Posts

Showing posts from December, 2020

LIVE : प्रधानमंत्री श्री #NarendraModi​ द्वारा किसानों को #PMKisan​ सम्मान निधि की राशि का हस्तांतरण

https://fb.watch/2BYa-lcuby/  https://fb.watch/2BYa-lcuby/

बिहार वैशाली जिले के पातेपुर बलिया थाना क्षेत्र में 150000 की एसबीआई ग्र...

Image

उत्तर प्रदेश आगरा के थाना नीवोहरा में लगी भीषण आग किसानों के आना जलकर हु...

Image

उत्तर प्रदेश हापुड़ में सरकारी अस्पताल द्वारा नसबंदी के बाद भी महिला 4 म...

Image

उत्तर प्रदेश हापुड़ में सरकारी अस्पताल द्वारा नसबंदी के बाद भी महिला 4 म...

Image

उत्तर प्रदेश हापुड़ में सरकारी अस्पताल द्वारा नसबंदी के बाद भी महिला 4 म...

Image

बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड में सरकार द्वारा पशु पालकों का शि...

Image

आगरा में किसान को गोली मारकर की गई हत्या

Image

आगरा में किसान को गोली मारकर की गई हत्या

Image

आगरा में किसान को गोली मारकर की गई हत्या

Image

आगरा में किसान को गोली मारकर की गई हत्या

Image

आगरा में किसान को गोली मारकर की गई हत्या

Image

आगरा में किसान को गोली मारकर की गई हत्या

Image

राजस्थान में एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार गिराने की कोशिश

Image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 दिसंबर को संसद के नए भवन का भूमि पूजन करेंगे।

Image
www.deshkadarpan.com.   प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 10 दिसंबर को संसद के नए भवन का भूमि पूजन करेंगे। इसका निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद का सत्र नए भवन में आहूत किया जाएगा।  नए भवन के निर्माण के बाद भी पुराने भवन का उपयोग जारी रहेगा। दोनों भवन एक-दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करेंगे। पूरे निर्माण कार्य में मौजूदा भवन की ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा -लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

मालपुरा पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम, किया निजी शोरूम का उद्धघाटन

Image
www.deshkadarpan.com.   मालपुरा  पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम, किया निजी शोरूम का उद्धघाटन मालपुरा। राजस्थानी पहनावे को जान फूंकने,और राजस्थानी संस्कृति को जिन्दा रखने का एक प्रयास करते हुए मालपुरा में नवीन मंडी बंशीवाला कॉम्फ्लेक्स स्थित रजवाड़ा शूट एंड शेरवानी का पूर्व केकडी विधायक व पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम ने फीता काटकर शुभारंभ किया, शुभारंभ में पूर्व पार्षद मालपुरा मनोहर दास धनजानी लक्षमण सिंह सोटवाड़ा, राजेन्द तिवाड़ी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।वही शेर सिंह व विरेन्द्र सिंह ने बताया कि रजवाड़ा में शादी विवाह से सम्बंधित पुरूष पहनावे हेतु अब जयपुर अजमेर की दूरी व समय बचाते हुए लोगो को मालपुरा में ही बहतरीन सेवा मिल सकेगी।

चोरी की घटना का खुलासा घटना में संलिप्त 16 शातिर चोर गिरफ्तार.

Image
  www.deshkadarpan.com.        देश का दर्पण न्यूज़ उत्तर प्रदेश अतुल त्यागी मंडल प्रभारी प्रवीण कुमार रिपोर्टर स्लग - चोरी की घटना का खुलासा घटना में संलिप्त 16 शातिर चोर गिरफ्तार एकंर - उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ पुलिस को 1 माह पूर्व एक स्कूल से चोरी के संबंध में कार्यवाही करते हुए चोरी के सामान सहित 16 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। विओ - आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में 6 नवंबर को एक इंटर कॉलेज में अज्ञात चोरों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था इस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा के आदेश निर्देश पर बनाई गई स्वाट टीम के साथ टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात्रि में किसी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे 16 लोगों को थाना क्षेत्र के महमदपुर नहर की पुलिया से गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल कर ली तथा इनके कब्जे से चोरी किया गया पंखे बैटरी इनवर्टर पिकअप बोलेरो एवं घटना में प्रयुक्त होने वाली एक छोटा हाथी के साथ साथ अवैध असला भी बरामद कर ली। एक प्रेस वार्ता के द...

हापुड़ एस पी नीरज कुमार जादौन, ए एस पी सर्वेश मिश्रा, सी ओ गढमुक्तेश्वर पवन कुमार कोतवाली प्रभारी गढमुक्तेश्वर मुकेश कुमार ने गढमुक्तेश्वर नगर में पैदल मार्च पास्ट किया।

Image
  www.deshkadarpan.com.       देश का दर्पण न्यूज़ हापुड़ अतुल त्यागी(मंडल प्रभारी) हापुड़ एस पी नीरज कुमार जादौन, ए एस पी सर्वेश मिश्रा, सी ओ गढमुक्तेश्वर पवन कुमार कोतवाली प्रभारी गढमुक्तेश्वर मुकेश कुमार ने गढमुक्तेश्वर नगर में पैदल मार्च पास्ट किया। हापुड़ जनपद के गढमुक्तेश्वर नगर में  हापुड एस पी नीरज कुमार जादौन ए एस पी सर्वेश मिश्रा, सी ओ पवन कुमार एवं सुरक्षा बल की टीम ने नगर में पैदल गस्त किया,  6 दिसंबर को‌ लेकर हापुड प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए  यह पैदल गस्त करते हूये गुरूद्वारा से प्रारंभ कर तहसील रोड होते हुए गढ नगर में की पैदल गस्त

फिल्म 'इंदू की जवानी' का 'दिल तेरा...' गाना हुआ रिलीज़.

Image
www.deshkadarpan.com.         देश का दर्पण न्यूज़ फिल्म 'इंदू की जवानी' का 'दिल तेरा...' गाना हुआ रिलीज़  रेट्रो लुक में दिखे कियारा आडवाणी और आदित्य सील भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) और निरंजन अयंगर, रायन स्टीफंस (इलेक्ट्रिक एप्पल्स एंटरटेनमेंट) के द्वारा निर्मित फिल्म-'इंदू की जवानी' का दूसरा गाना 'दिल तेरा...' को रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में कियारा और आदित्य सील रेट्रो अवतार में नजर आये है। इस फिल्म के निर्देशक अबीर सेनगुप्ता कहते हैं कि, मैं हिंदी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूँ , हमारे सिनेमा जगत को एक नया रूप देने में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली पुरानी फिल्मों से मेरा खास लगाव है। इस गाने के जरिये मैं पिछली सदी के छठे दशक से लेकर नौवे दशक तक के सिनेमा के प्रति अपने लगाव और जूनून को प्रदर्शित करना चाहता था। इसीलिए हमने इस गाने के लिए कियारा आडवाणी और आदित्य सील को कुछ ओल्ड फिल्मों के आइकोनिक लुक में दिखाया है। बॉलीवुड के चर्चित स्टाइलिस्ट शीतल शर्मा का कहना है कि इ...

