भामाशाह ने सरकारी विद्यालय में सरस्वती मंदिर निर्माण करवाकर मूर्ति स्थापना की.
देश का दर्पण न्यूज़ .दांतारामगढ़ (सीकर)। कुली गांव के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सारड़ीवाल परिवार द्वारा पांच लाख की लागत से सरस्वती मंदिर का निर्माण करवाकर गुरुवार को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबूलाल चौधरी ने बताया कीमि कार्यक्रम में मुख्य यजमान भामाशाह रामेश्वर लाल, भगवान सहाय सारडीवाल द्वारा पंडित चंद्रप्रकाश शास्त्री के सानिध्य में कलश यात्रा हवन पूजा वैदिक मंत्रोचार के साथ सरस्वती मूर्ति स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ। महंत भावनाथ, रमन नाथ, प्रदीप नाथ एवं श्यामसुंदर नाथ के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं विद्यालय परिसर में शिवदयाल जलिंद्रा द्वारा बनाए गए कमरे व मंच का लोकार्पण किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ ने सभी भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर सम्मान भी किया।
Comments
Post a Comment