जयपुर के लो फ्लोर बसों जेसीटीएसएल की अजब कहानी
देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लो -फ्लोर बसों के कर्मचारियों नहीं दिया जाता कोई वर्दी भत्ता फिर चालक- परिचालकों का वर्दी नहीं पहने पर कर रहें है चालान और कमाल की बात तो यह वर्दी का चालान करने वाले निरक्षक अधिकारी व साथ में परिचालक खुद वर्दी में नहीं है।फील्ड में काम करने वाले चालक-परिचालकों पर वर्दी नहीं पहनने पर चालान काटे जा रहें है जबकि ऑफिस में काम करने वाले परिचालकों एवं उड़नदस्ते के निरक्षणकर्ताओं पर कोई पेनल्टी नहीँ लगाई जा रही है। नियमानुसार वर्दी भत्ता देय हो तो ही तभी वर्दी नहीं पहनने पर लगाया जा सकता है जुर्माना
Comments
Post a Comment