अक्षय पात्र के सेवा मे सफलता के स्वर्णिम 20 वर्ष.
उदयपुर - (राजस्थान) - उदयपुर राजस्थान में अक्षय पात्र द्वारा वर्ष 2000 में मिड-डे मील कार्यक्रम को लागू करके सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन देने के लिए अपनी यात्रा शुरू की। कर्नाटक के बेंगलुरु में पांच स्कूलों में 1,500 बच्चों का भोजन वितरण प्रारम्भ किया गया। 11 नवंबर,2000 को फाउंडेशन ने अपनी पहली रसोई का शुभारंभ किया,जिसका उद्घाटन तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने किया। भारत के प्रमुख स्कूल फीडिंग कार्यक्रम,मिड-डे मील योजना के कार्यान्वयन भागीदार के रूप में,अक्षय पात्र 19,039 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 1.8 मिलियन से अधिक बच्चों और 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में कार्य करता है। उदयपुर में चित्रकूट नगर स्थित अक्षय पात्र द्वारा स्वर्णिम 20 वर्ष कि जयंती के उपलक्ष्य में अनेको कार्यक्रम किये जा रहें जिसके अंतर्गत बड़गाव पंचायत समिति कि मदार पंचायत के ब्राह्मणों कि हुंदर,छोटी गोडान,नरो का खेड़ा तथा क़ायलों का गुडा गाँवो के राजकीय विद्यालयों मे 82500 रूपये कि लागत के हैप्पीनेस किट का वितरण किया गया। किट मे बच्चों के लिए राशन सामग्री तथा स्टेशनरी संबंधित वस्तुएँ है।
Comments
Post a Comment