सूचना आयुक्त नारायण बारहट का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।

Image
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ सूचना आयुक्त नारायण बारहट का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। मालपुरा। प्रदेश के युवा समाजसेवी अंशु मेंदवास  नव नियुक्त सूचना आयुक्त नारायण बारहट के निवास पहुंचे और मिठाई खिलाकर बारहट को  बधाई दी। बता दें कि नारायण बारहट जाने माने पत्रकार है, जिन्हें सरकार ने हाल ही में सूचना आयुक्त के पद पर लगाया है। इस मौके पर अंशु ने आरटीआई के तहत आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की और वर्तमान समय में गिरते पत्रकारिता के स्तर पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया पर स्वयंभू पत्रकार हो गए है , जो समाज के लिए खतरा है।

बाइक सवार दो बदमाशों ने वृद्धा का मादलिया तोड़ कुल्हाड़ी से घायल किया.

www.deshkadarpan.com.         देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर बाइक सवार दो बदमाशों ने वृद्धा का मादलिया तोड़ कुल्हाड़ी से घायल किया मंगरा खारडे में हुई घटना, आठ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस दांतारामगढ़ (सीकर)। करड़ के पास मंगरा खारडे में 70 वर्षीय महिला को बाइक सवार दो युवकों ने रास्ता पूछकर रोका और उसके गले से सोने का मादलिया तोड़ लिया। इसके बाद उसी की कुल्हाड़ी से सिर में तीन वार कर घायल कर दिया और भाग गए। पुलिस सूचना के बावजूद आठ घंटे बाद रात में पहुंची। जानकारी के अनुसार गोदी देवी (70) पत्नी स्व. कानाराम जाट निवासी मंगरा भेड़-बकरियां चरा रही थी, तभी दो युवक बाइक पर आए और बावरियों की ढाणी का रास्ता पूछा तो वृद्धा रुक गई। दोनों ने गोदीदेवी के गले से सोने का मादलिया तोड़ लिया। वृद्धा को गिराकर पांव में पहने चांदी के कड़े भी निकालने लगे, लेकिन वे नहीं निकले। गोदी देवी शोर करती रही, लेकिन सुनसान जगह होने से किसी को सुनाई नहीं दिया। दोनों बदमाश बाइक लेकर भाग गए। गोदीदेवी खारड़े से करीब दो सौ मीटर दूर किसी तरह घसीट कर सड़क पर आ गई। इस दौरान वहां के रहने वाले मूलचंद घोसल्या अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। उन्...

राष्ट्रीय प्रदूषण मुक्त दिवस पर ज्योति बाबा का आवाहन.

Image
www.deshkadsrpan.com.         देश का दर्पण न्यूज़  कानपुर .                      राष्ट्रीय प्रदूषण मुक्त दिवस पर ज्योति बाबा का आवाहन याद रखें :- पौधे हर मर्ज के रामबाण हैं..ज्योति बाबा आइए :- प्रकृति को वृक्ष लगाकर पोषित करें..ज्योति बाबा  कानपुर 2 दिसंबर l दुनिया की बढ़ती आबादी की जरूरतें पूरी करने के लिए वनों को काटकर जमीन का खेती के लिए इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है इसके साथ ही औद्योगिक जरूरतें,जमीन रहित लोग और उपभोक्ता मांग जैसे कई कारक जंगल को तेजी से खत्म कर रहे हैं खाद्य एवं कृषि संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल 3.5 से सात अरब पेड़ काटे जाते हैं उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ प्रदूषण मिटाओ नशा हटाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय प्रदूषण मुक्त दिवस के अवसर पर दनादन शिव मंदिर गौशाला चौराहे पर आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक "क्या देसी पौधों से सुधरेगा देश का पर्यावरण"पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने जोर देकर कहा कि एक आकलन के मुताबिक दुनिया की कुल जंगलों में 283 गीगा टन कार्बन जमा ...

25 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

www.deshkadarpan.com.         देश का दर्पण न्यूज़ आगरा 25 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आगरा । जनपद के खेरागढ़ में हुए सिपाही हत्याकांड में शामिल 25 हजार के इनामी वांछित को सोमवार की रात जगनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए हैं. पिछले माह हुई थी सिपाही की हत्याखेरागढ़ में बीते माह हुई सिपाही की हत्या में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को सोमवा रात जगनेर पुलिस ने चंडसौरा के पास से गिरफ्तार कर लिया. सीओ खेरागढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर से जगनेर पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदसौरा गांव के पास सिपाही हत्याकांड में वांछित आरोपी कहीं भागने की फिराक में है. सूचना पर जगनेर पुलिस ने वांछित अपराधी को धर दबोचा.आरोपी से ये किया बरामदपकड़े गए वांछित ने अपना नाम बबलू पुत्र बेताल निवासी खरगपुर थाना कौलारी धौलपुर राजस्थान बताया है. उसके कब्जे से पुलिस ने .315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. सिपाही सोनू चौधरी की हत्या में शामिल करीब आठ वांछितों को पुलिस ने पकड़ लिया है. बाकी आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिर...

अलवर भरतपुर मार्ग पर मोराका टोल बूथ पर ट्रेलर ने मारी भीषण टक्कर ,4 घायल

Image
www.deshkadarpan.com.   अलवर  भरतपुर मार्ग पर मोराका टोल बूथ पर ट्रेलर ने मारी भीषण टक्कर ,4 घायल              देश का दर्पण न्यूज़ कठूमर (दिनेश लेखी) नगर: अलवर भरतपुर मार्ग पर नगर तहसील के मोराका टोल बूथ पर नगर से अलवर की तरफ जा रहे ट्रेलर ने अलवर भरतपुर रोड पर मोराका स्थित टोल बूथ में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टोल बूथ के परखच्चे उड़ गए*        *टोल बूथ पर तैनात टोल कर्मी और चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायलों को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर घायल टोल कर्मी हरिओम को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया*    *घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची*

जयपुर के लो फ्लोर बसों जेसीटीएसएल की अजब कहानी

Image
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लो -फ्लोर बसों के कर्मचारियों नहीं दिया जाता कोई वर्दी भत्ता फिर चालक- परिचालकों का वर्दी नहीं पहने पर कर रहें है चालान और कमाल की बात तो यह वर्दी का चालान करने वाले निरक्षक अधिकारी व साथ में परिचालक खुद वर्दी में नहीं है।फील्ड में काम करने वाले चालक-परिचालकों पर वर्दी नहीं पहनने पर चालान काटे जा रहें है जबकि ऑफिस में काम करने वाले परिचालकों एवं उड़नदस्ते के निरक्षणकर्ताओं पर कोई पेनल्टी नहीँ लगाई जा रही है। नियमानुसार वर्दी भत्ता देय हो तो ही तभी वर्दी नहीं पहनने पर लगाया जा सकता है जुर्माना

आज दरगाह मीर क़ुर्बान अली जयपुर में ज़श्ने चरागां कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Image
www.deshkadarpan.com.        देश का दर्पण न्यूज़ आज दरगाह मीर क़ुर्बान अली जयपुर में ज़श्ने चरागां कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें हज़रत ग़ौस पाक अब्दुल क़ादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह के नाम के  दीपक रोशन किये जाते हैं। ऐसी मान्यता है की जो  व्यक्ति श्रद्धा के साथ दीया सज्जादानशीन के हाथों लेकर ग़ौस पाक से अपना काम होने की मनोती माँगता है वो अवश्य पूरी होती है। मन्नत पूरी होने के बाद वो व्यक्ति अगले वर्ष 11 मिट्टी के दीये रोशन करके दरगाह में पेश करता है । ये कार्यक्रम दरगाह में वर्षों से आयोजित हो रहा है ।

शराब के साथ युवक को मध निषेध विभाग की टीम ने पकड़ा.

Image
www.deshkadarpan.com.         देश का दर्पण न्यूज़ वैशाली रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट शराब के साथ युवक को मध निषेध विभाग की टीम ने  पकड़ा वैशाली जिले अन्तर्गत बराटी ओपी के बिदुपुर आर एस बाजार स्थित राधारमण चौक के समीप मध निषेध विभाग पटना की टीम ने एक घर ने छापा मारकर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया है ।वही दूसरी घटना में अपनी दुकान में बैठकर शराब पी रहे रवि कुमार को भी टीम ने बुधवार की रात्रि पकड़ा। दोनों युवक को बराटी ओपी में रखा गया है। शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी हिमांशु कुमार एवं रवि कुमार को पुलिस द्वारा हाजीपुर  भेजा जाएगा।बराटी ओपी प्रभारी प्रभुनाथ यादव ने बताया कि हिमांशु कुमार के घर से 33 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

वैशाली जिले के पांच प्रखंड मैं 48 पंचायत के किसान को बाढ़ के दौरान फसल क्षति का सरकार देगी अनुदान राशि.

www.deshkadarpan.com                देश का दर्पण न्यूज़ वैशाली बिहार वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट  वैशाली जिले के पांच प्रखंड मैं 48 पंचायत के किसान को बाढ़ के दौरान फसल क्षति का सरकार देगी अनुदान राशि वैशाली जिले  अन्तर्गत के पांच प्रखंड में 48 पंचायत के किसानों को खरीफ मौसम के दौरान बाढ़ के कारण बर्बाद हुए फसल क्षति को लेकर राज्य सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान देने की घोषणा की है। वैशाली जिले के  वैशाली, पातेपुर, पटेढ़ी बेलसर, लालगंज, एवं गोरोल प्रखंड के कृषि विभाग द्वारा चयनित  पंचायत के किसानों को कृषि इनपुट अनुदान दी जाएगी। जिला कृषि  पदाधिकारी अशोक कुमार ने  जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य सरकार की ओर से सिंचित भूमि पर की गई खेती के दौरान बाढ़ से बर्बाद फसल पर ₹13500 जबकि असिंचित खेत मैं बर्बाद फसल पर 68 00 रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान राशि चयनित किसान को दी जाएगी। इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा लालगंज प्रखंड के जलालपुर, लक्ष्मीनारायणपुर, पूरनटार एवं सररिया, पटेढ़ी बेलसर के बेलसरचक, गुलाम उद्दीन ,जारंग रामपुर, करनेजी ,मनोरा ,मिश्रौलिया, अगजलपु...

भामाशाह ने सरकारी विद्यालय में सरस्वती मंदिर निर्माण करवाकर मूर्ति स्थापना की.

Image
www.deshkadarpan.cpm. देश का दर्पण न्यूज़ .दांतारामगढ़ (सीकर)। कुली गांव के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सारड़ीवाल परिवार द्वारा पांच लाख की लागत से सरस्वती मंदिर का निर्माण करवाकर गुरुवार को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबूलाल चौधरी ने बताया कीमि कार्यक्रम में मुख्य यजमान भामाशाह रामेश्वर लाल, भगवान सहाय सारडीवाल द्वारा पंडित चंद्रप्रकाश शास्त्री के सानिध्य में कलश यात्रा हवन पूजा वैदिक मंत्रोचार के साथ सरस्वती मूर्ति स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ। महंत भावनाथ, रमन नाथ, प्रदीप नाथ एवं श्यामसुंदर नाथ के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं विद्यालय परिसर में शिवदयाल जलिंद्रा द्वारा बनाए गए कमरे व मंच का लोकार्पण किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ ने सभी भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर सम्मान भी किया।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार के द्धारा किया गया.

Image
www.deshkadarpan.com.              देश का दर्पण न्यूज़ वैशाली  चेहराकलां.वैशाली बिहार रामप्रवेश दास चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा व मथना मिलिक पंचायत के पंचायत स्तरीय कृषि कार्यालय  का निरीक्षण गुरुवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार के द्धारा किया गया. मालूम हो कि कृषि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी  कृषकों को  पंचायत  स्तरीय  कृषि  कार्यालय से दिये जाने की सुनिश्चित किया गया है. ताकि  कृषकों के कृषि कार्य बाधित न हो और दिनभर की देहारी मार से बचाया जा सकें.      निरीक्षण के दौरान विशुनपुर अड़रा व मथना मिलिक पंचायत के कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार को दिशा निर्देश दिया गया. इस मौके पर कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पंचायत स्तरीय कृषि कार्यालय से ही कृषकों को संपूर्ण जानकारी बीज, फसल, खाद, जैविक खाद, कीटनाशक  दवा, फसल के रोग नियंत्रण समेत अन्य जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.

आँनलाइन ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार , छत्तीसगढ़ पुलिस को किये सुपुर्द.

Image
www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़ कठूमर (दिनेश लेखी) भरतपुर जिले की नगर थाना पुलिस ने छत्तीसगढ पुलिस के थाना तोरवा जिला विलासनगर पर दर्ज ऑन लाईन ठगी के प्रकरण में आसिफ पुत्र साबिर 21 साल निवासी ईसनाका थाना नगर जिला भरतपुर एवं उमर मोहम्मद पुत्र हनीफ खान 21 साल निवासी गोलकी थाना सीकरी,नगर जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर किया है।दोनों आँनलाइन ठगी के मुल्जिमो को छत्तीसगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिए।*

जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के खिलाफ याचिका दायर.

.. www.deshkadarpan.com.              देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर  से इस वक्त की बड़ी खबर जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के खिलाफ याचिका दायर न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयपुर महानगर प्रथम में याचिका दायर सौम्या गुर्जर के दो वोटर आईडी का है मामला एक वोटर आईडी जयपुर के सांगानेर का, दूसरा करौली का याचिका में जयपुर ग्रेटर के वार्ड 87 से पार्षद सौम्या गुर्जर का निर्वाचन निरस्त करने की मांग पिंकी यादव ने सीनियर एडवोकेट ए के जैन के जरिए लगाई याचिका

ड्रीम प्रोजेक्ट को पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने मिलकर लगाया चूना.

