Posts

ऑल इंडिया तिब्बत कांग्रेस राजस्थान और राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान में मनाया यूनानी डे।

Image
ऑल इंडिया तिब्बत कांग्रेस राजस्थान और राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान में मनाया यूनानी डे। *जयपुर।* वैशाली नगर स्थित अमर जैन हॉस्पिटल में हकीम मोहम्मद अजमल खान के यौमे पैदाइश को यूनानी डे के रूप में ऑल इंडिया तीब्ब कांग्रेस राजस्थान और राजपूताना ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान में मनाया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में यूनानी डॉक्टर ने शिरकत की। अमर जैन हॉस्पिटल के सीईओ डॉ शेखर हरव्यासी अतिथि के रूप में रहे। इस मौके पर स्टेज पुरुष प्रधान नजर आया। हर साल 11 फरवरी को हकीम अजमल खान की योमें पैदाइश को केंद्र की सरकार द्वारा यूनानी डे मनाने की घोषणा की गई थी। ऑल इंडिया तिब्बत डॉक्टर मकबूल अहमद ने बताया की यूनानी पैथी हजारों साल पुरानी है मगर कुछ 100 सालों से आम जन पर एलोपैथ हावी हो चुकी है जिसकी वजह से लोग यूनानीपैथी को भूल चुके थे मगर एक बार फिर धीरे-धीरे लोग यूनानीपैथी की तरफ आ रहे हैं उन्होंने कहा कि लोगों को यूनानीपैथी की दवाएं महंगी नजर आती है मगर उसको एनालिसिस किया जाए तो सस्ती नजर आएगी। उन्होंने कहा कि यूनानी डे पूरे देश के अलावा विदेश में जहां पर भी यूनानी डॉक्टर मौजूद है इस द...

शिक्षामंत्री मदन सिंह दिलावर ने किया महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का दौरा, जमीन पर बैठकर पढ़ते मिले

Image
भरतपुर शिक्षामंत्री मदन सिंह दिलावर ने किया महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का दौरा, जमीन पर बैठकर पढ़ते मिले बच्चे इस दौरान वे बच्चों की क्लास में गए और उन्हें पढ़ाया। राज्य मंत्री ने स्कूल में मौजूद टीचर से उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी ली। मंत्री दिलावर ने बच्चों को पढ़ाने के साथ ही बच्चों से कई सवाल भी किए। उन्होंने बच्चों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया और स्कूल में गंदगी को देख तुरंत साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में कुछ कमियां हैं तो कुछ अच्छाइयां भी हैं। स्कूल में शिक्षा का स्तर ठीक है। टीचर भी अच्छा पढ़ा रहे हैं। स्कूल में अनुशासन है, लेकिन यह इंग्लिश मीडियम स्कूल है। इसमें सभी टीचर इंग्लिश मीडियम के होने चाहिए थे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी स्कूल का टैग तो लगा दिया, लेकिन टीचर नहीं दिए। यह उचित नहीं है। स्कूल में छात्रों के लिए फर्नीचर नहीं होने पर राज्यमंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यहां के भामाशाहों से निवेदन करूंगा कि बच्चों के लिए टेबल-कुर्सियों की व्यवस्था करें। हम शिक्षा का प्रबंधन ठीक करने का प्रयास करेंगे।

शिक्षामंत्री मदन सिंह दिलावर ने किया महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का दौरा, जमीन पर बैठकर पढ़ते मिले

Image
भरतपुर शिक्षामंत्री मदन सिंह दिलावर ने किया महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का दौरा, जमीन पर बैठकर पढ़ते मिले बच्चे इस दौरान वे बच्चों की क्लास में गए और उन्हें पढ़ाया। राज्य मंत्री ने स्कूल में मौजूद टीचर से उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी ली। मंत्री दिलावर ने बच्चों को पढ़ाने के साथ ही बच्चों से कई सवाल भी किए। उन्होंने बच्चों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया और स्कूल में गंदगी को देख तुरंत साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में कुछ कमियां हैं तो कुछ अच्छाइयां भी हैं। स्कूल में शिक्षा का स्तर ठीक है। टीचर भी अच्छा पढ़ा रहे हैं। स्कूल में अनुशासन है, लेकिन यह इंग्लिश मीडियम स्कूल है। इसमें सभी टीचर इंग्लिश मीडियम के होने चाहिए थे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महात्मा गांधी स्कूल का टैग तो लगा दिया, लेकिन टीचर नहीं दिए। यह उचित नहीं है। स्कूल में छात्रों के लिए फर्नीचर नहीं होने पर राज्यमंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यहां के भामाशाहों से निवेदन करूंगा कि बच्चों के लिए टेबल-कुर्सियों की व्यवस्था करें। हम शिक्षा का प्रबंधन ठीक करने का प्रयास करेंगे।

भरतपुर में धर्म परिवर्तन का मामला आया सामनेहोटल में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल VHP और बजरंग दल ABP के कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर

Image
भरतपुर ब्रेकिंग भरतपुर में धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने होटल में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल VHP और बजरंग दल ABP के कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है बताया जा रहा है कि 500 से ज्यादा लोग धर्म परिवर्तन करने के लिए आए हुए थे आसपास के गांव के लोग भी इस कार्यक्रम में बुलाए गए थे ला इलाज इलाज करने के लिए लोगों को बुलाया गया था इस दौरान वह जमकर बखेड़ा खड़ा हो गया देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और हालात को सभाला

जयपुर आगरा रोड पर परली मीणा में चल रहे अवैध निर्माण, मकान दुकान या प्लाट खरीदने के पहले पूरी जांच कर ले

Image
आगरा रोड पर भू माफियाओं का है अवैध कब्जा

देश का दर्पण न्यूज़ ( दैनिक न्यूज़पेपर) 7 फरवरी 2024

https://drive.google.com/file/d/1t1R9fVVmMi6Yaa1_sgmn5hHukF3A-g8P/view?usp=drive_link

जयपुर नगर निगम ग्रेटर मैं स्थित एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के बाहर अमीरों का अवैध कब्जा गरीबों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

Image
https://youtu.be/6MyUSyH194Y?si=9RUAPl1baE9JyAgs *SMS हॉस्पिटल कै मरीजों और बाहर रेडी ठेला वालों के साथ मार पीट का मामला*। Slg...हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर के बाहर का मामला slg....घर की बाउंड्री के बाहर 6 फुट का अवैध कब्जा लोकेशन...जयपुर राजधानी जयपुर के SMS हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर के बाहर का मामला सामनै आया है। दुकानदारों और रेडी कै छोटे व्यापारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हॉस्पिटल के पास वाले घर से कुछ लोग बाहर आकर गुंडागर्दी करते हैं घर के बाहर कोई मरीज़ अगर खड़ा भी हो जाता है तो उसे जबरन गाली ग्लोच करके व डंडे से पीट कर भगा देते हैं l बताया जा रहा है कि यह घर स्वर्गीय विनोद जैन जो पूर्व IAS अधिकारी थे जिनके पारिवारिक सदस्य ने घर की बाउंड्री के बाहर 6 फुट का अवैध कब्जा कर रखा है उस अवैध कब्जे पर कोई मरीज खाना खाता है तो उस घर का पारिवारिक सदस्य बाउंसर्स को बुला कर मार पीट करवाता है। आपको बता दे की इस 6 फुट के अवैध कब्जे के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण अस्पताल में एम्बुलेंस पहुंचने में रुकावटे पैदा होती है लोगो ने बताया कि पुलिस थाने में शिकायत करने क...