आज दरगाह मीर क़ुर्बान अली जयपुर में ज़श्ने चरागां कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ आज दरगाह मीर क़ुर्बान अली जयपुर में ज़श्ने चरागां कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इसमें हज़रत ग़ौस पाक अब्दुल क़ादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह के नाम के दीपक रोशन किये जाते हैं।
ऐसी मान्यता है की जो व्यक्ति श्रद्धा के साथ दीया सज्जादानशीन के हाथों लेकर ग़ौस पाक से अपना काम होने की मनोती माँगता है वो अवश्य पूरी होती है।
मन्नत पूरी होने के बाद वो व्यक्ति अगले वर्ष 11 मिट्टी के दीये रोशन करके दरगाह में पेश करता है ।
ये कार्यक्रम दरगाह में वर्षों से आयोजित हो रहा है ।
Comments
Post a Comment