कोटा, 6 सितम्बर,कई बड़ी वारदातें कर चुके 3 शातिर नकबजन गिरफ़्तार।



देश का दर्पण न्यूज़ राजस्थान कोटा

संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया

कई बड़ी वारदातें कर चुके 3 शातिर नकबजन गिरफ़्तार।


कोटा, 6 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि ।थाना रानपुर क्षेत्र केवल नगर में नकबजनी की वारदात हुई जिस पर दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन व मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर के निर्देशन मे भंवरसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना रानपुर कोटा शहर की टीम गाठित की गई। गाठित टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य कर घटना की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर तीन नकबजन गिरफतार कर कब्जे से 85 हजार रूपये, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व आर्टिफिशयल ज्वैलरी बरामद की गई।



घटनाक्रम- फरियादी राकेश कुमार पुत्र देवीलाल जाति महाजन उम्र 40 साल निवासी केवल नगर थाना रानपुर कोटा शहर ने उप. थाना होकर रिपोर्ट दी कि दिन के करीबन 3.30 से 4 बजे की बात है मै मेरी पत्नी टीना पोरवाल व मेरा लडका आरव पोरवाल घर से दुकान पर जो की हनुमान मन्दिर के पास है वहा पर चले गये थे। बाद में लगभग 5 बजे हम घर पर आये तो मैने दरवाजे का ताला टुटा हुआ पाया मिला घर के अन्दर जाकर देखा तो तिसरे कमरे मे अलमारी में रखे लगभग 2,50,000 नगद सोने की चैन मंगलसूत्र, चांदी की पायल व आर्टिफिश्यल ज्वैलरी को अज्ञात चोर चुराकर ले गये आदि पर प्रकरण में दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश पतारसी आरंभ की गई।

दौराने तलाश घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन कर अज्ञात आरोपीगणों की तलाश की गई दौराने तलाश घटना में आरोपी 1 इकबाल ऊर्फ छतीस 2. मोहम्मद शादाब ऊर्फ बच्चा 3. लक्ष्मीपत ऊर्फ वीरू को नामजद किया गया। तत्पश्चात उक्त आरोपीगणों की तलाश की जाकर डिटेन किया जाकर प्रकरण में बाद पूछताछ गिरफतार कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं नकबजनी की राशि 85 हजार रूपये व आर्टिफिशयल ज्वैलरी बरामद की गई । प्रकरण में शेष राशि व ज्वैलरी के संबंध में मुल्जिमानों से गहनता से अनुसंधान जारी है। मुल्जिमान शातिर व बदमाश प्रवृति के अपराधी है जिनके विरूद्ध कोटा शहर व अन्य जगहो पर कई अपराधिक प्रकरणर

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता