संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, दहेज़ एक्ट में मुक़दमा दर्ज़
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश; यूपी जिले के फ़िरोज़ाबाद में एक विवाहिता संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी मिली जिससे उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक दहेज के चलते विवाहिता को मौत की नींद सुलाने की घटना सामने आई है जिसमें पांच लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है।
बताते चलें कि थाना नगला सिंघी क्षेत्र गढी भाउ के पास रामप्रसाद की ठार निवासी 22 वर्षीय पूनम की शादी कुछ महीने पहले महावीर से हुई थी। घटनाक्रम में सामने आया कि शादी के बाद से ही विवाहिता पर अतिरिक्त दहेज़ देने का दवाब बनाया जाता रहा। बीती देर रात फांसी के फंदे पर पूनम का शव संदिग्ध हालात में लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भिजवाया।
Comments
Post a Comment