अधिशासी अभियंताओं की समीक्षा बैठक* उपभोक्ताओं को मिले बिना ट्रिपिंग के बिजली:-चेयरमैन डिस्काॅम्स

*अधिशासी अभियंताओं की समीक्षा बैठक*
उपभोक्ताओं को मिले बिना ट्रिपिंग के बिजली:-चेयरमैन डिस्काॅम्स

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

चेयरमैन डिस्काॅम्स एवं जयपुर डिस्काॅम की प्रबन्ध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने जयपुर डिस्काॅम के अधिशासी अभियन्ताओं को सभी लम्बित घरेलू कनेक्शन शीघ्र जारी करने तथा ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।  
सुश्री डोगरा शुक्रवार को विद्युत भवन के काॅन्फ्रेंस हाल में डिवीजन वाईज लम्बित घरेलू कनेक्शन, 33 केवी एवं 11केवी फीडर्स पर ट्रिपिंग की स्थिति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने लम्बित घरेलू कनेक्षनों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सर्विस लाइन के सभी लम्बित घरेलू कनेक्षनों को शीघ्र जारी कराना सुनिश्चित करें और जाॅब वर्क वाले कनेक्शनो को भी अतिरिक्त प्रयास करते हुए प्राथमिकता से जारी कराएं। कनेक्शन समय पर जारी होने से उपभोक्ता के सन्तुष्टि स्तर में बढोतरी होगी और निगम को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति भी होगी। डिस्काॅम चेयरमैन ने कहा कि अधिशासी अभियन्ता सब-डिविजन कार्यालयों में जाएं और मौका सत्यापन के लिए घरेलू कनेक्शन की लम्बित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करवाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि कनेक्शन के उपरान्त प्रथम बिल जारी करने का कार्य भी समय पर हो। सुश्री डोगरा ने 33केवी व 11केवी फीडर ट्रिपिंग की सितम्बर माह तक की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग के विद्युत आपूर्ति की जाए। इसके लिए सिस्टम में सुधार की जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसको करें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ताओं को कहा कि फील्ड विजिट के दौरान बार-बार जलने वाले ट्रांसफार्मर, टेढ़े पोल, लटकती हुई लाइन व अन्य सभी चीजों को भी देखकर उनका सुधार करवाएं। बैठक में निदेशक तकनीकी श्री एस.एस.नेहरा, सीसीओए श्री ए.के.जोशी, वाई.एस.राठौड़, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता टीएस एण्ड क्यूसी श्री ए.के.त्यागी सहित जयपुर डिस्काॅम के लगभग 60 अधिशासी अभियन्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*