भरतपुर ..शहर के सूरजपोल गेट के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक परिवार के लोगों ने हाथ में पत्थर लेकर अधिकारियों को मारने की कोशिश की,
अधिकारियों पर हमले की कोशिश
देश का दर्पण. राकेश कोठेनियां हलैना
भरतपुर ..शहर के सूरजपोल गेट के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक परिवार के लोगों ने हाथ में पत्थर लेकर अधिकारियों को मारने की कोशिश की, लेकिन, नगर निगम के साथ मौजूद मथुरा गेट थाने के जाब्ते की वजह से विवाद नहीं हुआ। जिसके बाद पूरे परिवार को पाबंद कर दिया गया। नगर निगम में तैनात प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि भजन लाल नाम के व्यक्ति का घर अरोड़ा हॉस्पिटल के सामने स्थित है। उसने वहीं पास में नगर निगम की जमीन पर एक अवैध रूप से दीवार बना रखी थी। जिसे आज हटाया गया है। इस दौरान परिवार के लोगों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन, उन्हें पाबंद कर दिया गया। नगर निगम का शहर में अतिक्रमण को लेकर अभियान जारी है। शहर में जहां भी अतिक्रमण होगा वहां नगर निगम उस जगह को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाएगा।
Comments
Post a Comment