Posts

Showing posts from September, 2024

जयपुर के बनीपार्क क्षेत्र में होगा 3 अक्टूबर से एक वर्षीय विराट शिवशक्ति महायज्ञ।*

Image
*जयपुर के बनीपार्क क्षेत्र में होगा 3 अक्टूबर से एक वर्षीय विराट शिवशक्ति महायज्ञ।* जयपुर। छोटी काशी के नाम से विख्यात धर्म नगरी जयपुर में एक वर्षीय शिव-शक्ति यज्ञ का प्रारम्भ 3 अक्टूबर को प्रातः छह बजे से होगा। यज्ञ स्थल, कलेक्ट्री सर्कल के निकट, बनीपार्क में जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास इसकी व्यापक तैयारियां चल रही हैं। आचार्य संतोष सागर महाराज द्वारा प्रवर्तित इस शिव शक्ति महायज्ञ में देश- प्रदेश के अनेक संत- महात्मा भाग लेंगे।       उल्लेखनीय है कि दशकों बाद जयपुर में इतना विराट यज्ञ आयोजन होने जा रहा है। एक वर्ष तक अबाध चलनेवाला यह यज्ञ प्रातः 6 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर सवा बारह बजे तक चलेगा। यज्ञ के आनुषांगिक अनेक दूसरे धार्मिक कार्यक्रम भी साथ- साथ चलेंगे। प्रथम दिवस 1100 कलशों की यात्रा हाथी, घोड़ो एवं पालकी के साथ होगी। जबकि 4 से 10 अक्टूबर के मध्य सप्तदिवसीय भागवत कथा का आयोजन दोपहर 2 बजे से सायं छह बजे तक रहेगा। आगे सालभर श्रीमद्देवी भागवत, शिव पुराण कथा, रामकथा और भक्तमाल कथा के सरस और भक्तिमय आयोजन होंगे। प्रत्येक रविवार को विशद नाम संकीर्तन तथा प्रतिदिन महामृत्युंजय जाप...

बिहार वैशाली,,जन सुराज के भावी प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया

Image
जन सुराज के भावी प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार। आगामी 2025 में होने वाली विधान सभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान में जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाना शुरू कर दिए हैं। इसी अभियान के तहत पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क जन सुराज के अशोक कुमार रजक कर रहे हैं। अशोक कुमार ने बताया कि आज बाबा की नगरी दभैच्छ, निलो तिसिऔता, पिंडौता खुर्द , नाड़ी कला गांव में लोगों से जनसंपर्क किया। लोगों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी काम में लूट को देखकर दुःखी हूं। इस मौके पर विगत दशकों से सरकार के कामकाज पर लोगों के विचार जाना। पातेपुर विधानसभा के लोग परिवर्तन चाहते हैं। विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में व्याप्त रिश्वतखोरी से आम आदमी परेशान हैं। यहां दो दशकों से पातेपुर विधानसभा में लूट खसोट मची है। उस पर यहां के कोई विधायक चर्चा नहीं कर रहे हैं।प्रशांत किशोर. की चर्चा लोगों के बीच है।विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क में पता चला कि लोग क्षेत्र में जनप्रतिनिधि कऔर पार्टी का बदलाव चाहती है।

RPS महिला हुई घरेलू हिंसा की शिकार गुस्से में बचाव में आया रीडर को मारा तमाचा

RPS महिला हुई घरेलू हिंसा की शिकार गुस्से में बचाव में आया रीडर को मारा तमाचा  देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संवाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना  भरतपुर .....= सीएम भजन लाल शर्मा के ग्रह जिले में पुलिस ने महिला अपराध को रोकने पर है जोर, महिला अपराध पर लगाम कसने की है मंशा। प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर में महिला आरपीएस अफसर ही घरेलू हिंसा की हुई शिकार, महिला आरपीएस अफसर के साथ पति ने की मारपीट, बीच बचाव को आये महिला आरपीएस अफसर के रीडर पर भी पति ने मारा तमाचा मारपीट के बाद एसपी के सामने हुआ पेश तो एसपी ने महिला आरपीएस अफसर को किया तलब, महिला आरपीएस अफसर के साथ आये पति ने पुलिस अन्वेषण भवन में कर दी महिला आरपीएस अफसर के साथ मारपीट, अन्वेषण भवन से मथुरागेट थाने पहुंचा फोन, मथुरागेट थाना पुलिस ने आरोपी पति को लेकर चली गई । पुलिस थाने, इस बीच बयाना सर्किल ब्रेवो साहब पहुंच गए समझाइश को, दोनों के बीच समझाइश कर मामला सुलझाने की कवायद, अब बड़ा सवाल खुद घरेलू हिंसा की शिकार ख़ाकी कैसे करेगी आम महिलाओं की सुरक्षा।

बीजेपी पूर्व सांसद रंजीता कोली ने पीएम के नाम गायब को लेकर की शिकायत

Image
बीजेपी पूर्व सांसद रंजीता कोली ने पीएम के नाम गायब को लेकर की शिकायत  देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संवाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना. भरतपुर .... कई माह के बाद भाजपा की पूर्व सांसद रंजीता कोली द्वारा की गई शिकायत में उन्होंने बताया की "लोकसभा क्षेत्र के कठूमर में स्थित मुख्य बाजार चौराहे पर मेरे द्वारा संसद निधि के माध्यम से निर्माण किए गए बस प्रतीक्षालय में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो तथा नाम को हटाया गया व आमजन के बैठने की व्यवस्था को क्षतिग्रस्त किया गया ताकि सड़क से शराब की दुकान दिखने में कोई परेशानी ना आए और प्रशासन द्वारा इस शर्मनाक कृत्य पर कोई कार्रवाई न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जिला प्रशासन से त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग करती हूं". पूर्व सासद की पहली समस्या पीएम के नाम को देखते हुए। नाराजगी जताई। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हाजीपुर में हुआ शुभारंभ

