निजी विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम हो रहा है उल्लंघन.
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ निजी विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम हो रहा है उल्लंघन*
डा राजेश चौहान ब्यूरो चीफ जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। छात्र छात्राओं को शिक्षक विना मास्क ही पढ़ाते देखे गए। हाईवे स्थित मीठेपुर से सटे नगला असरोही स्थित श्री राजाराम मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज पत्रकारों की एक टीम ने दौरा किया और देखा कि जमीन पर बैठाकर छात्र छात्राओं को एक झुंड बनाकर बिना मास्क अध्यापक पढ़ा रहे थे। फोटो खींचते देख अध्यापक के इशारे पर छात्र छात्राओं ने मुंह छुपाने की कोशिश भी की। पत्रकारों के बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर शिक्षक अनुत्तर थे। विद्यालय में कहीं पर भी सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसी प्रकार एक कक्षा में पढ़ रहे छात्र छात्राएं बिना मास्क बेहद नजदीक बैठे थे और पढ़ाने वाला अध्यापक भी बिना मास्क के ही पढ़ा रहा था। उक्त विद्यालय बोर्ड परीक्षा के दौरान हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है। जिले के बॉर्डर पर स्थित नकल के लिए बदनाम इस विद्यालय पर प्रशासनिक या शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी की नजर क्यों नहीं जाती है यह सोचने वाली बात है। साठगांठ भी हो सकती है जिससे अधिकारी आंख मूंदकर सोए रहते हैं और कार्रवाई करना उचित नहीं समझते हैं।
Comments
Post a Comment