www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़ वैशाली बिहार वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट वैशाली जिले के पांच प्रखंड मैं 48 पंचायत के किसान को बाढ़ के दौरान फसल क्षति का सरकार देगी अनुदान राशि वैशाली जिले अन्तर्गत के पांच प्रखंड में 48 पंचायत के किसानों को खरीफ मौसम के दौरान बाढ़ के कारण बर्बाद हुए फसल क्षति को लेकर राज्य सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान देने की घोषणा की है। वैशाली जिले के वैशाली, पातेपुर, पटेढ़ी बेलसर, लालगंज, एवं गोरोल प्रखंड के कृषि विभाग द्वारा चयनित पंचायत के किसानों को कृषि इनपुट अनुदान दी जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य सरकार की ओर से सिंचित भूमि पर की गई खेती के दौरान बाढ़ से बर्बाद फसल पर ₹13500 जबकि असिंचित खेत मैं बर्बाद फसल पर 68 00 रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान राशि चयनित किसान को दी जाएगी। इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा लालगंज प्रखंड के जलालपुर, लक्ष्मीनारायणपुर, पूरनटार एवं सररिया, पटेढ़ी बेलसर के बेलसरचक, गुलाम उद्दीन ,जारंग रामपुर, करनेजी ,मनोरा ,मिश्रौलिया, अगजलपु...