Posts

एआरटीओ के नेतृत्व में पलिया में चला प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप* *एआरटीओ ने किए 09 वाहन सीज, 20 का चालान*

Image
*एआरटीओ के नेतृत्व में पलिया में चला प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप* *एआरटीओ ने किए 09 वाहन सीज, 20 का चालान* देश का दर्पण/सुनहरा ,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। सड़कों पर सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने पलिया व भीरा में दिनभर प्रवर्तन अभियान चलाया। प्रवर्तन दल ने सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसा। प्रवर्तन अभियान के दौरान एआरटीओ ने पलिया में एक बस, 01 मैजिक, एक ऑटो को कर बकाया एवं बिना फिटनेस मिलने पर सीज किया। यात्रियों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित सफर करने की सलाह दी। भीरा में एआरटीओ ने चार वाहन कर बकाया होने पर सीज किए। पलिया, भीरा में करीब 20 वाहनों को सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने पर चालान किया। एआरटीओ ने प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को ना केवल चालान हुआ बल्कि उन्हें भविष्य के लिए सचेत किया कि यदि वह इसकी पुनरावृति करेंगे तो उनका वाहन सीज हो जाएगा। एआरटीओ की इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा। एआरटीओ ने पलि...

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : सरकारी व निजी चिकित्सालयों में मना कन्या जन्मोत्सव, बेटियों को बचाने, पढ़ाने का लिया संकल्प*

Image
*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : सरकारी व निजी चिकित्सालयों में मना कन्या जन्मोत्सव, बेटियों को बचाने, पढ़ाने का लिया संकल्प* देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला महिला चिकित्सालय, निजी क्षेत्र के चोपड़ा नर्सिंग होम, सृजन हॉस्पिटल में नव जन्मी कन्याओं का जन्म उत्सव मनाया गया।  खीरी जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार और डीएम के निर्देश पर जनपद खीरी की जिला महिला चिकित्सालय, निजी क्षेत्र के चोपड़ा नर्सिंग होम, सृजन हॉस्पिटल में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके तहत नवजात शिशुओं से अस्पताल में केक कटवा कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर करीब आधा दर्जन अभिभावकों को बधाई पत्र मिष्ठान बेबी किट आदि का वितरण कर सम्मानित किया गया।  *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा*: डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के प्रति अभिभावकों में सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिए जाने के उद्दे...

मेडिकल कॉलेजों के सुस्त निर्माण पर डीएम खफा, लगाई फटकार* *तय समय में पूरा करे काम, सुस्त गति से चल रहे काम पर डीएम ने दी एक्शन लेने की चेतावनी*

Image
*मेडिकल कॉलेजों के सुस्त निर्माण पर डीएम खफा, लगाई फटकार*  *तय समय में पूरा करे काम, सुस्त गति से चल रहे काम पर डीएम ने दी एक्शन लेने की चेतावनी* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। खीरी में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के उद्देश्य से गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की सुस्त गति पर कड़ी नाराजगी जताई, हर हाल में इनका निर्माण तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मेडिकल कालेज निर्माण परियोजना व्यापक जनहित की हैं। इनमें विलंब स्वीकार नहीं है। सरकार जिले में मेडिकल कालेज के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। वर्किंग एजेंसी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जिले में बनाए जा रहे सरकारी मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य मिशन मोड में तय समय में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए चेताया भी है कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेटलतीफी पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई...

*नवदेवी सम्मान समारोह : चयनित 33 महिलाएं को डीएम ने किया सम्मानित* *नगर विकास विभाग के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम*

Image
*नवदेवी सम्मान समारोह : चयनित 33 महिलाएं को डीएम ने किया सम्मानित* *नगर विकास विभाग के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं नेतृत्व को मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को नगर विकास विभाग के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अन्तर्गत 'नवदेवी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें स्वयं सहायता समूह, सफाई मित्र, सामुदायिक खाद बनाने, मास्टर ट्रेनर, नवाचार, अपशिष्ट प्रबंधन में उद्यमी, वेस्ट टू वेल्थ, निकाय की स्थिति में परिवर्तन, सामुदायिक जागरूकता के लिए विभिन्न निकायों से चयनित 33 महिलाओं को नवदेवी सम्मान से नवाजा गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ दीप जलाकर किया। डीएम ने कहा कि स्वच्छतोत्सव 2023 के साथ नवरात्र पर्व को जोड़ते हुए नगर निकाय द्वारा स्वच्छता के लिए काम करने वाली जिले की 33 महिलाओं को 09 श्रेणियों में नवदेवी सम्मान से सम्मान्नित किया गया। जो सभी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि नवरात्र के नौ दिन मां दुर्ग...

