आगरा वाटर बॉक्स चौराहे पर डगामार बसों की मनमानी रोडवेज बसों जा रही हैं बिना सवारी .
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ आगरा; आगरा वाटर बॉक्स चौराहे को रोडवेज की बसों बनाया पार्किंग वाटर बॉक्स चौराहे पर प्राइवेट बसों ने सारी हदें पार कर दी चौराहे पर बस रोककर सवारियों को भरते हैं चौराहे पर लगा आगरा एसएसपी का बोर्ड उसके बावजूद भी चौराहे पर तैनात पुलिस प्रशासन को नहीं दिखती चौराहे पर रुकने वाली रोडवेज और प्राइवेट बस सूत्र की माने तो चौराहे से सवारी भरने का है रेट तय आखिर कब तक वहां के दो पहिया वाहन चालको और पैदल यात्री बस पार्किंग के कारण रोड आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी पुलिस प्रशासन नहीं खुल रही आंखें क्योंकि पुलिस प्रशासन को लोगों की फिगर नहीं होती उन्हें केवल अपनी जेबों की फिक्र रहती है कब पुलिस प्रशासन इस प्राइवेट बसों के कारण और भी प्रशासन की लापरवाही के वजह से ही वाटर बॉक्स लगता है जाम जाम लग जाने के कारण भी एंबुलेंस को भी करना पड़ता है दिक्कतों का सामना फिर भी पुलिस प्रशासन की आंखें नहीं खुलती कब तक पुलिस प्रशासन अपनी जेब को गर्म करते रहेंगे पुलिस प्रशासन अधिकारी प्राइवेट बसों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे

Comments
Post a Comment