राइजिंग राजस्थान’ अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सियोल के लिए हुए रवाना





  राइजिंग राजस्थान’ अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सियोल के लिए हुए रवाना

दक्षिण कोरिया एवं जापान में निवेशकों को 
प्रदेश में निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित

- उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भी किया प्रस्थान

नई दिल्ली/जयपुर, 8 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल रविवार शाम को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सियोल (दक्षिण कोरिया) के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधिमण्डल में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हैं।  

मुख्यमंत्री श्री शर्मा 9 से 14 सितंबर तक दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर रहेंगे और जयपुर में 9 से 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। इस दौरान दक्षिण कोरिया एवं जापान के कई शहरों में निवेशक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में मुख्यमंत्री ग्लोबल कंपनीज के प्रतिनिधियों एवं व्यापारिक समूहों से विस्तृत चर्चा कर उन्हें प्रदेश में निवेश करने के लिए न्यौता देंगे। 

इससे पहले रविवार सुबह मंत्रिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण ने मुख्यमंत्री निवास एवं जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सफल यात्रा के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। 
-----

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*