Image
www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़ इटावा ,डा राजेश चौहान ब्यूरो चीफ जसवंतनगर/इटावा। मुख्य विकास अधिकारी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने मिलकर चूना लगाया। दोंदुआ गांव के पास सिरसा नदी की सफाई व मरम्मत के नाम पर कई लाख रूपये हड़प लिए गए। विवरण के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुमानित चार लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत दोंदुआ गोपालपुर में सिरसा नदी की खुदाई सफाई के साथ किनारों की मरम्मत कार्य कराया जाना था। जिसमें सिर्फ 800 मीटर सिरसा नदी की खुदाई व सफाई का कार्य 201 रुपये प्रतिदिन 1622 मानव दिवस जिसका कुल व्यय सवा तीन लाख रुपए से ज्यादा दिखाया गया जो सिर्फ एक बोर्ड लगाकर इतिश्री कर दी गई। जमीनी हकीकत में पंचायत सचिव और प्रधान की मिलीभगत से इस नदी की साफ सफाई घोटाले की भेंट चढ़ गई।संवाददाता ने उक्त दोंदुआ गांव के पास से गुजरने वाली सिरसा नदी पर गांव वालों की शिकायत पर पाया कि यहां धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है जो कार्य हुआ है वह कार्य सिर्फ कागजों की खानापूर्ति के उद्देश्य से किया गया। उक्त कार्...

अक्षय पात्र के सेवा मे सफलता के स्वर्णिम 20 वर्ष.

Image
  www.deshkadarpan.com.               देश का दर्पण दर्पण न्यूज़ उदयपुर उदयपुर - (राजस्थान) - उदयपुर राजस्थान में अक्षय पात्र द्वारा वर्ष 2000 में मिड-डे मील कार्यक्रम को लागू करके सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन देने के लिए अपनी यात्रा शुरू की। कर्नाटक के बेंगलुरु में पांच स्कूलों में 1,500 बच्चों का भोजन वितरण प्रारम्भ किया गया। 11 नवंबर,2000 को फाउंडेशन ने अपनी पहली रसोई का शुभारंभ किया,जिसका उद्घाटन तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने किया। भारत के प्रमुख स्कूल फीडिंग कार्यक्रम,मिड-डे मील योजना के कार्यान्वयन भागीदार के रूप में,अक्षय पात्र 19,039 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 1.8 मिलियन से अधिक बच्चों और 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में कार्य करता है। उदयपुर में चित्रकूट नगर स्थित अक्षय पात्र द्वारा स्वर्णिम 20 वर्ष कि जयंती के उपलक्ष्य में अनेको कार्यक्रम किये जा रहें जिसके अंतर्गत बड़गाव पंचायत समिति कि  मदार पंचायत के ब्राह्मणों कि हुंदर,छोटी गोडान,...

निजी विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम हो रहा है उल्लंघन.

Image
www.deshkadarpan.com.            देश का  दर्पण न्यूज़   निजी विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम हो रहा है उल्लंघन* डा राजेश चौहान ब्यूरो चीफ जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। छात्र छात्राओं को शिक्षक विना मास्क ही पढ़ाते देखे गए। हाईवे स्थित मीठेपुर से सटे नगला असरोही स्थित श्री राजाराम मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज पत्रकारों की एक टीम ने दौरा किया और देखा कि जमीन पर बैठाकर छात्र छात्राओं को एक झुंड बनाकर बिना मास्क अध्यापक पढ़ा रहे थे। फोटो खींचते देख अध्यापक के इशारे पर छात्र छात्राओं ने मुंह छुपाने की कोशिश भी की। पत्रकारों के बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर शिक्षक अनुत्तर थे। विद्यालय में कहीं पर भी सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसी प्रकार एक कक्षा में पढ़ रहे छात्र छात्राएं बिना मास्क बेहद नजदीक बैठे थे और पढ़ाने वाला अध्यापक भी बिना मास्क के ही पढ़ा रहा था। उक्त विद्यालय बोर्ड परीक्षा के दौरान हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है। जिले के बॉर्डर पर स्थित नकल के लिए बदनाम इस वि...

बीएसएफ जवान के घर चोरों ने बोला हमला/ *ट्रको एवं बाइक की भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर

www.deshkadsrpan.com देश का दर्पण न्यूज़, सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुख डबल बैरल बंदूक समेत नगदी व जेवरात चोरी औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीतीरात चोरों ने गायत्री नगर में स्थित एक बीएसएफ जवान के घर ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोरों ने उसके घर में रखी एक डबल बैरल बंदूक सहित जेवरात व नकदी चोरी कर ली। सुबह होने पर मकान से थोड़ी ही दूरी पर खाली पड़ी स्थान में लोगों ने सामान बिखरा हुआ पड़ा देखा, वहीं पड़ोस के लोगों ने फौजी के दरवाजे को खुला हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ। इस पर उन्होंने जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गायत्री नगर निवासी महेश कुमार पुत्र श्यामलाल बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर चंडीगढ़ में तैनात हैं। गत 20 नवंबर को वह औरैया से अपने परिजनों के साथ चंडीगढ़ ड्यूटी पर रवाना हो गये थे , और घर में ताला डाल गये थे। बीतीरात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर के कमरों के दरवाजे खोल कर रखे बेड, अलमारी से नगदी व जेवरात पार कर ली। घर में रखी एक डबल बैरल बंदूक भी वह साथ ले गये। घर का सामान उन्होंने थोड़ी ही दूर जाकर एक खाली पड़े स्था...

एनटीपीसी औरैया में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस/वीजीएम कालेज में लॉ की परीक्षायें आज से

Image
www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़ ,सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुखऔरैया दिबियापुर एनटीपीसी औरैया में गुरुवार  को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए कर्मचारी विकास केंद्र में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  अनन्त चरण साहू, परियोजना प्रमुख (औरैया) को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एनटीपीसी गीत एवं  पंकज कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा उपस्थित सभी का स्वागत करके किया गया। इस वर्ष दिव्यांग दिवस की थीम थी “ Building Back Better ” इसी विषय पर आधारित दो प्रेरणादायक वीडियो उपस्थित सभी के सम्मुख दिखाया गया। इसके पश्चात् उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  पंकज कुमार ने अपने वक्तव्य में दिव्यांग दिवस मनाने का उद्देश्य बताया तथा दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा किये गये प्रेरक कार्यों से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात्  जगदीश लाल भाम्बी, उप महाप्रबंधक (सी. एण्ड आई.) ने गत वर्ष तीन दिसम्बर, 2019 को हुए कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा दिव्यांगों के हित में किये जा रहे कार्यों के बारे में सभी...

प्रदेश में भू-माफियाओं के विरूद्ध सरकार ने उठाये कड़े कदम, 2.88 लाख लोगों को मिला उनके जमीन का हक.

www.deshkadarpan.com.  देश का दर्पण न्यूज़ सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुख औरैया, 02 दिसम्बर 2020* -प्रदेश में भू-माफियाओं, दबंगों द्वारा सरकारी, ग्राम पंचायत व निजी सम्पत्तियों, जमीनों पर अवैध ढंग से कब्जा कर उस भूमि पर व्यावसायिक, आवासीय भवनों का निर्माण कर हड़पने की चल रही अराजकता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाम लगाई है। बड़े-बड़े भूमाफियाओं, दबंगों, गुण्डों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को न केवल मुक्त कराया बल्कि ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भी भिजवाया है। मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की बागडोर संभालते ही शासन-प्रशासन में तमाम शिकायतें अवैध कब्जों की आने लगी जिसमें गरीबों व कमजोर लोगों की जमीनें,  ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक सम्पत्तियों, नगरीय क्षेत्रों की भूमि, सीलिंग की भूमि, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग की जमीनों सहित अन्य तरह की खाली जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर बड़ा लाभ कमाया जा रहा था। मुख्यमंत्री जी ने ऐसे भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने एवं अनाधिकृत कब्जे/अतिक्रमण को हटवाकर सम्बंधित मालिक को भूमि उपलब्ध ...