आज अखिल समाज सेवा दल संस्थापक /अध्यक्ष, श्रीमती वर्षा जी नायक, महासचिव श्री विनोद कुमार नायक जी, गुजरात दौरे केदौरान अहमदाबाद पहुंचे

Image
आज अखिल समाज सेवा दल संस्थापक /अध्यक्ष, श्रीमती वर्षा जी नायक, महासचिव श्री विनोद कुमार नायक जी, गुजरात दौरे केदौरान अहमदाबाद पहुंचे वहां पर  गुजरात प्रभारी श्रीमती सरोजबेन, महासचिव श्री सुरेश कुमार जी एवम् सभी सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।  इस कार्यक्रम में विश्व शांति के लिए कोटेश्वर महादेव मंदिर एवम् कोटेश्वर पवित्र नदी पर गनगौर तीज के शुभअवसर पर पूजा अर्चना की गई। एवम् गुजरात टीम के साथ चांदखेड़ा, साबरमती, अहमदाबाद में लोगों से मुलाकात कर मीटिंग की गई। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष, ने कहा कि में विश्वव की सभी मात्रशक्तियो,को नमन करती हूं,वंदन करती हूं। आज वर्तमान में हमारे भारत में हमारी बहन बेटियों के साथ जो भी कुछ ग़लत हो रहा है वह  जल्द रोका जाये, कानूनी कार्रवाई को सरल बनाया जाए, न्याय मिलने की समय सीमा निर्धारित की जाना चाहिए।  संस्था में जो भी हमारी मात्रशक्तियां, सदस्य हैं उन सभी मात्रशक्तियो के मार्गदर्शन में बहुत जल्द भारत की महामहिम श्रीमती राष्ट्रपति मुर्मू जी से मुलाकात कर देश की महिलाओं के साथ हो रहे दोहरे मापदंड के बारे में बताया जाएग...

श्रम विभाग ने अभियान चला चार बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, सेवायोजक को नोटिस जारी*

*श्रम विभाग ने अभियान चला चार बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, सेवायोजक को नोटिस जारी* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 05 वर्षों में बाल श्रम से प्रदेश को मुक्त करने के संकल्प के क्रम में जनपद खीरी में श्रमायुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में सहायक श्रमायुक्त डॉ एम के पाण्डेय के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। बाल श्रम पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद में विभाग ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी सन्तोष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक जैनेन्द्र कुमार और कांस्टेबल राजेश कुमार, चाइल्ड लाइन खीरी के सन्तोष कुमार व रघुवीर, बचपन बचाओ आंदोलन के इंद्रजीत वर्मा व राज बहादुर वर्मा तथा सुचेतना श्रम मजदूर सेवा वेलफेयर सोसायटी के अनुरुद्ध मिश्र ने लखीमपुर खीरी शहर स्थित होटल एवं डेयरी की 04 दुकानों से 04 बाल श्रमिक चिन्हित करते हुए अवमुक्त कराया और संबंधित सेवायोजकों के विरूद्ध नोटिस जारी की। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। वही खीरी रोड पर राजापुर मंडी के सामने स्...

राजस्थान भरतपुर न्यूज़,बन्द रास्ते को खुलवाने में प्रशासन नाकाम

Image
बन्द रास्ते को खुलवाने में प्रशासन नाकाम देश का दर्पण न्यूज जैसा कि बताया गया है कि भरतपुर जिले की उपतहसील क्षेत्र में पट्टी के रास्ते को बसन्त कुमार ने रातों रात बन्द कर दिया। रास्ते की करीब 10-11 की चोडाई में खरंजा ग्राम पंचायत द्वारा बना हुआ था व आने जाने की चौड़ाई में खरंजा उखाड़ दिया। वहाँ पर रास्ता 30-35 घरों का एकमात्र रास्ता गांव की बसावट के समय से था है जिसकी स्थिति इस प्रकार है। ग्राम पंचायत द्वारा नजरी नक्शा आबादी क्षेत्र में आने जाने के रास्ते का बनाया हुआ है। व इसमें खरंजा बनाया हुआ है जिसे रातोंरात उखाड़कर व पास में टीन डाल कर अवरुद्ध कर दिया है। खरंजा की ईटों को उखाड़कर उक्त व्यक्ति ने घर में रख दिया है ओर सरपंच को धमका भी दिया है। वर्तमान में रास्ते की चोडाई मात्र 5-6 फीट शेष रह गई है व रास्ता रोककर मेटेरियल डाल रखा है। प्रार्थीगणों ने जयपुर वकील साहव द्वारा नोटिस भी जारी करवाये व उच्चाधिकारियों को सूचना भी दी गई लेकिन प्रशासन के कान पर जू तक नही रेंगी। प्रशासन आंख कान बंद करके सोता रहा और रास्ता अवरुद्ध करने वालों के होसले बुलंद होते गए लेकिन उन पर प्रशासन के द्वारा कोई क...