आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपनी पार्टी के संभल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार यादव को डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया द्वारा मात्र बहस से नाराज होने के कारण थाना गुन्नौर में बैठ जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है.

बहस से नाराज डीएम ने थाने में बैठाया, कार्रवाई की मांग 


लखनऊ 10 सितंबर(पी एम ए)
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपनी पार्टी के संभल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार यादव को डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया द्वारा मात्र बहस से नाराज होने के कारण थाना गुन्नौर में बैठ जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि मनीष यादव अपनी टीम के साथ आज पार्टी का एक ज्ञापन देने डीएम संभल के पास लगभग 12:30 बजे पहुंचे थे. किसी बात पर उनकी डीएम से बहस हो गई. यह बात डीएम संभल को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने मौके पर उपस्थित एक दरोगा को बुलाकर गैर कानूनी ढंग से मनीष यादव को थाना गुन्नौर भेज दिया.

 अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में इंस्पेक्टर गुन्नौर से एडीजी तक सभी से बात की किंतु सबों ने डीएम संभल का मामला होने के नाते असमर्थता जताई और मनीष यादव अब तक थाना गुन्नौर में अवैध हिरासत में हैं.

 उन्होंने इसे अधिकारों के दुरुपयोग का एक अत्यंत गंभीर उदाहरण बताते हुए तत्काल डीएम संभल को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*