www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ उत्तरप्रदेश;
मीरजापुर ।जीआरपी को मिली सफलता, नशीले पाउडर के साथ शातिर चोर गिरफ्तार lआज दिनांक 03.12.2020 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के निर्देशन में उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार मय हमराह का0 अमित कुमार सिहं व का0 कमलेश कुमार यादव द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नं0 1 पश्चिमी छोर पर स्थित नाम पट्टिका रेलवे स्टेशन मिर्जापुर से आगे ढलान पर वहद थाना जीआरपी मिर्जापुर से दिनांक 03.12.2020 को समय 06.20 बजे प्रातः एक शातिर चोर अभि0 जानू अग्रहरी पुत्र मनोज अग्रहरी नि0 स्टेशन रोड मिर्जापुर थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर (उ0प्र0) उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभि0 जानू अग्रहरि उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0- 80/20 धारा 21/22 NDPS ACT से सम्बंधित 110 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व मु0अ0सं0 81/2020 धारा 411/414 भादवि से सम्बन्धित 02 अदद चोरी के मोबाइल भिन्न- भिन्न कम्पनियों के कीमती करीब 20,000/- रूपया बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभि0 जानू अग्रहरि उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया ।
अभियुक्त का नाम/पता
जानू अग्रहरी पुत्र मनोज अग्रहरी नि0 स्टेशन रोड मिर्जापुर थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर (उ0प्र0) उम्र करीब 18 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 80/2020 धारा 21/22 NDPS ACT थाना जीआरपी मिर्जापुर
2. मु0अ0सं0 81/2020 धारा 411/414 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 18/2020 धारा 411/414 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर ।
अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
Comments
Post a Comment