बाइक सवार दो बदमाशों ने वृद्धा का मादलिया तोड़ कुल्हाड़ी से घायल किया.

www.deshkadarpan.com.         देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर बाइक सवार दो बदमाशों ने वृद्धा का मादलिया तोड़ कुल्हाड़ी से घायल किया
मंगरा खारडे में हुई घटना, आठ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
दांतारामगढ़ (सीकर)। करड़ के पास मंगरा खारडे में 70 वर्षीय महिला को बाइक सवार दो युवकों ने रास्ता पूछकर रोका और उसके गले से सोने का मादलिया तोड़ लिया। इसके बाद उसी की कुल्हाड़ी से सिर में तीन वार कर घायल कर दिया और भाग गए। पुलिस सूचना के बावजूद आठ घंटे बाद रात में पहुंची।
जानकारी के अनुसार गोदी देवी (70) पत्नी स्व. कानाराम जाट निवासी मंगरा भेड़-बकरियां चरा रही थी, तभी दो युवक बाइक पर आए और बावरियों की ढाणी का रास्ता पूछा तो वृद्धा रुक गई। दोनों ने गोदीदेवी के गले से सोने का मादलिया तोड़ लिया। वृद्धा को गिराकर पांव में पहने चांदी के कड़े भी निकालने लगे, लेकिन वे नहीं निकले।
गोदी देवी शोर करती रही, लेकिन सुनसान जगह होने से किसी को सुनाई नहीं दिया। दोनों बदमाश बाइक लेकर भाग गए। गोदीदेवी खारड़े से करीब दो सौ मीटर दूर किसी तरह घसीट कर सड़क पर आ गई। इस दौरान वहां के रहने वाले मूलचंद घोसल्या अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। उन्होंने खून से सनी वृद्धा को देखा तो उससे मामले की जानकारी ली। तब तक वृद्धा बेहोश हो गई।
घोसल्या अपनी गाड़ी से उसे रेनवाल व बाद में जयपुर ले गए और भर्ती करवाया। गोदी देवी की हालत गंभीर हैं। घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। उसी समय पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस आठ घंटे बाद रात में सात बजे पहुंची और टॉर्च से मौका मुआयना किया। थानाधिकारी हिम्मतसिंह से मौके पर देरी से पहुंचने के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

ग्रामीण बताते हैं कि क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है। 15 अगस्त को भी ढाणी में खड़ी महिला को बाइक सवार दो लोगों ने किसी ढाणी का रास्ता पूछा। वह रास्ता बताने के लिए गेट के बाहर आई तो उसके गले से मंगलसूत्र तोड़ लिया व भाग गए। मामला दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*