Image
राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हाजीपुर में हुआ शुभारंभ  देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से ..................................... प्रतियोगिता में 28 जिलों के युवा प्रतिभागी दिखाएंगे अपना कर्तव्य वैशाली जिले केअक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो (बालक खेल प्रतियोगिता) का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर तक चलेगी। इसमें बिहार के 28 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।  इसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा , पुलिस अधीक्षक हर किशोर और हाजीपुर के विधायक श्री अवधेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने प्रतिभागियों से कहा कि खेल में जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है इसमें भाग लेना । सारे युवा प्रतिभागी खेल में पूरी तत्परता के साथ भाग ले।प्रतिभागियों के रहने के लिए आवासन की भी व्यवस्था की गई है। सभी अनुशासित ढंग से रहे। आगे उन्होंने कहा कि खो-खो सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक टीम भावना है, जो हमें एकजुटता सीखता है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी...

गैर-इरादतन मानव वध के प्रयास के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गैर-इरादतन मानव वध के प्रयास के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने गैर-इरादतन मानव वध के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अब्दुल पुत्र कम्बल जाति मेव निवासी ग्राम ऊंचेडा थाना जुरहरा जिला डीग व मुफीद पुत्र अब्दुल जाति मेव निवासी ग्राम ऊंचेडा थाना जुरहरा जिला डीग को गैरइरादतन मानववध के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पृथक-पृथक मामले की जांच की जा रही है।

कोई भी कार्य संविधान के विरुद्ध नहीं होगा : जोसफ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस आयुक्त से मिले, दिया ज्ञापन

Image
कोई भी कार्य संविधान के विरुद्ध नहीं होगा : जोसफ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस आयुक्त से मिले, दिया ज्ञापन          जयपुर। युवा शक्ति मंच के नेतृत्व में राजधानी में 29 सितंबर को निकाली जाने वाली एक रैली को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि गुरुवार को यहां जयपुर पुलिस आयुक्त से मिले तथा उन्हें ज्ञापन देकर अपनी बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने किसी भी परिस्थिति में शहर का माहौल खराब नहीं होने देने के लिए प्रतिबद्धता जताई। साथ ही उपद्रवी लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाने की अपील की। वहीं पुलिस आयुक्त बीजे जॉर्ज जोसफ ने डेलिगेशन को आश्वासन दिया कि कोई भी कार्य संविधान के विरुद्ध नहीं होगा।इस दौरान सीपीआईएम की सुमित्रा चौपड़ा व समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि उक्त रैली संविधान के मूल्यों के विपरीत है, जिसमें हिन्दू राष्ट्र के संकल्प की बात कही जा रही है। इसका प्रचार सड़कों पर होर्डिंग व सोशल मीडिया पर पोस्टर वीडियो के साथ किया जा रहा है। इसका मार्ग रामगंज आदि से होकर निकालने की सूचना भी सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही है। इस रैली के संबंध में हवामहल विधानसभा क्ष...

पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम अभियुक्त किया गिरफ्तार

Image
पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम अभियुक्त किया गिरफ्तार   संवाददाता - अनुराग तिवारी   बाँदा l पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कालिंजर पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । दिनांक 15.07.2024 को थाना कालिंजर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कालिंजर-सतना बार्डर से अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था जबकि 2 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये थे । अभियुक्तों के कब्जे से 55.26 किलोग्राम अवैध सूका गांजा बरामद किया गया था । फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों मनु द्विवेदी उर्फ प्रभात द्विवेदी पुत्र सुनील द्विवेदी निवासी महारथी टोला चौकी बाकरगंज थाना कोतवाली नगर दूसरा सागर पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय निवासी कस्बा व थाना पैलानी पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित...

बैंकर्स सलाहकार समिति बैठक हुई

Image
बैंकर्स सलाहकार समिति बैठक हुई  संवाददाता - अनुराग तिवारी  बाँदा उप्र l डीएलआरसी बैठक में सांसद महोदया ने जांची बैंकों की वार्षिक ऋण योजना की प्रगति जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें माननीय सांसद बाँदा चित्रकूट कृष्णा पटेल ने विभिन्न बैंको के वार्षिक ऋण योजना, जमा ऋण अनुपात एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उपजिलाधिकारी बाँदा अमित शुक्ला, भारतीय रिजर्व बैंक से नितिन कुमार, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक संदीप गौतम, इंडियन बैंक से अग्रणी जिला प्रबंधक रवि शंकर सहित विभिन्न बैंको से जिला समन्वयक एवं विभिन्न विभागों से शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे। कम जमा ऋण अनुपात वाले बैंक जैसे कि, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक को इस वित्तीय वर्ष में 65 प्रतिशत जमा ऋण अनुपात पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया। विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री सूक्...

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जाँच, मिला उपचार मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिला सोनोग्राफी के लिए वाउचर..

Image
रिपोर्टर/विजयभवानी  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जाँच, मिला उपचार मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिला सोनोग्राफी के लिए वाउचर.. जयपुर प्रथम। 27 सितम्बर । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका ईलाज करने के साथ पोषण युक्त आहार की जानकारी प्रदान की गई। गौरतलब है कि राज्य स्तर के निर्देशानुसार अब प्रत्येक माह की 09, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जा रहा है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जयपुर प्रथम डॉ.विजय सिंह फौजदार ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर मनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेषज्ञ चिकिसकों द्वारा मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी कराने के लिए माँ वाउचर दिये गए साथ ही अन्य जाँच व उपचार किये गए । उनके रक्तचाप, शर्करा के स्तर, वजन, लंबाई, हीमोग्लोबिन, रक्त, एचआईवी ज...

जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाओं के चतुर्थ राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का सीडीटीआई, जयपुर में हुआ आयोजन*

Image
* जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाओं के चतुर्थ राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का सीडीटीआई, जयपुर में हुआ आयोजन*  सरकार जेल प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूत बनाने की ओर अग्रसर:-उप मुख्यमंत्री श्री बैरवा  देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी सीडीटीआई,जयपुर में जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाओं के चतुर्थ राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का बीपीआरएंडडी द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें जेल विभाग के महानिदेशक, अपर महानिदेशक, महानिरीक्षक, अधीक्षक, प्रहरी, विषय विशेषज्ञ, गैर सरकारी संस्‍थाओं के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  इस सम्‍मेलन का शुभारंभ गृह राज्‍य मंत्री, भारत सरकार श्री बंडी संजय कुमार द्वारा गुरुवार को किया गया था। सम्मेलन का समापन समारोह शुक्रवार को प्रदेश के उप-मुख्‍यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर श्री बैरवा ने कहा कि सरकार का उद्देश्‍य जेल प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूत करना है ताकि समग्र सुधारात्‍मक प्रणाली का विकास हो सके। सम्‍मेलन के दौरान महत्‍वपूर्ण योजनाएं प्रस्‍तुत की गई जो भविष्‍य में जेलों में सुधार की दिशा में महत्‍वपूर्ण ...

जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाओं के चतुर्थ राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का सीडीटीआई, जयपुर में हुआ आयोजन*

* जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाओं के चतुर्थ राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का सीडीटीआई, जयपुर में हुआ आयोजन*  सरकार जेल प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूत बनाने की ओर अग्रसर:-उप मुख्यमंत्री श्री बैरवा  देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी सीडीटीआई,जयपुर में जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाओं के चतुर्थ राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का बीपीआरएंडडी द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें जेल विभाग के महानिदेशक, अपर महानिदेशक, महानिरीक्षक, अधीक्षक, प्रहरी, विषय विशेषज्ञ, गैर सरकारी संस्‍थाओं के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  इस सम्‍मेलन का शुभारंभ गृह राज्‍य मंत्री, भारत सरकार श्री बंडी संजय कुमार द्वारा गुरुवार को किया गया था। सम्मेलन का समापन समारोह शुक्रवार को प्रदेश के उप-मुख्‍यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर श्री बैरवा ने कहा कि सरकार का उद्देश्‍य जेल प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूत करना है ताकि समग्र सुधारात्‍मक प्रणाली का विकास हो सके। सम्‍मेलन के दौरान महत्‍वपूर्ण योजनाएं प्रस्‍तुत की गई जो भविष्‍य में जेलों में सुधार की दिशा में महत्‍वपूर्ण ...

अधिशासी अभियंताओं की समीक्षा बैठक* उपभोक्ताओं को मिले बिना ट्रिपिंग के बिजली:-चेयरमैन डिस्काॅम्स

* अधिशासी अभियंताओं की समीक्षा बैठक* उपभोक्ताओं को मिले बिना ट्रिपिंग के बिजली:-चेयरमैन डिस्काॅम्स देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी चेयरमैन डिस्काॅम्स एवं जयपुर डिस्काॅम की प्रबन्ध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने जयपुर डिस्काॅम के अधिशासी अभियन्ताओं को सभी लम्बित घरेलू कनेक्शन शीघ्र जारी करने तथा ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।   सुश्री डोगरा शुक्रवार को विद्युत भवन के काॅन्फ्रेंस हाल में डिवीजन वाईज लम्बित घरेलू कनेक्शन, 33 केवी एवं 11केवी फीडर्स पर ट्रिपिंग की स्थिति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने लम्बित घरेलू कनेक्षनों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सर्विस लाइन के सभी लम्बित घरेलू कनेक्षनों को शीघ्र जारी कराना सुनिश्चित करें और जाॅब वर्क वाले कनेक्शनो को भी अतिरिक्त प्रयास करते हुए प्राथमिकता से जारी कराएं। कनेक्शन समय पर जारी होने से उपभोक्ता के सन्तुष्टि स्तर में बढोतरी होगी और निगम को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति भी होगी। डिस्काॅम चेयरमैन ने कहा कि अधिशासी अभियन्ता सब-डिविजन कार्यालयों में जाएं और मौका सत्यापन के लिए घरेलू कनेक्शन की लम्बित पत्र...

जवाहर कला केंद्र पर आयोजित हुआ स्वच्छता कल्चरल फेस्ट का रंगारंग आयोजन

Image
जवाहर कला केंद्र पर आयोजित हुआ स्वच्छता कल्चरल फेस्ट का रंगारंग आयोजन                            जयपुर 27 सितंबर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं शुक्रवार को इसी के तहत जवाहर कला केंद्र में स्वच्छता कल्चरल फेस्ट के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। स्वच्छता योद्धा काजल ने अपने गीतों से समां बांध दिया। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर जयश्री पेरीवाल ने स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इसके साथ ही स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, समिति अध्यक्ष रमेश चन्द सैनी, विकास बारेठ, दिनेश गौड़ और डॉ. मीनाक्षी शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, सहित नगर निगम ग्रेटर के उपायुक्त, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। स्वच्छता कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत कालबेलिया नृत्य भवई नृत्य घूमर नृत्य कच्छी घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य सहित विभिन्न र...

नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की टीम द्वारा की गई कार्यवाही

Image
नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की टीम द्वारा की गई कार्यवाही 13 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल जयपुर, 27 सितम्बर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अम्बाबाडी मॉल रोड़ विद्याधर नगर, मन्दिर मोड़ एवं सेन्ट्रल स्पाईन से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 13 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज किया गया। उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में अम्बाबाडी मॉल रोड़ विद्याधर नगर, मन्दिर मोड़ एवं सेन्ट्रल स्पाईन से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 13 हजार रूपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल मे...

वित्त समिति की बैठक में सात प्रस्ताव पारित

वित्त समिति की बैठक में सात प्रस्ताव पारित जयपुर, 27 सितम्बर। नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को वित्त समिति अध्यक्ष श्रीमती शील धाभाई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सात प्रस्ताव पारित किये गये। वित्त समिति सदस्य पार्षद श्री भंवरलाल मालाकार, श्री अक्षत खूटेंटा, श्री लक्ष्मण नूनीवाल, श्रीमती सुमन गुप्ता राजवंशी, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, वित्तीय सलाहकार एवं वित्त समिति के सदस्य सचिव श्री सुनील सोनी, उपायुक्त गैराज श्री अतुल शर्मा उपस्थित रहे। वित्त समिति अध्यक्ष श्रीमती शील धाभाई ने बताया कि फायर शाखा के फायर वाहनों के लिये अस्थाई वाहन चालक आपूर्ति कार्य, अस्थाई फायरमैन आपूर्ति कार्य, पार्षद कार्यालय की साफ-सफाई एवं रख-रखाव हेतु 2-2 अस्थाई अकुशल श्रमिकों की आपूर्ति हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, नगर निगम क्षेत्र में बीमार, रूग्ण, दुर्घटनाग्रस्त, अपाहिज गौवंश को उठाकर गौ पुर्नवास केन्द्र हिंगोनिया में चिकित्सा सहायतार्थ पहुंचाने के लिये (गैराज द्वारा उपलब्ध करवाये गये एम्बुलैंस वाहन के मय रख-रखाव, श्रमिक, ड्राईवर, डीजल, दवाईयां व मैटीनेंस सहित) प्रस्ताव पारित किये गये।

नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर विद्युत पोल्स पर से हटाई गई अवैध एरियल केबल

नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर विद्युत पोल्स पर से हटाई गई अवैध एरियल केबल                        जयपुर, 27 सितम्बर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशों की अनुपालना में नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक झालाना से अपैक्स सर्किल, अपैक्स सर्किल से कैलगिरि मार्ग व अन्य मुख्य मार्ग पर सम्पूर्ण विद्युत पोल से अवैध एरियल केबल एवं अनाधिकृत स्व निर्मित पोल्स को संयुक्त कार्यवाही कर हटाया गया। आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि जयपुर शहर के सौन्दर्यकरण को देखते हुये नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ऐसे मार्गो पर जहां अनाधिकृत नियम विरूद्ध एरियल केबल लगाये गये है उनकों हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर विजिलेस टीम द्वारा गश्त भी करवाई जायेगी। जिससे अवैध केबल लगने की पुनरावृत्ति ना हो सके। उपायुक्त राजस्व प्रथम श्री जनार्दन शर्मा ने बताया कि लाइसेंस शाखा एवं मालवीय नगर जोन की विद्युत, मुख्यालय की गैराज शाखा की टीम एवं सर्तकता शाखा के जाप्ते के साथ विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाता कम...

अक्षरधाम मंदिर पर आयोजित हुआ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम

Image
Desh ka darpan news jaipur Rajasthan  अक्षरधाम मंदिर पर आयोजित हुआ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम जयपुर, 27 सितम्बर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शुक्रवार को अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ हाथ में झाड़ू थामी तथा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर अक्षरधाम मंदिर परिसर एवं महादेव नगर तक झाड़ू लगाई। महापौर ने अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता ही सेवा रंगोली बनाई तथा अक्षरधाम मंदिर के संतो को स्वच्छता शपथ दिलाई। महापौर ने आसपास के दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने दुकानों के आसपास सफाई रखने के लिए निर्देश दिए। मानसरोवर जोन के वार्ड नं. 69, 70 में सभी सफाई मित्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, डिवाइडरों की सफाई की गई, व्यापारियों के साथ संवाद किया गया जिसमें व्यापारियों से अपील की प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के साथ ही दुकानदारों से दूकान के बाहर डस्टबिन रखने के लिए समझाइश की गई कचरे को अलग- अलग कर गाड़ी में डालने के लिए कहा गया। डिवाइडरों को रंगोली बनाकर सजाया गया, सफाई अभियान में अपन...

आमेर तहसील जयपुर दौलतपुरा में 500 बीघा बेशकिमती भूमि के फ़र्ज़ी आवंटन के आरोप पर माननीय हाई कोर्ट के न्यायाधिपति समीर जैन में जे डी ए को पक्षकार बनाए जाने का निर्देश दिया

अप्पू घर प्रकरण  आमेर तहसील जयपुर दौलतपुरा में 500 बीघा बेशकिमती भूमि के फ़र्ज़ी आवंटन के आरोप पर माननीय हाई कोर्ट के न्यायाधिपति समीर जैन में जे डी ए को पक्षकार बनाए जाने का निर्देश दिया और जे डी ए को निर्देशित किया की वो अप्पू घर इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ़्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को विशेष वि प्रयोजन के लिए रियायती दर पर आवंटित भूमि का समस्त रिकॉर्ड दिनांक 10.10.2024 लेकर कोर्ट के समक्ष हाज़िर हो  यह कि मामला उक्त भूमि से संबंधित है जिसको राज्य सरकार में पहली कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड जिसको दिल्ली में अप्पू घर चलाने का अनुभव था उसके योगिता के आधार पर मेगा टूरिज्म सिटी amusement पार्क विकसित करने हेतु देने का निर्णय लिया था बाद में उक्त कंपनी के डायरेक्टर्स में जीडीए से मिलीभगत कर उक्त भूमि का आवंटन पत्र दूसरी नयी कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इन्फ़्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम जारी करवा लिया और बाद में लीज डीड तीसरी कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ़्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम जारी करवा लिया । उक्त नामों के परिवर्तन का हवाला जे डी ए ने अपने आवंटन फाइल में कही अंकित...

अलवर: शिक्षा विभाग के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, वेतन उठा रहे शिक्षा विभाग से और दिन निकाल रहे अन्य कार्यालयों में।

Image
अलवर: शिक्षा विभाग के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, वेतन उठा रहे शिक्षा विभाग से और दिन निकाल रहे अन्य कार्यालयों में।    बिना मास्टर जी के बच्चों को कैसे मिलेगा ज्ञान?  शिक्षा विभाग में 31जुलाई 2023 से डेपुटेशन निरस्त के बावजूद भी शिक्षक अपनी मर्जी के स्वयं मालिक बन, कर रहे अन्य कार्यालय में ड्यूटी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य सहित व्याख्याताओं के रिक्त पद। अलवर। राजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम गोलाकाबास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य सहित विषय व्याख्याताओं के पद रिक्त होने से पढ़ाई बाधित हो रही है, शैक्षणिक व अन्य प्रबंध व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। दो साल से स्थानीय विद्यालय में प्रधानाचार्य, विज्ञान वर्ग में रसायन विज्ञान के व्याख्याता का पद तथा गणित व्याख्याता का पद एक साल से रिक्त है जिससे विज्ञान संकाय के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है व्याख्याताओं के पद लम्बे अर्से से खाली रहने से छात्रों को स्थानीय स्तर पर विद्यालय होने पर भी शिक्षा सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है वहीं विषय व्याख्याताओं के पद खाली रहते छात्रों को अध्यापन कार्य कोंन करावे तथा ...

अलवर: शिक्षा विभाग के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, वेतन उठा रहे शिक्षा विभाग से और दिन निकाल रहे अन्य कार्यालयों में।

अलवर: शिक्षा विभाग के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, वेतन उठा रहे शिक्षा विभाग से और दिन निकाल रहे अन्य कार्यालयों में।    बिना मास्टर जी के बच्चों को कैसे मिलेगा ज्ञान?  शिक्षा विभाग में 31जुलाई 2023 से डेपुटेशन निरस्त के बावजूद भी शिक्षक अपनी मर्जी के स्वयं मालिक बन, कर रहे अन्य कार्यालय में ड्यूटी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य सहित व्याख्याताओं के रिक्त पद। अलवर। राजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम गोलाकाबास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य सहित विषय व्याख्याताओं के पद रिक्त होने से पढ़ाई बाधित हो रही है, शैक्षणिक व अन्य प्रबंध व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। दो साल से स्थानीय विद्यालय में प्रधानाचार्य, विज्ञान वर्ग में रसायन विज्ञान के व्याख्याता का पद तथा गणित व्याख्याता का पद एक साल से रिक्त है जिससे विज्ञान संकाय के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है व्याख्याताओं के पद लम्बे अर्से से खाली रहने से छात्रों को स्थानीय स्तर पर विद्यालय होने पर भी शिक्षा सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है वहीं विषय व्याख्याताओं के पद खाली रहते छात्रों को अध्यापन कार्य कोंन करावे तथा ...

पुलिस थाना शिप्रापथ की एक सप्ताह में वाहन चोरो के खिलाफ लगातार दुसरी कार्यवाही*

Image
* पुलिस थाना शिप्रापथ की एक सप्ताह में वाहन चोरो के खिलाफ लगातार दुसरी कार्यवाही* देश का दर्पण न्यूज पुलिस उपायुक्त दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर दिंगत आनन्द ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण इलाके में व्यवसायिक स्थान में चोरी की वारदातों के खुलासा व बरामदगी करने हेतु जिला जयपुर दक्षिण के थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था। शिप्रापथ मानसरोवर में हो रही सिलसिलेवार चोरी व वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपरविजन, आदित्य काकड़े (आईपीस सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में अमित शर्मा पु.नि. धानाधिकारी पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में थाना शिप्रापथ के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आयुक्तालय जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा कर चोर गिरोह को डिटेन कर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी कियी गई एक मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। *गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं वारदात*...

पुलिस थाना शिप्रापथ की एक सप्ताह में वाहन चोरो के खिलाफ लगातार दुसरी कार्यवाही*

* पुलिस थाना शिप्रापथ की एक सप्ताह में वाहन चोरो के खिलाफ लगातार दुसरी कार्यवाही* देश का दर्पण न्यूज पुलिस उपायुक्त दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर दिंगत आनन्द ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण इलाके में व्यवसायिक स्थान में चोरी की वारदातों के खुलासा व बरामदगी करने हेतु जिला जयपुर दक्षिण के थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था। शिप्रापथ मानसरोवर में हो रही सिलसिलेवार चोरी व वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपरविजन, आदित्य काकड़े (आईपीस सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में अमित शर्मा पु.नि. धानाधिकारी पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में थाना शिप्रापथ के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आयुक्तालय जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा कर चोर गिरोह को डिटेन कर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी कियी गई एक मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। *गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं वारदात*...

सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ थाना भट्टाबस्ती में कार्यवाही*

Image
* सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ थाना भट्टाबस्ती में कार्यवाही* देश का दर्पण न्यूज पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम) कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु दिगंत आनन्द, पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर, रणवीर सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम के राजेश कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सूचना संकलन कर सूचनाओं पर पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर (उत्तर) की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ तस्कर 1.मौहम्मद रईश को गिरफ्तार कर आरोपित के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 15 ग्राम 85 मिलीग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 दुपहिया वाहन नम्बर RJ 14-KY-9072 बरा...

परिवहन अधिकारी पर राजकार्य के दौरान जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*

Image
* परिवहन अधिकारी पर राजकार्य के दौरान जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार* देश का दर्पण न्यूज विनिता चतुर्वेदी परिवहन निरीक्षक ने बताया कि परिवहन विभाग के आदेशानुसार स्कुल में चल रहे वाहनो की चैकिंग कर रही थी। वाहन संख्या RJ45CX0958 का चालान करने के पश्चात परिवहन अधिकारी भांकरोटा से सिरसी जाने वाली रोड पर यू बारडा कॉलोनी से भांकरोटा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान स्कुल मे चल रही वेन के चालको ने वेन मे सवार होकर परिवहन अधिकारी की गाडी के आगे वेन लगाकर सरियो व डण्डो से हमला कर दिया जिससे गाडी के आगे का सीसा टूट गया व साईडो मे मोच है। स्कुलो में लगा रखी वेन चालको ने एक राय होकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की है व जान से मारने की नियत से हमला किया है। रिपोर्ट दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश शुरु की गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) नीरज पाठक के सुपरविजन में, सहायक पुलिस आयुक्त बगरु जयपुर (पश्चिम) अमीर हसन आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी मनीष गुप्ता पु.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया। गठित टीम ने आर...

जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक महापौर बनी कुसुम यादव*

Image
जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक महापौर बनी कुसुम यादव* देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी वार्ड 74 से पार्षद कुसुम यादव को हेरिटेज नगर निगम का कार्यवाहक महापौर बनाया गया है। मुनेश गुर्जर को महापौर पद से निलंबित करने के बाद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित महापौर कुर्सी पर कुसुम यादव को 60 दिन के लिए कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। महापौर चुनाव के दौरान कुसुम यादव बीजेपी की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी थी। कुसुम यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतीं थी। कुसुम यादव को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हेरिटेज नगर निगम के महापौर पद का कार्यभार सौंपा गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कुसुम यादव 60 दिन या राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आने वाले किसी अन्य आदेश तक कार्यवाहक महापौर रहेंगी। *निगम को विकास की राह पर ले जाएंगे* बीजेपी का समर्थन करने वाले कांग्रेस पार्षद ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम से भ्रष्टाचार हटाने की लड़ाई लड़ी थी। अब क...

पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर ने बडी कार्यवाही करते हुए ब्लाईन्ड मर्डर की गंभीर घटना का 6 दिन मे किया खुलासा*

Image
*।   पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर ने बडी कार्यवाही करते हुए ब्लाईन्ड मर्डर की गंभीर घटना का 6 दिन मे किया खुलासा* देश का दर्पण न्यूज बताया गया है कि पीसीआर के द्वारा थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि नायला मोड से आगे लांगडियावास रोड लकडा की ढाणी में रोड़ के पास खाली जमीन में एक व्यक्ति की लाश पडी है। सूचना पर नरेन्द्र सिह एसआई मय जाप्ता रवाना होकर घटनास्थल नायला मोड से आगे लांगडियावास रोड लकडा की ढाणी तन चावण्ड का मण्ड रोड पर पहुंचा। जहा पर सडक से करीब 100 फीट की दूरी पर खाली जमीन में एक व्यक्ति की लाश पडी हुई। मिली जिसका निरीक्षण किया तो मृतक अज्ञात पुरुष की उम्र 30,35 वर्ष की लम्बाई करीब 5.3 इंच, शरीर से मध्यम, रंग गेहूंआ, जिसने काले रंग के स्पोर्टस के जूते पहने हुये जिन पर RUN The full Energy FIRST लिखा हुआ तथा ब्राउन रंग की जुराफ पहने हुये तथा नीले रंग की जीन्स जिस पर कटनुमा डिजाईन बनी हुई मिली मृतक के शरीर पर पहने हुये जीन्स में एक चमडे जैसा बेल्ट लगा। जिसके लॉक पर WOODLAND लिखा हुआ मिला तथा अन्दर की और ग्रे रंग की अण्डरवियर पहने हुये जिसकी लास्टिक पर MAGIC लिखा हुआ अण्डरवियर की ...

जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा और आरक्षी अधिक्षक हर किशोर सिंह ने विधि व्यवस्था को ले कर तीनों अनुमंडलों में की लंबी बैठक*

Image
 * जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा और आरक्षी अधिक्षक हर किशोर सिंह ने विधि व्यवस्था को ले कर तीनों अनुमंडलों में की लंबी बैठक*    देश का दर्पण न्यूज़ बिहार वैशाली संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह         वैशाली जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर तीनों अनुमंडल में एक एक कर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों , सारे थानाध्यक्ष, सारे बीडीओ,सारे अंचल अधिकारी, सारे पुलिस इंस्पेक्टर की अनुमंडलवार समीक्षा की गई।  समीक्षा बैठक में भूमि विवाद निवारण की बैठक, जो प्रत्येक शनिवार को थाने में की जाती है, उसे प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।  भू समाधान पोर्टल पर जितने लंबित मामले हैं, उसे निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद में डीसीएलआर द्वारा जो आदेश पारित है, उसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।  निषेधाज्ञा के तहत जारी जितने भी आदेश निकलते हैं, उन्हें सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया। अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भी भेजने को कहा गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आगे जो पर्व त्यौहार आ रहा है, उसको ...

सफल विदेश यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का हुआ भव्य स्वागत*

Image
* सफल विदेश यात्रा से लौटने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का हुआ भव्य स्वागत* *जयपुर एयरपोर्ट सहित विभिन्न स्थानों पर आमजन ने किया मुख्यमंत्री का हार्दिक अभिनंदन* - मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया एवं जापान में इन्वेस्टर मीट में लिया हिस्सा - विभिन्न निवेशकों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रूचि  जयपुर, 14 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा अपनी दक्षिण कोरिया और जापान की सफल विदेश यात्रा के बाद शनिवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के साथ जयपुर लौटे। श्री शर्मा के यहां पहुंचने पर जयपुर एयरपोर्ट परिसर में राज्य मंत्रीपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों सहित उच्चाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्रिगण और विधायकों ने मुख्यमंत्री का साफा एवं माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सफल विदेश यात्रा के लिए उन्हें बधाई दी।  एयरपोर्ट के बाहर भी विभिन्न स्थानों पर आमजन ने मुख्यमंत्री का ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। बुजर्गों, महिलाओं एवं युवाओं ने विकसित राजस्थान के लिए लगातार किए जा रहे फैसलों एवं प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्हें ध...

जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा और आरक्षी अधिक्षक हर किशोर सिंह ने विधि व्यवस्था को ले कर तीनों अनुमंडलों में की लंबी बैठक*

 * जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा और आरक्षी अधिक्षक हर किशोर सिंह ने विधि व्यवस्था को ले कर तीनों अनुमंडलों में की लंबी बैठक*    देश का दर्पण न्यूज़ बिहार वैशाली संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह         वैशाली जिला पदाधिकारी यशपाल सिंह मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर तीनों अनुमंडल में एक एक कर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों , सारे थानाध्यक्ष, सारे बीडीओ,सारे अंचल अधिकारी, सारे पुलिस इंस्पेक्टर की अनुमंडलवार समीक्षा की गई।  समीक्षा बैठक में भूमि विवाद निवारण की बैठक, जो प्रत्येक शनिवार को थाने में की जाती है, उसे प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।  भू समाधान पोर्टल पर जितने लंबित मामले हैं, उसे निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद में डीसीएलआर द्वारा जो आदेश पारित है, उसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।  निषेधाज्ञा के तहत जारी जितने भी आदेश निकलते हैं, उन्हें सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया। अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भी भेजने को कहा गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आगे जो पर्व त्यौहार आ रहा है, उसको ...

नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की टीम द्वारा की गई कार्यवाही 5 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल, 7 केन्टर सामान जब्त

Image
नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की टीम द्वारा की गई कार्यवाही 5 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल, 7 केन्टर सामान जब्त जयपुर, 10 सितम्बर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में लालकोठी सब्जीमण्डी, विधानसभा के सामने, एसएमएस हॉस्पिटल ट्रोमा सेन्टर के सामने, जेके लोन हॉस्पिटल के सामने, किरण पथ मानसरोवर, गांधीपथ वैशाली नगर से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 5 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज कर 07 केन्टर सामान जब्त किया गया। उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में लालकोठी सब्जीमण्डी, विधानसभा के सामने, एसएमएस हॉस्पिटल ट्रोमा सेन्टर के सामने, जेके लोन हॉस्पिटल के सामने, किरण पथ मानसरोवर, गांधीपथ वैशाली नगर से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान 07 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया व मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 5 हजार रूपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया...

हरियाणा विधानसभा चुनावः आम आदमी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

हरियाणा विधानसभा चुनावः आम आदमी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की चंडीगढ़ 10 सितंबर(पी एम ए) आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं, जिन्होंने आगामी चुनावों में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। इससे हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है। आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में उन उम्मीदवारों को शामिल किया है जिन्होंने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और जिनका चुनावी क्षेत्र में मजबूत प्रभाव है। पार्टी ने हरियाणा की विभिन्न विधानसभा सीटों के लिए इन उम्मीदवारों की घोषणा की है, जो आगामी चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मेहनत करेंगे। सूची की घोषणा के साथ ही, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों पार्टियों के बीच समझौते के लिए बातचीत जारी है, जिसमें चुनावी मैदान में एकजुटता बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। इस संभावित गठबंधन के तहत, कुछ सीटों पर समझौते की संभावना ज...

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग : नमकीन,इश्योरेंस प्रीमियम,कैंसर की दवाओं पर कम हुई जी एस टी,10 लिए गये बड़े निर्णय

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग : नमकीन,इश्योरेंस प्रीमियम,कैंसर की दवाओं पर कम हुई जी एस टी,10 लिए गये बड़े निर्णय नई दिल्ली 10 सितंबर(पी एम ए) जीएसटी काउंसिल की 54वीं मीटिंग सोमवार को हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में कटौती के अलावा फॉरेन एयरलाइन्स को जीएसटी से रिलीफ दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लागू किए जाने से 412 प्रतिशत रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी की रिपोर्ट है. डेबिट या क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये तक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर बिलडेस्क या सीसीएवेन्यू जैसे पेमेंट एग्रीगेटर्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले के पहले उसे फिटमेंट कमेटी के पास भेज दिया गया है. यह निर्णय लिये गये - जीएसटी काउंसिल ने हेल्थ इश्योरेंस प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी को कम करने का निर्णय लिया है. - नमकीन पर जीएसटी की दरें 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. - कार सीटों पर त्रस्ञ्ज को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की भी घोषणा की गई. - कैंसर की दवाओं पर जीएसटी को कम करने का न...

