भुरानपुर जाटान के विकास में हीरो मोटोकॉर्प दे रहा विशेष योगदान




www.deshkadarpan.com.        देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर
,ललित किशोर शर्मा
ब्यूरो चीफ जयपुर ग्रामीण
गांव भुरानपुर जाटान के विकास में हीरो मोटोकॉर्प दे रहा विशेष योगदान 
ग्राम विकास एवं प्रबंधन समिति के द्वारा शुक्रवार को वीर तेजाजी महाराज मन्दिर भुरानपुरा जाटान मन्दिर परिषर में हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजर वीरेंद्र सिंह का मन्दिर समिति के अध्यक्ष शंकर मान व समस्त गोठियो द्वारा स्वागत सत्कार किया गया हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजर वीरेंद्र सिंह द्वारा मन्दिर परिषर में सौर ऊर्जा लाइट , पवित्र जल घाट व स्कूल खेल ग्राउंड के कार्य निर्माण की जिम्मेदारी ली गई व जल्द से जल्द हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से पूर्ण करने का आस्वासन दिया इस दौरान समस्त गुरु गोठिया गण व समस्त कमेटी के सदस्य गण , योगाचार्य कानाराम , देवेंद्र जीतरवाल , कैलास दादरवाल , गोपाल बधाला , मालीराम , रामसिंह , अमरसिंह, मोहन थालोड़ आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*