खैरथल नगर परिषद एवं राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग अलवर सो रहा है कुंभकरण की नींद*

*खैरथल शहर के मातौर रोड अस्थाई बस स्टैंड के पास बने गंदे नाले का रैंम्प फिर से बनवाने एवं नाले की चौड़ाई करवाने को लेकर वार्ड नं 16, 17, 18, 19 के वार्ड वासियों ने दो माह पूर्व एवं जनसुनवाई के तहत जिला कलेक्टर को सोपा था ज्ञापन परंतु आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही* 


 *खैरथल नगर परिषद एवं राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग अलवर सो रहा है कुंभकरण की नींद*


 *वार्डवासी हो रहे हैं परेशान मकान में आ रही है सीलन*




*देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता* 
            *अमित शर्मा*

खैरथल। शहर के मातौर रोड अस्थाई बस स्टैंड के पास एमडीआर रोड नं 25 पर बने नाले का रैंम्प फिर से बनवाने एवं नाले को चौड़ा करवाने की मांग को लेकर वार्ड नं 16, 17, 18, 19 के वार्ड वासियों ने दो माह पूर्व एवं जनसुनवाई के दौरान चार बार खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा था ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया था की बरसात के दिनों में वार्ड 16 व वार्ड 18, 17, 19 के घरों में कीचड़ युक्त बरसाती पानी भर जाता है जिससे पूरा वार्ड बरसाती पानी से जल मग्न एवं टापू बन जाते हैं जिससे बरसाती पानी से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है वहीं दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है वार्डवासी गंदे पानी में से होकर गुजरते हैं वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल समय में गंदे पानी से गुजरना पड़ता है वार्डवासियों ने मानसून से पूर्व नाले की चौड़ाई करवाने एवं नाले का रैंम्प फिर से बनवाने की मांग जिला कलेक्टर से की थी परंतु आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई खैरथल नगर परिषद एवं राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग अलवर अपनी कुंभकरण की नींद सो रहा है वहीं वार्डों में बरसाती पानी घरों में घुस रहा है जिससे मकान में शीलन आ रही है वही वार्ड वासियों का नगर परिषद एवं राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग अलवर के प्रति रोष पनपता जा रहा है राजीव गांधी वेलफेयर सोसायटी खैरथल के अध्यक्ष अमित शर्मा एवं वार्ड 18 के वार्ड वासियों ने मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक दीपचंद खेरिया को पत्र प्रेषित कर मातौर रोड बस स्टैंड पर बने नाले का रैंम्प फिर से बनवाने एवं नाले की चौड़ाई करवाने की मांग की है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता