एनटीपीसी औरैया में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस/वीजीएम कालेज में लॉ की परीक्षायें आज से
www.deshkadarpan.com
देश का दर्पण न्यूज़ ,सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुखऔरैया दिबियापुर एनटीपीसी औरैया में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए कर्मचारी विकास केंद्र में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनन्त चरण साहू, परियोजना प्रमुख (औरैया) को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एनटीपीसी गीत एवं पंकज कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा उपस्थित सभी का स्वागत करके किया गया। इस वर्ष दिव्यांग दिवस की थीम थी “ Building Back Better ” इसी विषय पर आधारित दो प्रेरणादायक वीडियो उपस्थित सभी के सम्मुख दिखाया गया। इसके पश्चात् उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पंकज कुमार ने अपने वक्तव्य में दिव्यांग दिवस मनाने का उद्देश्य बताया तथा दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा किये गये प्रेरक कार्यों से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात् जगदीश लाल भाम्बी, उप महाप्रबंधक (सी. एण्ड आई.) ने गत वर्ष तीन दिसम्बर, 2019 को हुए कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा दिव्यांगों के हित में किये जा रहे कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। इस उपरांत संजय कुमार बाल्यान, अपर महाप्रबंधक (ओ. एण्ड. एम.) तथा डॉ. तेजेंदर सहगल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य केंद्र) द्वारा उपस्थित सभी दिव्यांग कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की गयी साथ ही आगे आनेवाले चुनौतियों एवं कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया। नवागंतुक परियोजना प्रमुख (औरैया) ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी के अपेक्षित सहयोग के लिए एनटीपीसी प्रबंधन सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंनें दिव्यांग कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “ आप भी हैं समाज का गौरव, बिखेर सकते हैं अपना सौरभ।”
उपस्थित दिव्यांग कर्मचारियों, अंशुल चतुर्वेदी, मनीष निगम, गुरूपद शिट, नगेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, जगपाल सिंह चौहान, प्रतिभा बाजपेयी तथा अनीता चतुर्वेती ने एनटीपीसी द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों के लिए किये जा रहे कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया तथा यह प्रण लिया कि एनटीपीसी की प्रगति में हम सभी दिव्यांग कर्मचारीगण अपना यथोचित योगदान देंगे। परियोजना प्रमुख (औरैया) द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों को स्मृति चिह्न भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
*
सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुख
👉परीक्षार्थियों को मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
औरैया/दिबियापुर स्थानीय विवेकानन्द ग्रामोद्योग महाविद्यालय में शुक्रवार से एलएलबी तथा बीए एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरु होगीं जो 24 दिसम्बर तक चलेगी। जनपद के बिधूना स्थित गजेन्द्र सिहं स्मृति विधि महाविद्यालय तथा औरैया के गुलाब सिहं विधि महाविघालय के कुल 513 परीक्षार्थियों की नकल विहीन परीक्षाओं को सम्पन्न करवाने के लिये परीक्षा केन्द्र पर व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इस सम्बघं में प्राचार्य डा० इफ्तखार हसन ने बताया कि बगैर मास्क किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में बैठने की इजाजत नही होगी।उन्होंने बताया कि एलएलबी में द्वितीय ,चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर की जबकि बीएएलएलबी में दूसरे, चौथे,छ्टवें, सातवें,नौवें एंव दसवें सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुवह नौ से बारह बजे तक होगी तो वहीं दूसरी पाली अपरान्ह डेढ़ बजे से सायं साढ़े चार बजे तक होगी।उन्होंने बताया कि परीक्षा के पहले दिन द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थी पहली पाली में जबकि षष्ठम सेमेस्टर के परीक्षार्थी दूसरी पाली में परीक्षा देगें ।उन्होंने सम्बधित परीक्षार्थियों से कोरोना बचाव के लिये मास्क लगाकर पहुंचने तथा मुख्यद्वार पर हाथों को सेनेटाइज करने की सलाह दी है।
Comments
Post a Comment