Posts

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 अप्रैल से 800 स्थानों पर समॅथन मूल्य पर होगी फसल की खरिद।

Image
www.deshkadarpannews.com. राहत / सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश- 15 अप्रैल से 800 स्थानों पर समर्थन मूल्य पर होगी फसलों की खरीद (फाइल फोटो) ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि छोटी और गौण मंडियों में सक्षम ग्राम सेवा सहकारी समितियों की भागीदारी से खरीद हो। (फाइल फोटो) ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि छोटी और गौण मंडियों में सक्षम ग्राम सेवा सहकारी समितियों की भागीदारी से खरीद हो। रबी की फसल को मंडियों तक ले जाने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर है सरकार ने 15 अप्रैल से 247 कृषि मंडियों में समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने की मंजूरी दे दी है। देशकादपॅण.न्यूज, Apr 09, 2020, जयपुर. रबी की फसल को मंडियों तक ले जाने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने 15 अप्रैल से 247 कृषि मंडियों में समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने की मंजूरी दे दी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में करीब 800 स्थानों पर कृषि जिंसों की यह खरीद चरणबद्ध तरीके से होगी। इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न...

कोरोना से जंग स्कूल काॅलेज,माॅल, धमॅ स्थल 15 मई तक बंद ही रहे म॔त्री समुह।

Image
www.deshkadarpannews.com. काेराेनावायरस से जंग / स्कूल-काॅलेज, माॅल, धर्म स्थल 15 मई तक बंद ही रहें: मंत्रिसमूह लॉकडाउन खत्म होने के तारीख नजदीक आते ही। इस पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएं या फिर इसमें कोई रियायत दी जाएं। लॉकडाउन खत्म होने के तारीख नजदीक आते ही। इस पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएं या फिर इसमें कोई रियायत दी जाएं। 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोलने के विकल्पों पर विचार कर रही केंद्र सरकार राजस्थान सहित 8 राज्य बोले- लाॅकडाउन जारी रहे,सीएम गहलोत ने कहा- लॉकडाउन बढ़ाने या खत्म करने का फैसला राज्यों के पास हो । देशकादपॅण.न्यूज, Apr 08, 2020, जयपुर. काेविड-19 पर गठित मंत्रिसमूह ने स्कूल-काॅलेज, शाॅपिंग माॅल व धार्मिक स्थल 15 मई तक बंद रखने की सिफारिश की है। सूत्राें के अनुसार, मंत्रिसमूह की राय है कि लाॅकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने पर भी ये गतिविधियां बंद ही रहनी चाहिए। दूसरी ओर, राजस्थान समेत 8 राज्य की सरकाराें ने केंद्र से 14 अप्रैल के बाद भी लाॅकडाउन जारी रखने काे कहा है। सीएम अशोक गहलोत का लाॅकडाउन बढ़ाने काे लेकर तो ब...

राजस्थान के अलवर में भामासाह के सहयोग से भोजन के पैकेट और रासन वितरण करवाने में लगें हैं मंत्री टिका राम जुली ।

Image
www.deshkadarpannews.com.      कोरोना फाईटस ग्रुप भामाशाह की ओर से गरीब असहाय लोगों को किया गया राशन किट का वितरण ।   देशकादपॅण.न्यूज,  अलवर - जिले में कोरोना महामारी के चलते आए संकट से लड़ने के लिए क ई सँस्था आम आदमी उधोग पति व राजस्थान सरकार गरीब असहाय लोगों की मदद करने जमकर सामने आ रही और मानवता का फर्ज निभा रही हैं । राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने बताया कि अभी तक अलवर जिले में 2लाख 92 हजार गरीब असहाय लोगों को भोजन खिलाया गया है और 33 हजार लोगों में राशन किट वितरण किया गया है और आज से अलवर जिले में किट वितरण की सुविधा की गई जिसमें आम जन व भामाशाह लोगों द्वारा सुविधा की जिसका नेतृत्व नगर परिषद बीना गुप्ता सम्भाल रही । मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार पालना की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति भुखा ना सो पाये चाहे वो व्यक्ति ठेली वाला रिक्शा चालक झुग्गी झोपड़ी वाला गरीब असहाय लोगों की मदद सरकार कर रही है । राजस्थान सरकार गरीब असहाय लोगों की पेंशन बी पी एल स्टेट बी पी एल परिवार के खातो मे ...

