इंदिरा गाँधी जयंती पर छात्राओं ने लिया मेट्रो के सफर का आनन्द।19/11/19
www.deshkadarpan.News.इंदिरा गांधी की जयन्ती पर छात्राओं ने लिया मेट्रो के सफर का आनन्द जयपुर, 19 नवम्बर। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को 350 से भी अधिक छात्राओं ने मेट्रो में निःशुल्क सफर का आनन्द लिया। जयपुर की विभिन्न राजकीय स्कूलों से आईं इन छात्राओं ने ना केवल मेट्रो यात्रा को अपनी सुखद स्मृतियों में समेटा, बल्कि मैट्रो की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने भी बच्चों के साथ सफर किया और उन्हें आयरन लेडी इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ी कई रोचक घटनाएं सुनाईं। उन्होंने बच्चों को बताया कि देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए उनके योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होंने छात्राओं को कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी की तरह ही निडर और सशक्त बनकर समाज में अपना योगदान देना है। श्रीमती भूपेश ने सफर के दौरान बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में भी पूछा तथा यह भी पूछा की वे बड़े होकर क्या बनना...