कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल में जूनियर महिला डाक्टर से दरिंदगी की घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर बंगाल में मंगलवार दोपहर छात्रों के राज्य सचिवालय मार्च


रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हावड़ा, पश्चिम बंगाल 

अपडेट : 
आरजी कर कांड के खिलाफ छात्रों के राज्य सचिवालय मार्च के दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़पें, प्रदर्शकारियों ने सांतरागाछी व हावड़ा ब्रिज पर पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ा 

हाईलाइटर :: 
- पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की जबरदस्त झड़प, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी दागे
- लाठीचार्ज में दर्जनों छात्र घायल, हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी, पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल 
- राज्य सचिवालय नवान्न व आसपास 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात 
- मार्च को रोकने के लिए अभेद किले में तब्दील कोलकाता व हावड़ा 

 कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल में जूनियर महिला डाक्टर से दरिंदगी की घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर बंगाल में मंगलवार दोपहर छात्रों के राज्य सचिवालय मार्च (नवान्न अभियान) के दौरान पुलिस के साथ जमकर हिंसक झड़पें देखने को मिली है। पुलिस प्रशासन के तमाम सुरक्षा इंतजाम के बावजूद मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी छात्रों की भीड़ ने कई जगहों हावड़ा के संतरागाछी और हावड़ा ब्रिज पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया और आगे बढ़ने की कोशिश की। इसको लेकर पुलिस के साथ दोनों जगहों पर प्रदर्शनकारियों की जबरदस्त झड़पें हुईं है।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले दागे हैं। वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है।लाठीचार्ज में दर्जनों छात्र घायल हुए हैं। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। दूसरी ओर, पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 
पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है। हावड़ा मैदान में भी पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया है। छात्रों के इस मार्च के मद्देनजर पूरे कोलकाता व हावड़ा में भारी तनाव का माहौल है। पश्चिम बंगाल छात्र समाज नामक संगठन ने इस मार्च का आह्वान किया था। नवान्न अभियान के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मार्च को रोकने के लिए कोलकाता व हावड़ा को पहले ही अभेद किले में तब्दील कर दिया गया था। हावड़ा में स्थित राज्य सचिवालय नवान्न व आसपास 6,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए नवान्न आने वाले सभी रास्तों (एंट्री) प्वाइंट्स पर पुलिस ने पहले ही मजबूत बैरिकेड्स लगा दिए थे। हालांकि तमाम सुरक्षा इंतजाम के बावजूद प्रदर्शकारियों की भीड़ ने कई बैरिकेड्स को तोड़ दिया। जगह-जगह बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी छात्र आरजी कर की घटना के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर नारेबाजी कर रहे हैं। 

ड्रोन से भी रखी जा रही है नजर 

इस मार्च को अवैध बताते हुए पुलिस प्रशासन इसे रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। सुबह से ही पूरे इलाके में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। नवान्न के आसपास बेहद मजबूत सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। आइजी व डीआइजी रैंक के 21 पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा का विशेष जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा एसपी व डीएसपी रैंक के 13 पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के 15 अधिकारी को भी तैनात किया गया है।

बुलाया गया है अतिरिक्त बल

अशांति की आशंका के मद्देनजर हालात को काबू करने के लिए पहले से ही विभिन्न जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है। काम्बैट फोर्स से लेकर रैफ, क्यूआरटी, एचआरएफएस, वाटर कैनन सभी को तैनात किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता