देश व प्रदेश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए की दुआ - मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

देश व प्रदेश में अमन-चैन एवं खुशहाली के लिए की दुआ
     - मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
           
 जयपुर। सेंट्रल मिलाद बोर्ड, वाहिद मेमोरियल वेलफेयर एंड रिलीफ सोसायटी व सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की ओर से यहां पहाड़गंज में मिलादुन्नबी के मौके पर राजधानी में निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मिलादुन्नबी की तैयारियों के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उलेमा, इस्लामी स्कॉलर, जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने जुलूस-ए-मिलादुन्नबी के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही देश-प्रदेश व शहर जयपुर में शांति, खुशहाली एवं विकास के लिए दुआएं की।
   मुफ्ती-ए-शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार साहब की सरपरस्ती में आयोजित इस बैठक में आले रसूल अल्हाज मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी ने कुरआन-ए-पाक की रोशनी में कैसे मिलाद मनाएं और पैगम्बर साहब का जिक्र करें इसका पैगाम दिया। इसी के साथ जुलूस-ए-मिलादुन्नबी के संदर्भ में रूट की गाइडलाइन बताते हुए पूरी तरह व्यवस्था बनाए रखने का सभी से आग्रह किया। वहीं रामगंज पुलिस थाना एसएचओ उदय सिंह यादव ने जुलूस के दौरान सभी से सहयोग का आग्रह किया।

      बैठक में ये रहे मौजूद  

   बैठक में मौलाना कारी मोईनुद्दीन, मौलाना इरफान बरकाती, मुफ्ती इरफान, मुफ्ती खैरुद्दीन, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी हसीन अहमद, हाजी नायाब खान, ओवैस खान, सैय्यद महबूब अली, मुन्ना भाई मंसूरी, अजीजुर्रहमान मनिहार, अब्दुल हमीद जोया, डिप्टी मेयर असलम फारूकी, पप्पू कुरैशी, यूनुस चौपदार, सगीर अहमद कुरैशी, बरकत भाई, सोहेल भाई, हाजी अब्दुल हमीद बरकाती सहित बड़ी संख्या में विभिन्न बिरादरियों के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठजन मौजूद रहे।वहीं बैठक में देश व प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआ की गई।

    7 व 11 सितंबर को होंगे बड़े आयोजन

      बैठक के दौरान आले रसूल अल्हाज मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी सा. ने बताया कि 7 सितंबर को रात 9 बजे बड़ी चौपड़ पर आल इंडिया नातिया मुशायरा होगा। इसके बाद 11 सितंबर को रामगंज में ईद मिलादुन्नबी का बड़ा जश्न होगा। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता