आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपनी पार्टी के संभल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार यादव को डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया द्वारा मात्र बहस से नाराज होने के कारण थाना गुन्नौर में बैठ जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है.

बहस से नाराज डीएम ने थाने में बैठाया, कार्रवाई की मांग 


लखनऊ 10 सितंबर(पी एम ए)
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपनी पार्टी के संभल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार यादव को डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया द्वारा मात्र बहस से नाराज होने के कारण थाना गुन्नौर में बैठ जाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि मनीष यादव अपनी टीम के साथ आज पार्टी का एक ज्ञापन देने डीएम संभल के पास लगभग 12:30 बजे पहुंचे थे. किसी बात पर उनकी डीएम से बहस हो गई. यह बात डीएम संभल को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने मौके पर उपस्थित एक दरोगा को बुलाकर गैर कानूनी ढंग से मनीष यादव को थाना गुन्नौर भेज दिया.

 अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में इंस्पेक्टर गुन्नौर से एडीजी तक सभी से बात की किंतु सबों ने डीएम संभल का मामला होने के नाते असमर्थता जताई और मनीष यादव अब तक थाना गुन्नौर में अवैध हिरासत में हैं.

 उन्होंने इसे अधिकारों के दुरुपयोग का एक अत्यंत गंभीर उदाहरण बताते हुए तत्काल डीएम संभल को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता