उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद;10 वर्षों से नाली और खरंजा को लेकर परेशान है मोहल्ले के नगरवासी .
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ फिरोजाबाद; नगर शिकोहाबाद मैं नाली और खंरजा को लेकर परेशान है मोहल्ले के नगरवासी घरों के आस पास हो रहा हैं काभी जलभराव अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रहा है कोई काम
आप को बतातें एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार जहाँ हर शहर और गांव को गड्ढा मुक्त कराने का वादा करती है तो वही उतर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के तहसील शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला ओम नगर का है जहाँ नई कॉलोनी पिछले गई 10 वर्षों से बन चुकी है लेकिन आप को बताते मौजूदा हालात की बात की जाए तो घरों के आसपास काफी जलभराव हो हो रहा है जहाँ मोहल्ले वासियों के अनुसार 10 वर्षों के समय के बाद भी अब तक उनके गली की ना तो नाली बनाई गई और ना ही खरंजा बनाया गया जिस से वहाँ से निकलने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिये गई बार नगर पालिका मैं शिकायत देने के बाद भी कोई मौके पर सड़क का काम नहीं किया जा रहा वहीं मोहल्ले के रहने वाले वासियों का कहना हैं कि जब वोट का समय आता है तो उनके वोट के लिए उनसे सारे वादे किए जाते हैं लेकिन बाद में कोई भी काम नहीं किया जाता है जहाँ स्थानीय लोगों में विकास कार्य को लेकर काफी आक्रोश हैं
Comments
Post a Comment