मालपुरा पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम, किया निजी शोरूम का उद्धघाटन
www.deshkadarpan.com. मालपुरा पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम, किया निजी शोरूम का उद्धघाटन मालपुरा। राजस्थानी पहनावे को जान फूंकने,और राजस्थानी संस्कृति को जिन्दा रखने का एक प्रयास करते हुए मालपुरा में नवीन मंडी बंशीवाला कॉम्फ्लेक्स स्थित रजवाड़ा शूट एंड शेरवानी का पूर्व केकडी विधायक व पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम ने फीता काटकर शुभारंभ किया, शुभारंभ में पूर्व पार्षद मालपुरा मनोहर दास धनजानी लक्षमण सिंह सोटवाड़ा, राजेन्द तिवाड़ी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।वही शेर सिंह व विरेन्द्र सिंह ने बताया कि रजवाड़ा में शादी विवाह से सम्बंधित पुरूष पहनावे हेतु अब जयपुर अजमेर की दूरी व समय बचाते हुए लोगो को मालपुरा में ही बहतरीन सेवा मिल सकेगी।
Comments
Post a Comment