फिल्म 'इंदू की जवानी' का 'दिल तेरा...' गाना हुआ रिलीज़.


www.deshkadarpan.com.         देश का दर्पण न्यूज़
फिल्म 'इंदू की जवानी' का 'दिल तेरा...' गाना हुआ रिलीज़

 रेट्रो लुक में दिखे कियारा आडवाणी और आदित्य सील
भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) और निरंजन अयंगर, रायन स्टीफंस (इलेक्ट्रिक एप्पल्स एंटरटेनमेंट) के द्वारा निर्मित फिल्म-'इंदू की जवानी' का दूसरा गाना 'दिल तेरा...' को रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने में कियारा और आदित्य सील रेट्रो अवतार में नजर आये है। इस फिल्म के निर्देशक अबीर सेनगुप्ता कहते हैं कि, मैं हिंदी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूँ , हमारे सिनेमा जगत को एक नया रूप देने में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली पुरानी फिल्मों से मेरा खास लगाव है। इस गाने के जरिये मैं पिछली सदी के छठे दशक से लेकर नौवे दशक तक के सिनेमा के प्रति अपने लगाव और जूनून को प्रदर्शित करना चाहता था। इसीलिए हमने इस गाने के लिए कियारा आडवाणी और आदित्य सील को कुछ ओल्ड फिल्मों के आइकोनिक लुक में दिखाया है।
बॉलीवुड के चर्चित स्टाइलिस्ट शीतल शर्मा का कहना है कि इस गाने में जहां एक ओर आदित्य सील को अलग अलग दशकों के अभिनेताओं के स्टाइल में पेश किया गया है , वहीं दूसरी ओर कियारा आडवाणी को शर्मीला टैगोर , ज़ीनत अमान, परवीन बाबी उर्मिला मातोंडकर के आइकोनिक स्टाइल में पेश किया गया है। हिंदी फीचर फिल्म-'इंदू की जवानी' 11 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*