अवधेश त्रिवेदी के खुदकशी काण्ड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सीतापुर(हरगाँव) ।गत दिनों हरगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव के निवासी हिन्दू रक्षा वाहिनी के जिला सचिव ने गांव के कुछ लोगों की प्रताड़ना व ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जहर पीकर जान दे दी थी । उसके बाद मृतक के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के परिजनों की तरफ से बनाए गए आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सम्बन्धित न्यायालय के सुपुर्द कर दिया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त को जेल भेज दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खमौना में गत दिनों एक पचीस वर्षीय युवक अवधेश त्रिवेदी ने जहर पीकर जान दे दी थी मृतक हिन्दू रक्षा वाहिनी जनपद सीतापुर का जिला सचिव था। मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर पिता की तरफ से दी गई तहरीर के अनुसार हरगाॅव पुलिस ने एक युवती सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था । जिसके उपरान्त हरगाँव पुलिस ने ग्राम खमौना निवासी छत्रपाल पुत्र छोटे लाल को पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी.सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा. राजीव दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में हरगाँव पुलिस टीम के उपनिरीक्षक उमाकान्त सविता ने आरक्षी आदेश कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर 30 नवम्बर20 को 10.30 बजे महोली तिराहे से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर मु.अ.सं.592/20 पर आईपीसी की धारा 384,306 के तहत न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
थाना हरगाॅव के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शेष अभियुक्तों को भी अति शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment