बीएसएफ जवान के घर चोरों ने बोला हमला/ *ट्रको एवं बाइक की भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर
www.deshkadsrpan.com
देश का दर्पण न्यूज़, सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुख
डबल बैरल बंदूक समेत नगदी व जेवरात चोरी
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीतीरात चोरों ने गायत्री नगर में स्थित एक बीएसएफ जवान के घर ताला तोड़कर चोरी कर ली। चोरों ने उसके घर में रखी एक डबल बैरल बंदूक सहित जेवरात व नकदी चोरी कर ली। सुबह होने पर मकान से थोड़ी ही दूरी पर खाली पड़ी स्थान में लोगों ने सामान बिखरा हुआ पड़ा देखा, वहीं पड़ोस के लोगों ने फौजी के दरवाजे को खुला हुआ देखा तो उन्हें संदेह हुआ। इस पर उन्होंने जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गायत्री नगर निवासी महेश कुमार पुत्र श्यामलाल बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर चंडीगढ़ में तैनात हैं। गत 20 नवंबर को वह औरैया से अपने परिजनों के साथ चंडीगढ़ ड्यूटी पर रवाना हो गये थे , और घर में ताला डाल गये थे। बीतीरात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर के कमरों के दरवाजे खोल कर रखे बेड, अलमारी से नगदी व जेवरात पार कर ली। घर में रखी एक डबल बैरल बंदूक भी वह साथ ले गये। घर का सामान उन्होंने थोड़ी ही दूर जाकर एक खाली पड़े स्थान पर फेंक दिया। जहां पर जेबरातों के खाली डिब्बे पड़े हुए दिखाई दिए व बीएसएफ जवान का बक्सा भी वहीं पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे ने जांच पड़ताल की तथा लोहपीटा समुदाय के लोगों के झुग्गी झोपड़ी में जाकर उनके सामान को भी चेक किया। फौजी महेश कुमार के साले वीरू पुत्र मुन्ना लाल निवासी भडारीपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है। महेश कुमार के साले ने बताया कि बहनोई से उसकी बात हुई है इस पर उन्होंने करीब 10 लाख रुपए की चोरी होने का अनुमान जताया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया मामले की जानकारी मिली है शीघ्र ही घटना का खुलासा करते हुए सामान को बरामद किया जायेगा।
देश का दर्पण न्यूज़
सतेन्द्र सेंगर ब्यूरो प्रमुख
औरैया। बीती रात लगभग एक बजे भाऊपुर गांँव में हाईवे पर ओवरब्रिज के पास बने एक कट से एक ट्रक शहर में अंदर जाने को मुड़ रहा था। इसी बीच कानपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा एक दूसरे ट्रक का चालक मुड़ रहे ट्रक को न देख पाने के चलते सीधा ट्रक में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ट्रक में मौजूद क्लीनर बुरी तरह से ट्रक में फंस गया। इसी दौरान कानपुर की तरफ जा रहा एक बाइक सवार भी अचानक से ट्रकों के बीच हुई भिडंत में एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे वह भी बाइक समेत हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, इंस्पेक्टर कोतवाली संजय कुमार पांडेय, इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज काली चरन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि टक्कर के बाद क्लीनर का शव बुरी तरह से ट्रक में फंस गया। जिसे बाद में कटर से ट्रक की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। बताया कि इस बीच घटना में घायल हुए बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने घायल को कानपुर रेफर कर दिया। ट्रकों के बीच हुई भिडंत की घटना में मृतक क्लीनर के भाई सत्यभान राजपूत निवासी भीखमपुर दयालपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा भाई जितेंद्र कुमार (24) पुत्र राकेश कुमार गाड़ी लेकर औरैया से कानपुर की ओर हाजी पेट्रोल पंप से भाऊपुर ओवरब्रिज की तरफ सड़क किनारे जा रहा था। तभी शताब्दी होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Comments
Post a Comment