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजस्थान मे कोरोना संकट में चलाए जा रहे राहत कायोॅ की जानकारी सतीश पुनिया से लिया ।

www.deshkadarpannews.com.     भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना संकट में, प्रदेश भाजपा द्वारा चलायें जा रहे , राहत कार्यों की जानकारी ली। देशकादपॅण.न्यूज,     जयपुर 8 अप्रेल , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ड़ा सतीश पूनियाँ , राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी सतीश और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से विडियो काँफ़्रेसिंग के ज़रिए प्रदेश में ज़रूरतमंदो के लिए भाजपा द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी ली । ड़ा. पूनियाँ ने जेपी नड्डा को बताया की पूरे प्रदेश के 44 संगठनात्मक ज़िलों के सभी 1078 मंडलो में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राहत सामग्री वितरण और भोजन पैकेट वितरण का काम चल रहा है , अभी तक 28 लाख 62 हज़ार 418 भोजन पैकेट्स का वितरण हो चुका है । 15 लाख से ज़्यादा सूखे राशन के किट बाँटे जा चुके है , साथ ही 3 लाख 56 हज़ार 575 मास्क वितरण का काम भी हो चुका है । इस पूरे अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 1 लाख 31 हज़ार 259 कार्यकर्ता लाक़डाउन का पालन करते हुए काम कर रहे है । ड़ा.पूनियाँ ने जेपी नड्डा को बताया क...

हरियाणा के रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा ने मास्क और सेनिटाइजर का कराया वितरण।

  www.deshkadarpannews.com.     दीपेंद्र हुड्डा ने मास्क और सेनिटाइजर का कराया वितरण ·निजी डॉक्टरों, क्लीनिकों, छोटे सरकारी अस्पतालों, आमजन की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध कराए मास्क और सैनिटाइजर महम के शिवानंद धर्मार्थ औषधालय, सांपला शहर में चिकित्सकों एवं झज्जर में पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए दिलवाई सामग्री कहा - जहां कहीं भी इन चीजों की जरुरत हो तो उन्हें सूचित करें, वे यथा शक्ति सहयोग करेंगे और करवाएंगे । देशकादपॅण.न्यूज;   हर्षित सैनी रोहतक, 7 अप्रैल। राज्य सभा के लिये नव-निर्वाचित सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज महम, सांपला शहर, झज्जर के कई इलाकों में निजी डॉक्टरों, क्लीनिकों, छोटे सरकारी अस्पतालों एवं ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के लिए हजारों मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कराया। दीपेन्द्र हुड्डा ने सबसे पहले महम खेड़ी स्थित शिवानंद धर्मार्थ औषधालय में सैनिटाइजर और मास्क भेजे, जहां इन्हें डॉ. कृष्ण कुमार लाम्बा ने प्राप्त किया। डॉ. लाम्बा ने दीपेन्द्र हुड्डा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे बखूबी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां निभा रहें हैं।...

राजस्थान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने जयपुर कांग्रेस पर लगाये आरोप ।

Image
www.deshkadarpannews.com. (देशकादपॅण.न्यूज); संकट की घड़ी में भी भेदभाव कर रही है सरकार - भाजपा राहत सामग्री वितरण में अनिमियताओं को लेकर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मिला जयपुर कलेक्टर से जयपुर , 7 अप्रेल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज जयपुर कलेक्टर से मिलकर राहत सामग्री पहुँचाने में हो रहे भेदभाव पर नाराज़गी प्रगट की । प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद रामचरण बोहरा , विधायक कालीचरण सराफ़, नरपत सिंह राजवी , अशोक लाहोटी , पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी , पूर्व विधायक अशोक परनामी, कैलाश वर्मा ने ज़िला कलेक्टर को कहा की आपदा की इस घड़ी में भी राहत सामग्री वितरण में प्रशासन भेदभाव कर रहा है , कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा बताए गए स्थानों और लोगों को ही वितरण हो रहा है । भाजपा नेताओं ने कहा की लाकडाउन के दो सप्ताह बीत चुके है , लेकिन जयपुर में अधिकतर स्थानों पर ज़रूरत मंद लोगों तक राशन सामग्री नहीं पहुँची है , यहाँ तक की राशन की दुकानों से भी राशन नहीं मिल रहा है । जयपुर में राधास्वामी सत्संग , इस्कान, अक्षयपात्र , अमरापुर जैसी बड़ी सामाजिक संस्थाएँ ज़रूरतम...

क्या लाॅकडाउन को बढ़ाना चाहते है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ?

Image
पत्रकार से वात करते हुए सीएम अशोक गहलोत बोले- अचानक लॉकडाउन खुला तो मेहनत पर पानी फिर जाएगा। देशकादपॅण.न्यूज,  नई दिल्ली, 7 April, 2020 राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे राज्य में अब तक 32 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. अभी 38 जगहों पर कर्फ्यू लगा हुआ है. इस दौरान हमने बहुत तेजी से लोगों को आइसोलेट किया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने  खास बातचीत   में बताया कि  राजस्थान में अब तक 32 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हालात अभी नाजुक हैं. अचानक लॉकडाउन खुला तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. केंद्र सरकार हालात के हिसाब से लॉकडाउन को प्लानिंग के साथ हटाए तो बेहतर रहेगा. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को फॉलो किया जा रहा है, लेकिन हर राज्य की स्थिति अलग-अलग है, वहां की जनता का व्यवहार अलग है. इसलिए राज्य सरकारों का रोल अहम हो जाता है. मेरे हिसाब से राज्य सरकारों को पहले अपने तरीके से निपटना चाहिए और उसकी रिपोर्ट केंद्र को भेजना चाहिए. 38 जगहों पर कर्फ्यू लगा हुआ है सीएम गहलोत ...