अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ राजस्थान ,जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने दिव्यांगों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में 8 लाभार्थियों को किया सम्मानित।
सीकर - जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर गुरूवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सानिध्य में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगजनो के कल्याणार्थ उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 8 दिव्यांग लाभार्थियों को संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक बैरवा ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा की राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां पर दिव्यांगजनो के कल्याण के लिए पृथक से निदेशालय विशेष योग्यजन की स्थापना की गई है और आगे भी दिव्यांगजनो के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य करने के लिए प्रयत्नशील है। जिला स्तर पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी द्वारा दिव्यांगजनो के कल्याणार्थ उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिपलाटा के दातार सिंह गुर्जर सर्व श्रेष्ठ व्यक्ति पुरस्कार,मनोज भालदार वार्ड नम्बर 8 सीकर,दयानंद चेजारा कंवरपुरा रोड़ सीकर को दिव्यांग पालनहार योजना में तथा दामोदर सैनी कंवरपुरा रोड़ महन्तों की कोठी सीकर,अब्बू बकर पिनारों का मौहल्ला सीकर,बृजलाल सैनी कंवरपुरा रोड़ सीकर को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सुखद दाम्पत्य जीवन योजनान्तर्गत एक युगल शैतान सिंह,पूनम कंवर तथा गूंगे,बहरे मे राजेन्द्र सिंह,राधा कंवर को स्वीकृति आदेश प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि 3 दिसम्बर को अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग जन के रूप में मनाया जाता है इसकेे उपलक्ष्य में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा वीसी के माध्यम से अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग जन समारोह आयोजित किया गया,जिसमें सभी जिले के दिव्यांगजन जिन्होंने कई तरह की उपलब्धि हासिल की है और सरकारी योजनाओं का भी लाभ पा रहे है उनसे बातचीत की और उनकों सम्मानित भी किया और उनका धन्यवाद भी किया कि उन्होंने हौसले का परिचय देकर जीवन में इतनी सारी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि जिले के वॉलीबॉल के अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी दातार सिंह को भी सम्मानित किया गया जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ऎसे बहुत से दिव्यांगजन हमारे जिले में है जो इमानदारी और मेहनत से अपना जीवन यापन कर रहे है और सरकारी योजनाओं का लाभ कई दिव्यांग जनों को मिल भी रहा है। उन्होंने दिव्यांगजन को आश्वासन भी दिया है कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तुरंत जिला प्रशासन को सुचित करें जिससे प्रशासन द्वारा यथासंभव प्रयास करके प्राथमिकता से उनकी समस्या का समाधन किया जा सके। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल,ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पिपराली भंवर लाल गुर्जर,धर्मेन्द्र शर्मा,हरिनारायण शर्मा उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment