कोन्नगर में युवक की मौत के विरोध में मानवबंध का आयोजन
पश्चिम बंगाल से विरेन्द्र राय की रिपोर्ट:
हुगली. कोन्नगर के निवासी विक्रम भट्टाचार्य की बिना इलाज के हुई मौत के विरोध में कोन्नगर के डियोवाल्डी मोड़ पर एक विशाल "मानवबंध कार्यक्रम" आयोजित हुआ. कोन्नगर नगर पालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास के अगुवाई में इस आयोजन में भारी तादाद में लोग मानव बंधन के कार्यक्रम में उपस्थित हुए और सभी ने इस घटना के खिलाफ आवाज बुलंद की. विक्रम भट्टाचार्य, जो हाल ही में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, अस्पताल में डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से समय पर उसे उचित चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाई, जिससे उसकी असामयिक मौत हो गई.
इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने चिकित्सा सेवाओं में सुधार की मांग की और संकल्प लिया कि इस आंदोलन को वे तब तक जारी रखेंगे, जब तक कि न्याय नहीं मिलता और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इस आंदोलन में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जिन्होंने एकजुट होकर कहा कि वे विक्रम की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया. सपन कुमार दास ने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह आंदोलन जारी रहेगा, और उन्होंने सभी से इस लड़ाई में साथ देने की अपील की.
Comments
Post a Comment