हापुड़ के नवनियुक्त कप्तान चार्ज संभालते ही क्षेत्र में निकले फ्लैग मार्च
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ हापुड़।हापुड़ के नवनियुक्त कप्तान चार्ज संभालते ही क्षेत्र में निकले फ्लैग मार्च करते हुए शहर में बना चर्चा का विषय।*
ईमानदार और अच्छी छवि के लिए जाने जाते हैं हापुड़ के नए एसपी नीरज कुमार जादौन आज उन्होंने चार्ज संभालने के बाद हापुड़ शहर का फ्लैग मार्च करते हुए लिया जायजा।*
हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन ने भारी पुलिस फोर्स और अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के मुख्य बाजारों से लेकर सड़कों तक पैदल गस्त कर निकाला फ्लैग मार्च लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निकाला पैदल मार्च।
हापुड़ का चार्ज संभालने के पहले ही दिन हापुड़ की जनता और शहर के व्यापारियों का हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन ने जीता मन लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं कप्तान पैदल गस्त कर रहे पुलिस अधिकारियों के संग शहर के सभी बाजारों का लिया जायजा।
संवाददाता सचिन सिंह
Comments
Post a Comment