्मा पुत्र
मुरारीलाल शर्मा जो एस एम एस अस्पतालों,जयपुर में नर्सिग आफिसर पद पर कार्यरत है स्वतंत्रता दिवस पर निष्ठा,लगन,कर्तव्यनिष्ठता के लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य, एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान के निदेशक रविप्रकाश माथुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया शर्मा को पूर्व में भी नर्सिंग कौंशिल द्वारा सम्मान मिल चुका है शर्मा को सम्मान मिलने पर खैरथल के गणमान्य लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं दी
Comments
Post a Comment