नवनियुक्त एसपी ने लिया चार्ज, बताई अपनी प्राथमिकताएं.

Image
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ औरैया।* पूर्व में पुलिस कप्तान सुनीति का स्थानांतरण अमरोहा जनपद होने के बाद नवनियुक्त एसपी अर्पणा गौतम जोकि जनपद शाहजहांपुर देहात में तैनात थी उन्होंने जनपद औरैया का चार्ज संभालते ही गुरुवार को अपनी प्राथमिकताएं बताई जिसमें महिला सुरक्षा सर्वोपरि है। जनपद में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज से 2012 में बी०टीच० (बायोटेक्नोलॉजी) की डिग्री लेने के बाद एक वर्ष मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने के बाद 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने वालीं अपर्णा गौतम तेज तर्रार महिला पुलिस अफसर मानी जाती हैं। एमएनएनआईटी प्रयागराज में ग्रेजुएशन के दौरान ही कॉलेज की पत्रिका की संपादक रहीं। अपर्णा के अंदर टीम का नेतृत्व करने की भरपूर क्षमता है। गुरुवार को पदभार संभालते ही उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओं को सुरक्षा देना है। इसके अलावा मादक पदार्थ चरस , गांजा , अफीम , कोकीन व डायजेपाम पाउडर पर अंकुश लगाने के बाद आर्थिक अपर...

टेक्टर चालक की लापरवाही से छात्र को मारी टक्कर हुआ लहूलुहान.

Image
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ इटावा डा राजेश चौहान ब्यूरो चीफ इटावा/बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इकरी मोड लखना पर एक युवक को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही के चलते उस समय टक्कर मार दी जब वह कॉपी किताब खरीदने नया पुल के पास स्टेशनरी की दुकान पर जा रहा था ट्रैक्टर की टक्कर लगने से युवक के सिर में गंभीर चोटें आने के साथ-साथ शरीर के अन्य स्थानों पर भी चोटें आई हैं वही मोहल्ला वासियों ने ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने के साथ-साथ गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार हेतु इटावा मोतीझील जिला अस्पताल में भेज दिया है जहां उसका उपचार चल रहा है इस दुर्घटना के संबंध ग्राम सब्दलपुर निवासी सुमित नारायण तिवारी ने थाना बकेवर में प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरा नाती मयंक तिवारी के पुत्र शैलेंद्र तिवारी पंचमुखी हनुमान मंदिर इकरी मोड लखना थाना बकेवर दिनांक 1, 12,20 को समय करीब 2:30 बजे लगभग दोपहर को अपनी कॉपी किताबें खरीदने नए पुल के पास स्टेशनरी दुकान पर जा रहा था कि तभी पीछे से अचानक चकरनगर  की ओर से आ रहा ट्रैक्टर नंबर एमपी 16 ए सी 8004 के चालक ने लापरवाही बढ़ते हुए मेरे नाती के टक्कर पीछ...

रोडवेटर में फंसकर किसान की हुई मृत्यू.

www.deshkadarpan.com.       देश का  दर्पण न्यूज़ इटावा डा राजेश चौहान ब्यूरो चीफ इटावा/बकेवर क्षेत्र निवाड़ी कला में ट्रैक्टर मालिक स्वयं अपने खेत में हल चलाते समय रोटावेटर में फस कर मौके पर ही मौत। आज सुबह 7:00 बजे निवाड़ी कला गांव में ऋषभ उर्फ रिशु कुमार पुत्र बृजेश कुमार उम्र 20 वर्ष स्वयं अपने ही खेत पर रोटावेटर से जुताई कर रहा था तभी अचानक से कोई कारण बस रोटोबेटर में फस गया और मौके पर ही खत्म हो गया जब तक आसपास के लोग दौड़े तब तक हादसा हो चुका था वही रिशु की मौत के बाद निवाड़ी कला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी मृतक रिशु कुमार बीएससी फाइनल का छात्र था और दो भाई एक बहन का परिवार जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस चौकी अहेरी पुर सतपाल सिंह के पास पहुंची तो चौकी इंचार्ज मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेज पंचनामा की कार्रवाई की।

संदिग्ध हालत में सड़क के किनारे बेहोश मिला युवक बगल में खड़ी थी साइकिल.

Image
  www.deshkadarpan.com.        देश का दर्पण न्यूज़ सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुख औरैया/दिबियापुर गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे दिबियापुर  कन्नौज मार्ग पर असेनी। पावर हाउस के पास एक युवक बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे देखा गया जिसकी सूचना लोगों ने 108 नंबर  एंबुलेंस सेवा को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने  युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर  में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गम्भीर  देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर  के चिकित्साधिकारी  डॉ  अब्दुल करीम ने  बताया कि  युवक बेहोशी की हालत में असेनी पावर हाउस के पास पड़ा हुआ था जिसे लोगों की सूचना पर एंबुलेंस के चालक ने सीएचसी में भर्ती कराया। युवक के साथ कोई भी व्यक्ति नहीं था युवक कोई भी बात बताने की स्थिति में नहीं था काफी प्रयास करने के बाद भी जब होश में नहीं आया तो उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया वहीं एंबुलेंस कर्मियों के अनुसार युवक के पास एक साइकिल खड़ी हुई थी युवक किसी तरह के नशे में भी लग रहा है उनके अनुसार उसके सिर में भी चोट जान पड़ रही है समाचार लिखे जाने त...

विश्व दिव्यांग दिवस पर सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को बाटे गए सहायक उपकरण.

Image
www.deshkadarpan.com.       देश का दर्पण न्यूज़ सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुखऔरैया/कंचौसी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण बाटे गए ।कार्यक्रम  मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री कौशल राजपूत ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल , कान की मशीन और वीलचेयर वितरीत की और कहा जो दिव्यांगजन वंचित रह गए है।वो रजिस्ट्रेशन करवा लें । सांकेतिक विद्यालय कंचौसी में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  ट्राई साइकिल मिलने के बाद दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई। इस दौरान  महामंत्री  ने कहा कि दिव्यांगजनों को किसी के अहसान और दया की जरूरत नहीं है, केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। वे भी सामान्य लोगों की तरह आत्मनिर्भर बनकर अपने सभी कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले  में इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है, ऐसे दिव्यांगजनों को चिन्हित कर सभी की मदद की जाएगी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आशुतोष, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी डॉ प्रीति लता , विकलांग बंधु सदस्य प्रकाश यादव , आशीष दुबे , गजेंद्र यादव , बंटी यादव  आदि लोग  मौजूद रहे।

पिकअप ने मारी वाइक सवार को टक्कर से गंभीर रूप से हुआ घायल.

