अलवर: शिक्षा विभाग के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, वेतन उठा रहे शिक्षा विभाग से और दिन निकाल रहे अन्य कार्यालयों में।


अलवर: शिक्षा विभाग के आदेशों की उड़ रही धज्जियां,
वेतन उठा रहे शिक्षा विभाग से और दिन निकाल रहे अन्य कार्यालयों में। 
 
बिना मास्टर जी के बच्चों को कैसे मिलेगा ज्ञान? 

शिक्षा विभाग में 31जुलाई 2023 से डेपुटेशन निरस्त के बावजूद भी शिक्षक अपनी मर्जी के स्वयं मालिक बन, कर रहे अन्य कार्यालय में ड्यूटी।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे
प्रधानाचार्य सहित व्याख्याताओं के रिक्त पद।

अलवर। राजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम गोलाकाबास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य सहित विषय व्याख्याताओं के पद रिक्त होने से पढ़ाई बाधित हो रही है, शैक्षणिक व अन्य प्रबंध व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।
दो साल से स्थानीय विद्यालय में प्रधानाचार्य, विज्ञान वर्ग में रसायन विज्ञान के व्याख्याता का पद तथा गणित व्याख्याता का पद एक साल से रिक्त है जिससे विज्ञान संकाय के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है व्याख्याताओं के पद लम्बे अर्से से खाली रहने से छात्रों को स्थानीय स्तर पर विद्यालय होने पर भी शिक्षा सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है वहीं विषय व्याख्याताओं के पद खाली रहते छात्रों को अध्यापन कार्य कोंन करावे तथा उनकी शैक्षणिक समस्या का समाधान कैसे होगा? उल्लेखनीय है कि गत शैक्षणिक सत्र से ही प्रधानाचार्य सहित व्याख्याताओं के पद खाली पड़े है। जिसके चलते कई छात्र - छात्रा निजी प्राइवेट स्कूलों में जा कर प्रवेश लेते है।

बड़ा मामला: 
दूसरी ओर संज्ञान में आया है शिक्षा विभाग में 31जुलाई 2023 से डेपुटेशन निरस्त के आदेशों के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी नजर अंदाज करें चुप बैठे है, स्थानीय विद्यालय कार्मिक अपनी मर्जी के स्वयं मालिक बने एक साल से अन्य सरकारी कार्यालय में ड्यूटी कर रहे है।  
जबकि वेतन उठा रहे शिक्षा विभाग से और दिन निकाल रहे अन्य कार्यालयों में, जिसका खामियाजा छात्रों को पिछले 1 साल से उठाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की विद्यालय में शिक्षको की पूर्ति जल्द से नही की गई तो, आगामी कक्षा सत्र में प्राइवेट स्कूल में प्रवेश देंगे।
 प्राचीन कहावत प्रचलित है कि किसान खेत तैयार करके उसमे बीज डालता है और फ़सल के उगने पर अंदाज हो जाता है कि फ़सल अच्छी होगी अथवा कमजोर।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता