कई सालों से शराब का गोरख धंधा चल रहा हैं देश का दर्पण. राकेश कोठेनियां हलैना हलैना... गोविन्दपूरा ( मीठा गांव ) तहसील वेर के गांव का है मामला।


कई सालों से शराब का गोरख धंधा चल रहा हैं
देश का दर्पण. राकेश कोठेनियां हलैना
हलैना... गोविन्दपूरा ( मीठा गांव ) तहसील वेर के गांव का ह मामला। रोड़ पर स्थित सुबह 6 बजे से शाम रात 10 बजे तक बिकती हैं शराब। हलैना से वैर रोड़ स्थित है दुकान रात को शराब पीकर शोर सराबा गाली गिलौच करते हैं। रस्ते से निकलने बाली लड़कियों से गलत भाषा का उपयोग करते है शराबी लोग, गांव के लोग हालात को लेकर टोल फ्री पर ओर उच्च स्तरीय अधिकारयो को ज्ञापन 9.7.2024 दे चुके हैं फिर भी नहीं हुई सुनवाई। अवैध शराब का गोरख धंधा बन्द होना चाहिए हालात को देखते हुए हड़ताल पर बैठेंगे ,बाबू लाल, सुख राम, नेमी चन्द, प्रताप सिंह( गब्बर सिंह ) लाल चन्द ,अनिल शर्मा, सुरेश, भगवान सिंह, हेमू , बाबू, मदन लाल, ने बताया

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*