कोटा राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर ने बदमाशों संग किया गार्ड पर हमला, वारदात को अंजाम देने के लिए ले भागे थे बंदूक, तीनों गिरफ्तार


देश का दर्पण

संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया

हिस्ट्रीशीटर ने बदमाशों संग किया गार्ड पर हमला, वारदात को अंजाम देने के लिए ले भागे थे बंदूक, तीनों गिरफ्तार

कोटा : शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने सुरक्षा गार्ड से लाइसेंसी बंदूक लूटने के मामले का पटाक्षेप कर दिया है. इस मामले में तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन पर अब तक 46 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. आरोपी छीनी गई बंदूक से घटना को अंजाम देने वाले थे. हालांकि इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में सिक्योरिटी गार्ड पाइप से हमला होने के चलते चोटिल हो गया.

मामले का खुलासा करते हुए विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीशचंद चौधरी ने बताया कि गत 20 अगस्त की शाम को पेट्रोल पंप से ड्यूटी कर वापस लौट रहे एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ झालावाड़ रोड लायंस क्लब भवन के नजदीक बाइक सवार तीन युवकों ने मारपीट की. उसके हाथ पर लोहे के पाइप से हमला किया और पत्थर भी फेंके. इसी दौरान गार्ड की लाइसेंसी टोपीदार दो नाली बंदूक बदमाश उठा कर ले गए.
इस मामले में त्वरित मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था. पुलिस ने घटनाक्रम के 8 घंटे बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से लूट के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लोहे के पाइप के साथ बंदूक भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियों में 25 वर्षीय चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश बैरवा, 24 वर्षीय नवीन बैरवा और 23 वर्षीय कालू सुमन शामिल हैं.गिरफ्तार आरोपियों में चंदू पर 38 मुकदमे हैं. वह कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके खिलाफ मारपीट हत्या, मारपीट, जुआ-सट्टा, जानलेवा हमला, एक्साइज, आर्म्स एक्ट, पॉक्सो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं के मुकदमें हैं. इसी तरह से आरोपी नवीन बैरवा के खिलाफ हत्या, मारपीट, जुआ, आर्म्स एक्ट, लूटपाट व जानलेवा हमले के पांच मामले हैं. आरोपी कालू के खिलाफ तीन मुकदमे जानलेवा हमला व मारपीट के दर्ज हैं.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता