ड्रीम प्रोजेक्ट को पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने मिलकर लगाया चूना.


www.deshkadarpan.com

देश का दर्पण न्यूज़ इटावा ,डा राजेश चौहान ब्यूरो चीफ
जसवंतनगर/इटावा। मुख्य विकास अधिकारी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने मिलकर चूना लगाया। दोंदुआ गांव के पास सिरसा नदी की सफाई व मरम्मत के नाम पर कई लाख रूपये हड़प लिए गए। विवरण के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुमानित चार लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत दोंदुआ गोपालपुर में सिरसा नदी की खुदाई सफाई के साथ किनारों की मरम्मत कार्य कराया जाना था। जिसमें सिर्फ 800 मीटर सिरसा नदी की खुदाई व सफाई का कार्य 201 रुपये प्रतिदिन 1622 मानव दिवस जिसका कुल व्यय सवा तीन लाख रुपए से ज्यादा दिखाया गया जो सिर्फ एक बोर्ड लगाकर इतिश्री कर दी गई। जमीनी हकीकत में पंचायत सचिव और प्रधान की मिलीभगत से इस नदी की साफ सफाई घोटाले की भेंट चढ़ गई।संवाददाता ने उक्त दोंदुआ गांव के पास से गुजरने वाली सिरसा नदी पर गांव वालों की शिकायत पर पाया कि यहां धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है जो कार्य हुआ है वह कार्य सिर्फ कागजों की खानापूर्ति के उद्देश्य से किया गया। उक्त कार्य को कराने के लिए कार्यदाई संस्था ग्राम पंचायत द्वारा कार्य करने की एक सीमेंटेड सूचना पट्टिका भी लगा दी गई है जिसकी कीमत पांच हजार रुपए दर्शाई गई है। जब सिरसा नदी को नजदीक से देखा गया तो खुदाई सफाई करने जैसी साफ नहीं थी वल्कि नदी के अंदर गंदगी ही गंदगी दिखाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता