रोडवेटर में फंसकर किसान की हुई मृत्यू.
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ इटावा डा राजेश चौहान ब्यूरो चीफ
इटावा/बकेवर क्षेत्र निवाड़ी कला में ट्रैक्टर मालिक स्वयं अपने खेत में हल चलाते समय रोटावेटर में फस कर मौके पर ही मौत।
आज सुबह 7:00 बजे निवाड़ी कला गांव में ऋषभ उर्फ रिशु कुमार पुत्र बृजेश कुमार उम्र 20 वर्ष स्वयं अपने ही खेत पर रोटावेटर से जुताई कर रहा था तभी अचानक से कोई कारण बस रोटोबेटर में फस गया और मौके पर ही खत्म हो गया जब तक आसपास के लोग दौड़े तब तक हादसा हो चुका था वही रिशु की मौत के बाद निवाड़ी कला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी मृतक रिशु कुमार बीएससी फाइनल का छात्र था और दो भाई एक बहन का परिवार जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस चौकी अहेरी पुर सतपाल सिंह के पास पहुंची तो चौकी इंचार्ज मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेज पंचनामा की कार्रवाई की।
Comments
Post a Comment