Image
www.deshkadarpan.com        देश का दर्पण न्यूज़ औरैया सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुख  औरैया।  कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जनेतपुर के सामने गुरुवार की दोपहर एक युवक की बाइक में पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , तथा उसके परिजनों को दूरभाष के माध्यम से दुर्घटना की जानकारी दी गई। अस्पताल से चिकित्सकों ने युवक को रेफर कर दिया।  जनपद कानपुर देहात थाना सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम हाजिर पुर निवासी अनुज सिंह 36 वर्ष पुत्र देवसिंह गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे अपने गांँव से बाइक द्वारा औरैया आ रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जनेतपुर के सामने पहुंचा उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई , तथा घायल को 108 एंबुलेंस से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया , जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी ...

मिशन शक्ति अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

Image
www.deshkadsrpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ इटावा डा राजेश चौहान ब्यूरो चीफ इटावा। मिशन शक्ति अंतर्गत वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चियों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें उत्कृष्ट स्थान हासिल करने पर पुरुस्कृत किया गया। शहर के हरिशंकरपुरम कालोनी में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सोसाइटी की जिलाध्यक्ष सुवासा शाक्य ने किया। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और बच्चियों के लिए यह बेहद लाभदायक हैं। उन्होंने 100 दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली नीरज यादव व द्वितीय पलक चौहान एवं तृतीय स्थान पर रहीं नैंसी को मेडल पहनाकर कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पूजा कुशवाहा मौजूद रहीं।

सेवा निवृत कर्मियों का नगरपालिका परिषद में विदाई समारोह का हुआ आयोजन.

Image
www.deshkadarpan.com.   देश का दर्पण न्यूज़  इटावा डा राजेश चौहान ब्यूरो चीफ इटावा/नगरपालिका परिषद इटावा के मीटर रीडर श्री अरविंद मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उ0 प्र0 जनपद शाखा नगरपालिका परिषद इटावा की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर श्री अरविंद मिश्रा का माल्यार्पण एवं सौल ओढ़ाकर सम्मान किया गया |इस अवसर पर पालिका के अवर अभियंता निर्माण श्री राम शंकर राम,  कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव यादव, महामंत्री सुनील वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वाजपेयी, उपाध्यक्ष कलीम ईलाही, उपाध्यक्ष आन्नद शुक्ला, उपाध्यक्ष आकाश प्रताप सिंह, मुनेश यादव, लईक अहमद, नितिन यादव, समर कश्यप, अवनीश पाण्डेय , आन्नद यादव, हसीन अख्तर मौजूद रहें |

लव जिहाद’’ के खिलाफ कानून बनाने की मांग को लेकर भाजयुमो के अभियान का डाॅ. सतीश पूनियां ने किया शुभारम्भ.

Image
www.deshkadarpan.com.               देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर ‘लव जिहाद’’ के खिलाफ कानून बनाने की मांग को लेकर भाजयुमो के अभियान का डाॅ. सतीश पूनियां ने किया शुभारम्भ प्रदेश के सभी जिलों में सोशल मीडिया लिंक के द्वारा फाॅर्म भरवाकर भाजयुमो कार्यकर्ता ‘‘लव जिहाद’’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग करेंगे: हिमांशु शर्माजयपुर, 03 दिसम्बर। ‘‘लव जिहाद’’ के खिलाफ भाजयुमो के अभियान का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने वीडियो संदेश जारी कर एवं लिंक के माध्यम से माँग पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर कर शुभारम्भ किया।  डाॅ. पूनियां ने वीडियो संदेश जारी कर ‘‘लव जिहाद’’ पर भाजयुमो के अभियान का  समर्थन कर इस अभिनव पहल का आगाज किया। उन्होंने कहा कि मेवात से लेकर प्रदेशभर में  बहन-बेटियां धर्मांतरण, उत्पीड़न एवं प्रताड़ना का शिकार होती हैं। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर धर्म समपरिवर्तन को रोकने के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए।   डाॅ. पूनियां ने कहा कि भारत में हर पंथ, हर मजहब, हर धर्म के व्यक्ति को पूजा की, इबादत की इजाजत है और हम सब लोग इस देश को भारत मात...

हापुड़ के नवनियुक्त कप्तान नीरज कुमार जादौन ने हापुड़ के प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं के साथ की प्रेस वार्ता।

Image
wwww.deshkadarpan.com.      देश का दर्पण न्यूज़ हापुड़   अतुल त्यागी(मंडल प्रभारी) प्रवीण कुमार(रिपोर्टर) हापुड़ के नवनियुक्त कप्तान नीरज कुमार जादौन ने हापुड़ के प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं के साथ की प्रेस वार्ता।हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन न्यूज़ चैनल और पेपर के माध्यम से ही नहीं व्हाट्सएप ग्रुप पर चल रही खबरों का भी लेंगे संज्ञान।सही और सटीक खबर पर होगा एक्शन केवल पुलिस पर ही निर्भर नहीं कप्तान खुद करायेंगे गहराई से जांच पड़ताल खबर चलाने पर  पुलिस और पत्रकारों के तालमेल के बाद सही और सटीक खबर पर तुरंत होगी कार्रवाई -sp नीरज कुमार जादौन

कोरोना के हैल्थ प्रोटोकाल की करें पालना - महानिदेशक पुलिस.

Image
www.deshkadsrpan.cpm देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए हैल्थ प्रोटोकाल एवं समस्त प्रावधानों की अनिवार्य रूप से पालना करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू राजस्थान ऐपिडेमिक अध्यादेश की साथ ही अन्य सभी प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। श्री लाठर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना एवं हाथों की सफाई सहित अन्य सतर्कताएं बरतना जरूरी है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख 5 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है।  सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 50 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 14 हजार 135, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 6 लाख 37 हजार 755 व्यक्तियों के चालान किये गये है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर ...

राजस्थान ,दिव्यांगजन ने अपने काम से किया दुनिया में नाम* दिव्यांगों के कल्याण के लिए नहीं रखेंगे कोई कमी : मुख्यमंत्री.

www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज राजस्थान संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दिव्यांगों ने शारीरिक बाधाओं के बावजूद अपने काम से पूरी दुनिया में नाम किया है। उनकी योग्यता और सामथ्र्य को देखकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1992 में 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाने की घोषणा की। इसके बाद सरकारों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयासों से दिव्यांगों के सामाजिक, आर्थिक एवं सर्वांगीण उत्थान की दिशा में काफी काम हो सका। हमारा प्रयास है कि दिव्यांगजनों को अधिकाधिक सुविधाएं मिलें जिससे वे अपनी योग्यता साबित कर आत्मनिर्भर बन सकें। श्री गहलोत गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित दिव्यांगता एवं पुनर्वास पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन एवं स्टीफन हॉकिंग, मशहूर संगीतकार श्री रवीन्द्र जैन, संत एवं कवि सूरदास जी एवं नृत्यांगना सुधा चंद्रन सहित कई ऎसी हस्तियां हैं जो किसी न किसी दिव्यां...

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश का हुआ स्वागत.

