आँनलाइन ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार , छत्तीसगढ़ पुलिस को किये सुपुर्द.
देश का दर्पण न्यूज़ कठूमर (दिनेश लेखी)
भरतपुर जिले की नगर थाना पुलिस ने छत्तीसगढ पुलिस के थाना तोरवा जिला विलासनगर पर दर्ज ऑन लाईन ठगी के प्रकरण में आसिफ पुत्र साबिर 21 साल निवासी ईसनाका थाना नगर जिला भरतपुर एवं उमर मोहम्मद पुत्र हनीफ खान 21 साल निवासी गोलकी थाना सीकरी,नगर जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर किया है।दोनों आँनलाइन ठगी के मुल्जिमो को छत्तीसगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिए।*

Comments
Post a Comment