वैशाली जिले के पांच प्रखंड मैं 48 पंचायत के किसान को बाढ़ के दौरान फसल क्षति का सरकार देगी अनुदान राशि.
www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़ वैशाली बिहार वैशाली से रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट
वैशाली जिले के पांच प्रखंड मैं 48 पंचायत के किसान को बाढ़ के दौरान फसल क्षति का सरकार देगी अनुदान राशि
वैशाली जिले अन्तर्गत के पांच प्रखंड में 48 पंचायत के किसानों को खरीफ मौसम के दौरान बाढ़ के कारण बर्बाद हुए फसल क्षति को लेकर राज्य सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान देने की घोषणा की है। वैशाली जिले के वैशाली, पातेपुर, पटेढ़ी बेलसर, लालगंज, एवं गोरोल प्रखंड के कृषि विभाग द्वारा चयनित पंचायत के किसानों को कृषि इनपुट अनुदान दी जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य सरकार की ओर से सिंचित भूमि पर की गई खेती के दौरान बाढ़ से बर्बाद फसल पर ₹13500 जबकि असिंचित खेत मैं बर्बाद फसल पर 68 00 रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान राशि चयनित किसान को दी जाएगी। इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा लालगंज प्रखंड के जलालपुर, लक्ष्मीनारायणपुर, पूरनटार एवं सररिया, पटेढ़ी बेलसर के बेलसरचक, गुलाम उद्दीन ,जारंग रामपुर, करनेजी ,मनोरा ,मिश्रौलिया, अगजलपुर, नगवा, साइन एवं शोहरथा ,वैशाली प्रखंड के चयनित 14 पंचायतों में मझौली ,अमृतपुर, भगवानपुर रत्ती, चकआह्लाद, चिंतामणिपुर ,जाटकोली, मदरना, मतैया, फुलार, रहीमपुर, सलेमपुर, एवं वैशाली, पातेपुर प्रखंड में सबसे अधिक 20 पंचायत का चयन किया गया है। जिसमें मालपुर, मरूई ,टेकनारी ,सिमरवारा, सैदपुर ,डुमरा ,लारहो, खेसराही ,हरलोचनपुर, सुखी, गोविंदपुर बेला, चांदपुर फतेह ,चकजारहो, भेरौखरा ,अग्रेल खुर्द, अबाबाकरपुर कवाही ,अजीजपुर चांदे पंचायत के किसान कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन जिला कृषि कार्यालय में कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि खरीफ मौसम के दौरान इस बार बाढ़ के कारण वैशाली जिला के कई प्रखंड में फसल के साथ-साथ जान माल की व्यापक क्षति हुई थी बाढ़ से घिरे हुए लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को लगाया था।
Comments
Post a Comment