www.deshkadarpan.com. जयपुर देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर :.
जयपुर में वैशाली नगर में स्तिथ नर्सरी सर्किल के पास गार्डन में महिला सुरक्षा संगठन कि मीटिंग जयपुर शहर अध्यक्ष सविता जी शर्मा की अध्यक्षता में कि गई जिसमें राष्ट्रीय संरक्षक श्री नसीम जी अंसारी जी व प्रदेश अध्यक्ष अनिल जी सोनी ने भी हिस्सा लिया इस मीटिंग में सविता शर्मा शहर अध्यक्ष सुनीता शर्मा उपाध्यक्ष सोनल माथुर प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी मीना जी सचिव सुरेश जी प्रभारी पप्पू जी सदस्य पुरुषोत्तम जी सदस्य मनोनीत किए गए । मीटिंग में राष्ट्रीय संरक्षक श्री नसीम जी अंसारी जी ने संगठन द्वारा भविष्य में कि जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी ।
Comments
Post a Comment