Image
www.deshkadarpan.com.              देश का दर्पण न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तरप्रदेश मीरजापुर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर भैसोर गांव मे मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कांंग्रेस सांसद श्रीयुत् दिग्विजय सिंह जी का मप्र सीमा पर अभूतपूर्व स्वागत करते हुए पूर्व विधायक भगवती चौधरी जी इण्टक के द्वय राष्ट्रीय सचिव शशिभूषण दूबे विधि सिंह वरिष्ठ नेता राजधर दूबे अमर नाथ पाण्डेय अशोक गुप्ता शहनवाज खान आश्विनी दूबे शिवराज शर्मा रोमेश रंजन दूबे अवनीश दूबे प्रद्युम्न तिवारी आदि पचासो लोगो ने नारेवाजी के साथ जोरदार स्वागत किया है।

हापुड़ के नवनियुक्त कप्तान चार्ज संभालते ही क्षेत्र में निकले फ्लैग मार्च

Image
www.deshkadarpan.com.             देश का दर्पण न्यूज़ हापुड़। हापुड़ के नवनियुक्त कप्तान चार्ज संभालते ही क्षेत्र में निकले फ्लैग मार्च करते हुए शहर में बना चर्चा का विषय।* ईमानदार और अच्छी छवि के लिए जाने जाते हैं हापुड़ के नए एसपी नीरज कुमार जादौन आज उन्होंने चार्ज संभालने के बाद हापुड़ शहर का फ्लैग मार्च करते हुए लिया जायजा।* हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन ने भारी पुलिस फोर्स और अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के मुख्य बाजारों से लेकर सड़कों तक पैदल गस्त कर निकाला फ्लैग मार्च लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निकाला पैदल मार्च। हापुड़ का चार्ज संभालने के पहले ही दिन हापुड़ की जनता और शहर के व्यापारियों का हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन ने जीता मन लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं कप्तान पैदल गस्त कर रहे पुलिस अधिकारियों के संग शहर के सभी बाजारों का लिया जायजा। संवाददाता सचिन सिंह

अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित

Image
www.deshkadarpan.com.         देश का दर्पण न्यूज़ राजस्थान ,जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने दिव्यांगों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में 8 लाभार्थियों को किया सम्मानित। सीकर - जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर गुरूवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सानिध्य में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगजनो के कल्याणार्थ उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 8 दिव्यांग लाभार्थियों को संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक बैरवा ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा की राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां पर दिव्यांगजनो के कल्याण के लिए पृथक से निदेशालय विशेष योग्यजन की स्थापना की गई है और आगे भी दिव्यांगजनो के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य करने के लिए प्रयत्नशील है। जिला स्तर पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी द्वारा दिव्यांगजनो के कल्याणार्थ उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिपलाटा के दातार सिंह गुर्जर सर्व श्रेष्ठ व्यक्ति पुरस्कार,मनोज...

मास्क नही पहनने पर कटेगा चालान - अधिशाषी अधिकारी अशोक चौधरी

Image
www.deshkadarpan.com.              देश का दर्पण न्यूज़ राजस्थान कोरोना  वायरस महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन अपनी रफ्तार ले रहा है फिर भी दुकानदार,ग्राहक,राहगीर इस महामारी के प्रति जागरूक नही है - चौधरी लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) - लक्ष्मणगढ़ कस्बें में "नो मास्क - नो एन्ट्री" अभियान के तहत नगर पालिका मण्डल के द्वारा कस्बें में दुकानदारों,ग्राहकों व राहगीरों के द्वारा मास्क नही लगाने पर चालान काटने का कार्य निरंतर जारी है। पालिका मण्डल की ओर से अब तक 33 से अधिक लोगों के चालान काटे जा चुके है। अधिशाषी अधिकारी अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन अपनी रफ्तार ले रहा है फिर भी दुकानदार,ग्राहक,राहगीर इस महामारी के प्रति जागरूक नही है। कस्बें में गुरुवार को अधिशाषी अधिकारी के द्वारा कस्बें में दुकानदारों,ग्राहकों व राहगीरों से मास्क लगाने की अपील करते हुए समझाईस की गई। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि नगर पालिका मण्डल द्वारा कस्बें में मास्क भी वितरित करने का कार्य निरन्तर जारी है।

जिले में 30 नए कोरोना पॉजीटिव आए-पूर्व संक्रमित 187 हुए स्वस्थ,अब तक कोरोना वायरस से 8737 हुए संक्रमित,7290 हो चुके हैं स्वस्थ.

www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़ सीकर - जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य सतत रूप से किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि गुरूवार को जिले में 30 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 187 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि गुरूवार को सीकर शहर में 6,फतेहपुर ब्लॉक में 3,खण्डेला ब्लॉक में 1, कूदन व लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 3-3,नीमकाथाना क्षेत्र में 7, पिपराली ब्लॉक में 2,श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 3,दांता ब्लॉक में 2 नए कोरोना पाजिटिव आये है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे,सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 8737 हो गई है। इनमें से 7290 स्वस्थ हो चुके है,जबकि 1366 व्यक्ति उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 1 लाख 22 हजार 437 सैम्पलों की जांच की गई है,जिनमें से 1 लाख 10 हजार 647 क...

भुरानपुर जाटान के विकास में हीरो मोटोकॉर्प दे रहा विशेष योगदान

Image
www.deshkadarpan.com.        देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर ,ललित किशोर शर्मा ब्यूरो चीफ जयपुर ग्रामीण गांव भुरानपुर जाटान के विकास में हीरो मोटोकॉर्प दे रहा विशेष योगदान  ग्राम विकास एवं प्रबंधन समिति के द्वारा शुक्रवार को वीर तेजाजी महाराज मन्दिर भुरानपुरा जाटान मन्दिर परिषर में हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजर वीरेंद्र सिंह का मन्दिर समिति के अध्यक्ष शंकर मान व समस्त गोठियो द्वारा स्वागत सत्कार किया गया हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजर वीरेंद्र सिंह द्वारा मन्दिर परिषर में सौर ऊर्जा लाइट , पवित्र जल घाट व स्कूल खेल ग्राउंड के कार्य निर्माण की जिम्मेदारी ली गई व जल्द से जल्द हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से पूर्ण करने का आस्वासन दिया इस दौरान समस्त गुरु गोठिया गण व समस्त कमेटी के सदस्य गण , योगाचार्य कानाराम , देवेंद्र जीतरवाल , कैलास दादरवाल , गोपाल बधाला , मालीराम , रामसिंह , अमरसिंह, मोहन थालोड़ आदि लोग उपस्थित रहे

ललित किशोर शर्मा जिला महामंत्री नियुक्त.

Image
www.deshkadarpan.com.             देश का दर्पण न्यूज़ .जनसंख्या  समाधान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सीए रतन कुमार अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लखेर निवासी ललित किशोर शर्मा को जिला महामंत्री नियुक्त किया है ललित किशोर के जिला महामंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए नवनियुक्त महामंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन निर्माण मे अनियमितता.

