वाराणसी3 सितम्बर, पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ वाराणसी के तत्वाधान में पूर्वोत्तर रेलवे के लहरतारा स्थित प्रेक्षागृह के स्काउट डेन पर डिजिटल जागरूकता एवं साइबर क्राइम से बचाव हेतु "सर्फ स्मार्ट 2.0" कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सर्फ स्मार्ट 2.0 कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी3 सितम्बर(पी एम ए) पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ वाराणसी के तत्वाधान में पूर्वोत्तर रेलवे के लहरतारा स्थित प्रेक्षागृह के स्काउट डेन पर डिजिटल जागरूकता एवं साइबर क्राइम से बचाव हेतु "सर्फ स्मार्ट 2.0" कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ वाराणसी के कुल 54 सदस्यों ने भाग लिया । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को इंटरनेट जगत की प्रमुख बातों/तथ्यों से अवगत कराकर जागरूकता प्रदान करना था। स्वयं के साथ साथ अपने परिवार एवं प्रमोटरों को भी इसकी जानकारी देने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करना था, जिससे वह सभी डिजिटल स्मार्ट जेनरेशन के रूप में उभर कर सामने आ सकें।
स्काउट गाइड के सदस्यों ने सोशल मीडिया के जोखिमों और सुरक्षा, इंटरनेट के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को समझा, सुरक्षित पासवर्ड बनानेएवं इसे सुरक्षित रखना और ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को और अपने परिवार को बचाने के तरीकों के साथ साथसदस्यों ने यह भी सीखा कि सोशल मीडिया पर वास्तविकता एवं भ्रामक तथ्यों,समाचारों, एवं चित्रों की पहचान कैसे करें, ऑनलाइन क्या साझा करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इन तथ्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । सामुदायिक मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग सुरक्षित प्रकार से कैसे करें इसके बारे में चर्चा के माध्यम से समस्त सदस्यों को जागरूक किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को प्रशिक्षण देने हेतु श्री शिवम कुमार ने "Discover, Imagine, Respect, Be the change online विषय पर , कु. खुशी मिश्रा ने Connect विषयपर, कु. आकांक्षा ने Keep it, Share it एवं श्री अमित कुमार ने Security on web/पासवर्ड विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर देकर कार्यशाला को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । कार्यशाला में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ वाराणसी के विभिन्न सदस्यों समेत लीडर्स कु. शिवांगी यादव, कुमारी लक्ष्मी, श्रीमती आशा रवानी, श्री आकाश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कार्यशाला का कुशल संचालन श्री शिवम कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अमित कुमार ने किया ।


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता