बिहार के विश्वविद्यालयों में काम कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों को मिल जायेगा जुलाई का वेतन
बिहार के विश्वविद्यालयों में काम कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों को मिल जायेगा जुलाई का वेतन
पटना 20 अगस्त (पीएमए)। बिहार के शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को जुलाई का वेतन जारी करने पर सहमति दे दी है। लेकिन, इसके साथ उनके सामने एक शर्त भी रख दी है। शिक्षा विभाग ने यह साफ कर दिया है कि जो विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों और कर्मचारियों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करेगा उन्हीं का वेतन जारी किया जायेगा।
राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को जुलाई का वेतन भुगतान में विलंब होगा। इसके लिये विश्वविद्यालयों के ही कुलपति एवं कुलसचिव जिम्मेदार हैं। क्योंकि, शिक्षा विभाग द्वारा बीते दो महीने में कई बार स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के बारे में अद्यतन रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। जिसे विश्वविद्यालयों ने उपलब्ध नहीं कराया है।
इससे नाराज शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को आगाह करते हुये इस शर्त के साथ वेतन मद में राशि जारी करने का निर्देश दिया है कि जो विश्वविद्यालय अपनी रिपोर्ट को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करेगा, उसे ही जुलाई का वेतन राशि जारी किया जायेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कुलपतियों को कहा गया है कि कई बार निर्देश देने पर भी विश्वविद्यालयों की ओर से शिक्षकों व कर्मचारियों के बारे में रिपोर्ट भेजने में लापरवाही बरती जा रही है। इसको देखते हुये शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि रिपोर्ट भेजने के बाद ही संबंधित विश्वविद्यालयों को जुलाई का वेतन राशि उपलब्ध कराया जायेगा।
बता दें कि, सभी विश्वविद्यालयों से शिक्षकों और कर्मचारियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी थी। रिपोर्ट में शिक्षकों, पदाधिकारियों व कर्मचारियों के पद, कार्यरत संख्या के साथ ही उनके वेतनमान के साथ रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इस बीच दरभंगा स्थित कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है।
Comments
Post a Comment