Image
www.deshkadarpan.com.              देश का दर्पण न्यूज़  उत्तरप्रदेश  ;मीरजापुर आज दिनांक 3 दिसंबर 2020 को जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विकासखंड छानबे की ग्राम पंचायत रामपुर, बसंत पट्टी, बीजर कला, गोड़सर पांडेय एवं गोपालपुर में बन रहे सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। बन रहे सामुदायिक शौचालय मैं दरवाजे की गुणवत्ता एवं प्रयोग हो रही ईट तथा मानक में अत्यधिक कमियां पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा रोष प्रकट किया गया एवं संबंधित ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी को उपरोक्त कमियों को दूर किए जाने हेतु निर्देशित किया गया , ग्राम पंचायत गोपालपुर में सामुदायिक शौचालय के दरवाजे की गुणवत्ता अत्यंत खराब मिली एवं गोल गड्ढे की जगह सेप्टिक टैंक बनाया गया है सचिव को सूचित किए जाने के उपरांत भी उपस्थित नहीं हुए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा इस पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं उपरोक्त सभी ग्राम पंचायतों की शौचालय का सत्यापन पुन: टीम गठित करके कराया जाएगा और यदि यह कमियां विद्यमान रहती हैं तो ग्राम पंचायत के खाते पर रोक लगाते हुए ग्राम...

जीआरपी ने नशीले पाउडर के साथ शातिर चोर किया गिरफ्तार

Image
www.deshkadarpan.com.              देश का दर्पण न्यूज़ उत्तरप्रदेश;  मीरजापुर ।जीआरपी को मिली सफलता, नशीले पाउडर के साथ शातिर चोर गिरफ्तार lआज दिनांक 03.12.2020 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के निर्देशन में उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार मय हमराह का0 अमित कुमार सिहं व का0 कमलेश कुमार यादव द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नं0 1 पश्चिमी छोर पर स्थित नाम पट्टिका रेलवे स्टेशन मिर्जापुर से आगे ढलान पर वहद थाना जीआरपी मिर्जापुर से दिनांक 03.12.2020 को समय 06.20 बजे प्रातः एक शातिर चोर अभि0 जानू अग्रहरी पुत्र मनोज अग्रहरी नि0 स्टेशन रोड मिर्जापुर थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर (उ0प्र0) उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभि0 जानू अग्रहरि उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0- 80/20 धारा 21/22 NDPS ACT से सम्बंधित 110 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व मु0अ0सं0 81/2020 धारा 411/414 भादवि से सम्बन्धित 02 अदद चोरी के मोबाइल भिन्न- भिन्न कम्पनियों के कीमती करीब 20,000/- रूपया बरामद हुआ । बरामद...

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में SIT जाँच के आदेश एक ही घराने के तीनो किशोरों का शव बंन्धे मे मिला.

Image
www.deshkadarpan.com.              देश का दर्पण न्यूज़ उत्तरप्रदेश  मीरजापुर थाना लालगंज क्षेत्र के घटना के प्रकरण में घटनास्थल (ग्राम कामापुर लेहड़ियां बंधा) का निरीक्षण अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ''ब्रृजभूषण'' एवं पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ घटनास्थल पर जाकरनिरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। दिनांक 02.12.2020 को दोपहर ग्राम बामी, थाना लालगंज निवासी श्री श्यामनारायण तिवारी पुत्र दीनबन्धु तिवारी द्वारा थाना लालगंज पर एक लिखित प्रार्थना पत्र बाबत अपने परिवार के तीन बच्चे क्रमशः 1- सुधांशु उर्फ विनय पुत्र राजेश तिवारी, उम्र -14 वर्ष, 2- शिवम पुत्र राकेश कुमार तिवारी, उम्र -14 वर्ष तथा 3- हरिओम तिवारी उर्फ डीएम पुत्र मुन्नालाल तिवारी, उम्र -14 वर्ष के दिनांकः 01.12.2020 को दोपहर घर से बेर खाने व जंगल घुमने गये थे, घर वापस न आने की सूचना दिया गया। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा मु0अ0सं0-328/2020 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये ...

शिक्षक MLC चुनाव में वाराणसी खंड सीट पर बीजेपी को झटका.

www.deshkadarpan.com.              देश का दर्पण न्यूज़ ;यूपी  का सबसे रोमांचक लड़ाई वाराणसी में: शिक्षक एमएलसी : लालबिहारी यादव और प्रमोद मिश्र लगभग बराबरी पर। चेतनारायण सिंह तीसरे नम्बर पर अब द्वितीय वरीयता की मतगणना के बाद  आया नतीजा समाजवादी पार्टी के लाल बिहारी यादव ने मारी बाजी। 4125 वोट पाकर जीते लाल बिहारी यादव, निर्दल प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा है दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर BJP के चेतनारायण सिंह।

आगरा वाटर बॉक्स चौराहे पर डगामार बसों की मनमानी रोडवेज बसों जा रही हैं बिना सवारी .

Image
www.deshkadarpan.com.        देश  का दर्पण न्यूज़ आगरा; आगरा वाटर बॉक्स चौराहे को रोडवेज की बसों बनाया पार्किंग वाटर बॉक्स चौराहे पर प्राइवेट बसों ने सारी हदें पार कर दी चौराहे पर बस रोककर सवारियों को भरते हैं चौराहे पर लगा आगरा एसएसपी का बोर्ड उसके बावजूद भी चौराहे पर तैनात पुलिस प्रशासन को नहीं दिखती चौराहे पर रुकने वाली रोडवेज और प्राइवेट बस सूत्र की माने तो चौराहे से सवारी भरने का है रेट तय आखिर कब तक वहां के दो पहिया वाहन चालको और पैदल यात्री बस पार्किंग के कारण रोड आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी पुलिस प्रशासन नहीं खुल रही आंखें क्योंकि पुलिस प्रशासन को लोगों की फिगर नहीं होती उन्हें केवल अपनी जेबों की फिक्र रहती है कब पुलिस प्रशासन इस प्राइवेट बसों के कारण और भी प्रशासन की लापरवाही के वजह से ही वाटर बॉक्स लगता है जाम जाम लग जाने के कारण भी एंबुलेंस को भी करना पड़ता है दिक्कतों का सामना फिर भी पुलिस प्रशासन की आंखें नहीं खुलती कब तक पुलिस प्रशासन अपनी जेब को गर्म करते रहेंगे पुलिस प्रशासन अधिकारी प्राइवेट बसों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद;10 वर्षों से नाली और खरंजा को लेकर परेशान है मोहल्ले के नगरवासी .

Image
www.deshkadarpan.com.             देश का दर्पण न्यूज़ फिरोजाबाद;  नगर शिकोहाबाद मैं नाली और खंरजा को लेकर परेशान है मोहल्ले के नगरवासी घरों के आस पास हो रहा हैं काभी जलभराव अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रहा है कोई काम आप को बतातें एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार जहाँ हर शहर और गांव को गड्ढा मुक्त कराने का वादा करती है तो वही उतर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के तहसील शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला ओम नगर का है जहाँ नई कॉलोनी पिछले गई 10 वर्षों से बन चुकी है लेकिन आप को बताते मौजूदा हालात की बात की जाए तो घरों के आसपास काफी जलभराव हो हो रहा है जहाँ मोहल्ले वासियों के अनुसार 10 वर्षों के समय के बाद भी अब तक उनके गली की ना तो नाली बनाई गई और ना ही खरंजा बनाया गया जिस से वहाँ से निकलने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिये गई बार नगर पालिका मैं शिकायत देने के बाद भी कोई मौके पर सड़क का काम नहीं किया जा रहा वहीं मोहल्ले के रहने वाले वासियों का कहना हैं कि जब वोट का समय आता है तो उनके वोट के लिए उनसे सारे वादे किए जाते हैं लेकिन बा...