सुप्रीम कोर्ट में छह वरिष्ठ अधिवक्ता बनाए गए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल

सुप्रीम कोर्ट में छह वरिष्ठ अधिवक्ता बनाए गए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नई दिल्ली 10 सितंबर(पी एम ए) केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति के आदेश के अनुसार, एएसजी को तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है.  वहीं कैबिनेट की नियुक्ति समीति की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नियुक्त किए गए लोगों में एस द्वारकानाथ, अर्चना पाठक दवे, सत्य दर्शी संजय, बृजेंद्र चाहर, राघवेंद्र पी शंकर और राजकुमार भास्कर ठाकरे (राजा ठाकरे) शामिल हैं.  शीर्ष अदालत में अभी तक थे कुल पांच एएसजी बता दें कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सुप्रीम कोर्ट और तमाम उच्च न्यायालयों में सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं और सरकार का बचाव करने में अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल की सहायता करते हैं. नई नियुक्तियों से पहले, शीर्ष अदालत में छह रिक्तियों के साथ पांच एएसजी थे

पिहोवा से भाजपा प्रत्याशी कंवलजीत सिंह का चुनाव लड़ने से इंकार, टिकट लौटाया

पिहोवा से भाजपा प्रत्याशी कंवलजीत सिंह का चुनाव लड़ने से इंकार, टिकट लौटाया पिहोवा 10 सितंबर(पी एम ए) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों को लेकर जहां भाजपा और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। वहीं पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से घोषित भाजपा प्रत्याशी कंवलजीत सिंह अजराना नेछ अचानक चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को टिकट लौटा दिया है। कंवलजीत सिंह ने मंगलवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह महत्वपूर्ण घोषणा की और कहा कि उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को अपना टिकट वापस कर दिया है। अजराना ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं जो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं। वे लोग उनके टिकट का विरोध कर रहे हैं। यह सच भी है कि टिकट पर उनका हक ज्यादा बनता है। क्योंकि वे लोग मेरे टिकट का विरोध कर रहे हैं, इससे पार्टी की जीत प्रभावित होने की आशंका है। इसलिए उन्होंने चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया है। कंवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि मैं पार्टी और पार्टी के द्वारा जिसे भी टिकट दिया जाएगा, उसका पूरा सहयोग करूंगा। अजराना का यह फैसला भाजपा के लिए ...

पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे : सीएम योगी

पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे : सीएम योगी लखनऊ 10 सितंबर(पी एम ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों व 41 अवर अभियंताओं को मंगलवार को लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थोड़ी सावधानी बरतने से कोई नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ का दुस्साहस नहीं कर पाया। प्रदेश सरकार ने पारदर्शी तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया को बढ़ाने का कार्य किया है। सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों के रोकथाम अधिनियम-2024 को लागू किया है। इसमें नकल माफिया, सॉल्वर गैंग या पेपर लीक जैसी गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर एक करोड़ जुर्माना व आजीवन कारावास का प्रावधान किया है। परीक्षा की शुचिता पर आंच न आए, इसके लिए एआई का उपयोग किया है। रिक्गनीजिशन के बायोमीट्रिक सिस्टम क...

पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे : सीएम योगी

पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे : सीएम योगी लखनऊ 10 सितंबर(पी एम ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहचान का संकट पैदा करने वाले वही लोग हैं, जो पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगनाओं को अपना शागिर्द बनाते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों व 41 अवर अभियंताओं को मंगलवार को लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थोड़ी सावधानी बरतने से कोई नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ का दुस्साहस नहीं कर पाया। प्रदेश सरकार ने पारदर्शी तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया को बढ़ाने का कार्य किया है। सार्वजनिक परीक्षा में अनुचित साधनों के रोकथाम अधिनियम-2024 को लागू किया है। इसमें नकल माफिया, सॉल्वर गैंग या पेपर लीक जैसी गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर एक करोड़ जुर्माना व आजीवन कारावास का प्रावधान किया है। परीक्षा की शुचिता पर आंच न आए, इसके लिए एआई का उपयोग किया है। रिक्गनीजिशन के बायोमीट्रिक सिस्टम क...

बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, पार्टी में असंतोष और विरोध जारी

बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, पार्टी में असंतोष और विरोध जारी चंडीगढ़ 10 सितंबर(पी एम ए) हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले, पार्टी ने अपनी पहली सूची में 67 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। पहली सूची के बाद से कई सीटों पर पार्टी की चयन प्रक्रिया के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया था। अब, दूसरी सूची के बावजूद, टिकट नहीं मिलने वाले कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का नाराजगी का सिलसिला जारी है। कुछ ऐसे नेता हैं जिन्होंने पार्टी के खिलाफ अपना असंतोष सार्वजनिक रूप से जाहिर किया है और वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी में टिकट वितरण को लेकर असंतोष की यह स्थिति उन नेताओं के लिए भी चुनौतीपूर्ण है जिन्होंने चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। असंतुष्ट नेताओं के पार्टी छोड़ने के ऐलान और निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा से बीजेपी की चुनावी रणनीति और सीटों पर असर पड़ सकता है। इस स...